ये शेयर 2023 में आपका पैसा कर देंगे डबल, ये रही लिस्ट|Best Shares To Double Your Money In 2023

हर कोई जल्द से जल्द अपने निवेश पर अधिक रिटर्न प्राप्त करना चाहता है. इसके लिए वह गूगल पर best shares to double your money in 2023 सर्च करता है. सर्च करने बावजूद भी निवेश करने वाले व्यक्ति को सही जानकारी नहीं मिलती है. हम उन्ही लोगों के लिए best shares to double your money in 2023 list लेकर आये हैं. यह लिस्ट शेयर बाजार में रिसर्च कंपनियों की मदद से तैयार की गयी है. यह कंपनियां साल की शुरुआत में शेयरों में निवेश के लिए सलाह देती हैं. इस बार भी जेएम फाइनेंशियल और शेयरखान ने कई शेयरों में निवेश की सलाह दी है.अगर आप शेयर बाजार में निवेश की इच्छा रखते हैं तो इन शेयर पर नजर डाली जा सकती है.

इन पेनी स्टॉक के जरिए 1 महीने में ही निवेशकों को हुआ भारी मुनाफा, मिला 144% तक का रिटर्न

शेयरखान की पसंद का शेयर

Best Shares To Double Your Money In 2023
Best Shares To Double Your Money In 2023

वंडरला हॉलिडे लिमिटेड शेयरखान की पसंद का पहला शेयर है. यह शेयर इस वक्त करीब 330 रुपये के करीब है. इस शेयर का 52 हफ्तों में न्यूनतम का स्तर 198.00 रुपये रहा है. इस शेयर का उच्चतम स्तर 455.90 रुपये रहा है. साल 2023 में यह शेयर करीब 425 रुपये के स्तर तक जा सकता है. इस शेयर में अगर वर्तमान स्तर पर निवेश किया जाए तो अच्छा लाभ कमाया जा सकता है.यह प्राइस टारगेट रिसर्च और ब्रोकरेज कंपनी शेयरखान ने इस शेयर के लिए जारी किया है.

जेएम फाइनेंशियल की पसंद के शेयर

एसआरएफ लिमिटेड जेएम फाइनेंशियल की पसंद का पहला शेयर है. इस वक्त इस शेयर की कीमत 2338 रुपये के आसपास है.इस शेयर का 52 हफ्तों में न्यूनतम 2,002.20 रुपये रहा है और उच्चतम 2,865.00 रुपये रहा है. इस शेयर के 3000 रूपये के स्तर को छूने की उम्मीद है.

पूनावाला फिनकॉर्प का शेयर जेएम फाइनेंशियल की दूसरी पसंद है. इस वक्त करीब 280 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.इस शेयर ने 52 हफ्तों में अपना न्यूनतम का स्तर 192.80 रुपये का बनाया है तो उच्चतम का स्तर 343.80 रुपये का बनाया है.यह आगामी एक साल में करीब 445 रुपये का स्तर दिखा सकता है.

गो फैशन (इंडिया) लिमिटेड भी जेएम फाइनेंशियल की लिस्ट ने शामिल है. आज कल इस शेयर की कीमत 1157 रुपये के आसपास है.इस शेयर का 52 हफ्तों में न्यूनतम 847.3 रुपये रहा है और उच्चतम 1453.00 रुपये रहा है. इस शेयर के 1410 रूपये के स्तर को छूने की उम्मीद है.

बंधन बैंक का शेयर भी जेएम फाइनेंशियल की लिस्ट में है. शेयर की कीमत 237 रूपये के आसपास है. शेयर ने 52 हफ्तों में न्यूनतम का स्तर 209.55 रुपये रहा है तो उच्चतम का स्तर 349.55 रुपये रहा है. यह शेयर करीब 325 रुपये का स्तर जा सकता है.

पीबी फिनटेकभी जेएम फाइनेंशियल की लिस्ट में है.इस वक्त करीब 474 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। वहीं इस शेयर ने 52 हफ्तों में अपना न्यूनतम का स्तर 356.20 रुपये का बनाया है तो उच्चतम का स्तर 1052.95 रुपये का बनाया है.यह एक साल में करीब 910 रुपये का स्तर तक जा सकता है.

Note: यहां पर निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। यह प्रकार की खबर है जिसे प्राइस टरगेट रिसर्च कंपनियों ने जारी किया है. निवेश से पहले सलाहकार की राय ज़रूर लें. यदि आप हमसे सलाह लेना चाहते हैं तो हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें.

Leave a Comment