बैंक खाते से पैसे कट जानें पर आवेदन पत्र, Application for deduction of money from bank account in Hindi,अकाउंट से पैसे कटने की एप्लीकेशन in hindi,atm से पैसे कटने की एप्लीकेशन in hindi
यदि आपके बैंक खाते से भी पैसे कट रहे हैं या कट गए हैं, तो इसके लिए आपको क्या करना चाहिए? ऐसे मे आपको बैंक को एप्लीकेशन लिख कर यह बताना होगा कि आपके बैंक खाते से पैसेकट रहे हैं।

बैंक खाते से पैसे कट जानें पर आवेदन पत्र(Application For Deduction Of Money From Bank Account In Hindi)
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
____ ( बैंक का नाम)
____ (शहर का नाम)
मेरा बचत खाता नंबर ____ (अकाउंट नंबर) आप की शाखा में कई ___ (महीने /वर्षों) से चल रहा है। अभी __ (जब मैसेज प्राप्त हुआ) दिन पहले मुझे एक मैसेज मिला जिसमें मेरे खाते से __ (जितने रुपए खाते से काटे गए है उसकी डिटेल्स) रुपए ____ (पैसे काटने का कारण) काटे गए हैं।
आप कृपया करके _____ (पैसे काटने का कारण) का समाधान करें और बैंक के नियमों के अनुसार अगर हो सके तो यह राशि मेरे खाते में वापिस जमा करवाएं।
आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद,
भवदीय,
___ (खाता धारक के हस्ताक्षर)
___ (खाता धारक का नाम
___ (खाता नंबर)
___ (मोबाइल नंबर)
Atm से पैसे कटने की एप्लीकेशन In Hindi hindi
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय – बैंक खाते से पैसे कट जाने के सम्बन्ध में।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ । मेरे खाते से हरेक महीने 200 रुपये काटे जा रहे । मुझे पता नहीं ऐसा क्यों हो रहा है ? कृपया आप पता लगाए कि ऐसा क्यों हो रहा है और उसे बंद करने की कृपया करे।
इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम – (अपना नाम लिखे )
A /C no. – (अकाउंट नंबर लिखे )
मो – (मोबाइल no )
दिनांक –
(Sign करें )
अकाउंट से पैसे कटने की एप्लीकेशन In Hindi
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय – बैंक खाते से पैसे कट जाने के सम्बन्ध में।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मै मुन्ना तिवारी आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ । मैने 3 दिन पूर्व (1.10.2019) को आपने खाते से 15000 रूपये, खाता संख्या(++++++) पे भेजे थे, लेकिन वो पैसे अभी तक उनके खाते में नही पहुंचे है ओर मेरे खाते से पैसे काटे जा चुके है।
अत: आपसे नम्र निवेदन है कि कृप्या कारण का पता लगाए और उन तक पैसे जल्दी पहुचाये । यह राशि उन तक पहुचाना अत्यंत आवश्यक है इसके लिए मै सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम – (अपना नाम लिखे )
A /C no. – (अकाउंट नंबर लिखे )
मो – (मोबाइल no)
दिनांक –
(Sign करें )
लेन-देन में विफल रहा है लेकिन पैसा खाते से काट लिया Application
यदि आप कोई भी पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल कर के डिजिटल लेनदेन करते हैं तो जायज है कभी न कभी आपको लेन-देन में विफल रहा है लेकिन पैसा खाते से काट लिया जैसी स्थिति से गुजरना पड़ा होगा. इस स्थिति में पैसा वापस पाने या बैंक को इसकी जानकरी देने के लिए आपको एप्लीकेशन लिखनी होगी जोकि इस प्रकार है.
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय – लेन-देन में विफल रहा है लेकिन पैसा खाते से काट लिया के सम्बन्ध में।
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं गूगल पे के माध्यम से (इस तारीख को) बिजली का बिल भरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बार-बार कोशिश के बाद भी लेने-देन विफल हो रहा था और इस समस्या से बावजूद भी मेरे खाते से पैसे काट लिए गये. समस्या यह आ रही कि न ही बिजली का बिल भरा है और न ही मेरे खाते में पैसे बचें हैं. लेनदेन विफल होने के बाद भी मेरे खाते से पैसे कट गये हैं.
अतः आपसे निवेदन हैं कि आप मुझे लेने देन की जानकारी दें साथ ही काटे गये पैसे भी वापस करें.
आपका विश्वासी
नाम – (अपना नाम लिखे )
A /C no. – (अकाउंट नंबर लिखे )
मो – (मोबाइल no)
दिनांक –
(Sign करें )
खाते से पैसा कट जाने से सम्बंधित सवाल
क्या होगा अगर पैसा डेबिट हो गया लेकिन लेनदेन विफल हो गया?
यदि लेनदेन विफल हो जाता है और पैसे कट जाते हैं तो ऐसी स्थिति में बैंक को जुर्माना देना पड़ सकता है. यदि पैसे खुद ब खुद आपके खाते में नहीं आते हैं. आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं साथ ही बैंक में एप्लीकेशन की मदद से पैसा वापस भी प्राप्त कर सकते हैं.
अकाउंट से पैसा कट जाने पर क्या करें?
यदि आपके खाते से पैसा कट गया तो आप इसकी शिकायत अपने बैंक से कर सकते हैं.आप एप्लीकेशन बैंक में जमा कर के पैसा वापस मांगने की रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं.शिकायत आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से कर सकते हैं.
निष्कर्ष
इस लेख में Application For Deduction Of Money From Bank Account In Hindi के सैंपल दिए गये हैं. आपके साथ भी यदि पैसे कटने जैसी स्थिति हुई है तो आप इन एप्लीकेशन की मदद से बैंक से पैसा वापस प्राप्त कर सकते हैं.
Mere khate se rupay Kat rahe hai