यदि आपके पास है ₹50 का ये नोट आप भी चुटकियों में कमा सकते हैं लाखों रूपये, जानें पूरा प्रोसेस

हमारी किस्मत कभी भी पूरी तरह बदल सकती है. इसके लिए हमें आस पास चल रही चीजों के बारे में अपडेट रखना ज़रूरी है. आज के डिजिटल युग में ऐसे कई तरीके हैं जो हमें फर्श से अर्श में चुटकियों में पहुंचा सकते हैं. आज इस लेख में हम आपको एक ऐसे ही तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से हम कुछ क्षणों में लखपति बन सकते हैं.

इन्टरनेट के युग में पुराने सिक्कों और नोटों की नीलामी का प्रचलन ज़ोरों पर है. यदि आपके पास भी पुराने सिक्के और नोट रखे हें तो आप भी इनकी मदद से लाखों रूपये कमा सकते हैं. इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट हैं जो आपके सिक्के और नोटों को लाखों रूपये में खरीद रही हैं. इसके लिए आपकी करेंसी को उनकी शर्तों पर खरा उतरना ज़रूरी है.

आपने सोचा नहीं होगा आपकी तिजोरी में रखा 50 रूपये का नोट आपको लाखों रूपये कमा कर दे सकता है. आपकी पुरानी करेंसी को इक्कठा करने की आदत आपको आज मालामाल बना सकती है. इसके लिए आपको कहीं जाने की ज़रूरत भी नहीं है आप घर बैठें-बैठें पुरानी करेंसी की नीलामी कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास बस इंटरनेट का होना ज़रूरी है.

50 रूपये के नोट में होनी चाहिए ये खासियतें

यदि आपके पास है ₹50 का ये नोट आप भी चुटकियों में कमा सकते हैं लाखों रूपये
  • 50 रूपये का नोट वर्ष 1990 से 2000 के बीच छपा होना चाहिए.
  • नोट पर RBI के एक्स गवर्नर मनमोहन सिंह के हस्ताक्षर होने ज़रूरी हैं.
  • नोट पूरी तरह से सही होना चाहिए. एक छोटा सा भी कट आपके नोट की कीमत कम कर सकता है.
  • नोट पर पेन या पेन्सिल से कुछ भी नहीं लिखा नहीं होना चाहिए.
  • नोट के सीरियल नंबर पर 786 का होना सबसे ज़रूरी है.

इसे भी पढ़ें-यदि आपके पास है 5 रूपये का ये नोट आप भी मिनटों में कमा सकते हैं 10 लाख रुपये, जानें पूरा प्रोसेस

50 के नोट की क्या है कीमत

50 रूपये के नोट की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार में 3 लाख तक गयी है. बशर्ते उस नोट का सीरियल नंबर में 786 होना चाहिए. 1990 से 2000 के बीच छपा 50 रूपये का नोट जिस पर पूर्व पीएम रह चुके डॉ. मनमोहन सिंह के हस्ताक्षर हो, आपको 30 से 50 हज़ार रूपये तक दिला सकता है.

एक अनुमान के तौर पर यदि आपके पास 786 सीरियल नंबर के 4 नोट हुए तो आप मिनटों में 12 लाख रूपये कमा सकते हैं. साल 1990 से 2000 के बीच छपे 50 रूपये के 4 नोट आपको लखपति तो बना ही सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-बिना कुछ किये क्रेडिट कार्ड से चालाकी से कमायें हज़ारों रुपये 

कहाँ बेचें

50 रूपये का नोट
50 रूपये का नोट

नोट मिल जाने के बाद सबसे बड़ा चैलेंज नोट को बेचने का है. यदि आपको 50 रूपये का नोट मिल जाता है आप नोट को ebay, coinbazzar और Quikr पर बेच सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-अब चुटकियों में मिलेगा ऑनलाइन लोन, पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया पोर्टल

नोट बेचने की प्रक्रिया

  • नोट बेचने या नीलम करने के लिए सबसे पहले आपको https://www.ebay.com/ पर जाना होगा.
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको खुद को रजिस्टर करना होगा.
  • यहाँ आपको ‘सेलर’ के तौर पर रजिस्टर करना होगा.
  • फिर आप अपने नोट की साफ़ फोटो लें और फोटो को वेबसाइट पर अपलोड करें.
  • इसके बाद eBay आपके नोट के ऐड को उन लोगों के सामने दिखायेगा जो लोग पुराने नोट खरीदने के शौक़ीन हैं और प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं.
  • इसके बाद पुराने नोटों के खरीददार आपसे संपर्क करेंगे.
  • यहां आप नोट का मोल भाव कर सकते हैं.
  • यही प्रक्रिया आप अन्य वेबसाइट के लिए भी अपना सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-बुढापे का सहारा बनेगी अटल पेंशन योजना, 210 रूपए महीना जमा कर पाए 5000 रूपए महीना पेंशन