Application for kyc in hindi, Application For KYC Update In Bank In Hindi, KYC अपडेट करने के लिए एप्लीकेशन
अगर आप भी अपने बैंक में केवाईसी करवाना चाहते हैं और यह सोच रहे हैं कि बैंक में केवाईसी कैसे करें KYC करवाने का आवेदन पत्र कैसे लिखें बैंक में केवाईसी अपडेट एप्लीकेशन कैसे लिखें।
तो इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको बताएंगे कि बैंक में केवाईसी अपडेट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिख सकते हैं ।इस तरीके के द्वारा अगर आपका बैंक में चाहे कोई भी बैंक हो इस एप्लीकेशन फॉर्मेट के द्वारा अपने बैंक में kyc करवा सकते हैं।
Applications For KYC Update In Bank In Hindi
केवाईसी अपडेट करवाने के लिए एप्लीकेशन(Applications For KYC Update In Bank In Hindi)
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम, पता)
शाखा – रायपुर
विषय – केवाईसी करवाने के लिए आवेदन पत्र l
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ……..(अपना नाम लिखें) मैं आपके बैंक का खाता धारक हूं मेरा खाता क्रमांक ……….है मेरे खाते में मुझे केवाईसी करवाने की जरूरत है जिसके लिए मैंने अपने जरूरी दस्तावेज इस आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दिया है l अतः आपसे सादर निवेदन है कि मेरे इस खाते में केवाईसी को जल्द से जल्द करने की महान कृपा करेंगे
हस्ताक्षर
आवेदक
नाम
खाता नंबर
मोबाइल नंबर
दिनांक
केवाईसी अपडेट करवाने के लिए एप्लीकेशन(Application for kyc in hindi)
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम, पता)
विषय – (केवाईसी करवाने के लिए आवेदन पत्र l
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) एक खाताधारी हूँ। । मेरा बचत खाता आपकी शाखा में है। मेरा खाता संख्या ____ (अकाउंट नंबर) है। मैं अपने इस खाते की केवाईसी अपडेट करवाना चाहता हूं। पत्र के साथ मैंने अपना ____ (आई डी और एड्रेस प्रूफ – आधार/ पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस /इलेक्शन आईडी) संग्लन कर रहा हूँ जिस पते पर में रहता हूँ।
आपसे अनुरोध है कि मेरे खाते में केवाईसी अपडेट कर दी जाए।
आपकी अति कृपा होगी। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम – (अपना नाम लिखे )
बंद खाता संख्या :-
मोबाइल नंबर :-
हस्ताक्षर :-
केवाईसी अपडेट करवाने के लिए एप्लीकेशन(Application for kyc in hindi)
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
आईसीआईसीआई बैंक
एमजी रोड, दिल्ली
विषय :– केवाईसी अपडेट करवाने के लिए एप्लीकेशन।
महोदय,
,सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मुझे ICICI Mutual फण्ड में निवेश करना है जिसके लिए मुझे KYC करने की जरूरत है।
जिसके लिए जरूरी जस्तावेज मैंने इस आवेदन के साथ जमा कर दिए हैं।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे KYC को जल्द से जल्द कर दें। इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
आपका विश्वासी।
नाम – (अपना नाम लिखे )
अकाउंट नंबर –
मो – (मोबाइल no )
दिनांक – ( )
(Sign करें )