यदि आप भी दिन-रात मेहनत कर कर रहे हैं और उसके बावजूद भी आपकी कमाई में इजाफ़ा नहीं हो रहा है, तो ये लेख आपके के लिए वरदान साबित हो सकता है. इस लेख हम आपको ऐसा आईडिया बता रहे हैं जो आपको पलक झपकते ही लखपति बना सकता है. दरअसल पुराने सिक्कों के कलेक्शन का शौक आपके के लिए शानदार मौका लेकर आया है. जिसमें आप घर बैठें-बैठें बिना की काम के लखपति बन सकते हैं.
कई बार ऐसा देखा गया है कि लोग पुराने सिक्कों और नोटों को बड़ा संभालकर रखते हैं. लेकिन उन सिक्कों और नोटों की वर्तमान कीमत उन्हें नहीं मालूम होती है. उनके पुराने सिक्कों की कीमत वर्त्तमान में काफी ज्यादा हो गयी होती है. ऐसे में वो इसके बदले काफी पैसा कमा सकते हैं.
2 रूपए का सिक्का रखने वाले बन सकते हैं लखपति
जिन लोगों ने ओल्ड करेंसी को संभालकर रखा हुआ है वो लोग काफी कमाई बिना कुछ किये ही कर सकते हैं. 2 रुपये का पुराना सिक्का रखने वाले आज लखपति बन सकते हैं. दो रुपये का यह सिक्का साल 1994 का बना हुआ है. इस सिक्के के पीछे भारत का झंडा बना हुआ है. इस सिक्के को ऑनलाइन बेचा जा सकता है. इंटरनेट की दुनिया में कई ऐसी वेबसाइट हैं जो पुराने सिक्कों और नोटों को मोटी कीमतों में खरीद रही हैं. यदि आपके पास 2 रूपये के ऐसे 5 सिक्के होंगे तो आप घर बैठें-बैठें 10 लाख रूपये कमा सकते हैं.
2 रूपये के सिक्के की ख़ासियत
खासतौर पर 2 रुपये का ये सिक्का 1994 में जारी किया गया था, जिसके पीछे राष्ट्रीय ध्वज है. Quickr वेबसाइट पर 2 रुपये के इस स्पेशल कॉइन की कीमत 5 लाख रुपये तक तय की गई है. वहीं आजादी से पहले क्वीन विक्टोरिया के 1 रुपये के सिल्वर कॉइन की कीमत 2 लाख रुपए है. इसी तरह जॉर्ज वी किंग एम्परर 1918 के ब्रिटिश कॉइन की कीमत 9 लाख रुपये तक लगाई गई.
सिक्के को कहां बेचें
सबसे पहले खुद को Quickr.com पर रजिस्टर करें, और फिर लॉग इन करें। अपने सिक्कों के लिए एक लिस्ट तैयार करें। फिर उनकी तस्वीरें क्लिक करके वेबसाइट पर अप्लोड करें। जो भी सिक्के खरीदना चाहेगा वह आपको कॉन्टेक्ट करेगा। हाल ही, वेबसाइट पर दुर्लभ नंबर सीरीज-000786-और पूर्व आरबीआई गवर्नर डी सुब्बाराव के हस्ताक्षर वाला 100 रुपये का नोट 1,999 रुपये में बिका। सेलर के पास मोलभाव करने और अपने कलेक्शन पर ज्यादा से ज्यादा पैसे पाने का विकल्प रहता है।