2022 में मालामाल करने वाले 5 पेनी स्टॉक,  6 महीने पहले इन स्टॉक्स में लगाये होते 1 लाख तो बन जाते 27 लाख रुपए|Penny Stock list 2022 in Hindi

Penny Stock list 2022 in Hindi, पैनी स्टॉक 2022 की लिस्ट

पेनी स्टॉक पर ज्यादा रिटर्न तो मिलता है साथ ही रिस्क भी ज्यादा होता है. यह एक नई दुकान के खुलने जैसा है. जिसके चलने के चांस भी कई ज्यादा और बंद होने के चांस भी कई ज्यादा हैं. यदि आपने उस दुकान के ओपन होते हुए उसमें पैसा लगा दिया और कुछ वक़्त बाद दुकान चल गयी तो आपकी चांदी-चांदी हो जाएगी वहीं दुकान न चलने पर आपको भारी नुकसान भी झेलना पड़ सकता है.

Penny Stock छोटी कंपनियों के स्टॉक्स को कहते हैं. Penny Stocks की कीमत बहुत कम होती है. हमारे देश में 10 रुपए से कम कीमत वाले स्टॉक्स को Penny Stock कहा जाता है. Penny Stock के बाज़ार में खरीदार बहुत कम होते हैं यानी इनकी लिक्वीडिटी कम होती है. ये स्टॉक ज्यादा रिटर्न देने के लिए भी जाने जाते हैं. जैसे कैसर कॉर्पोरेशन के स्टॉक में इस साल लगभग 2700% का रिटर्न दिया है.यानी, अगर आप 6 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश करते तो ये 27 लाख रुपए बन जाते। तो चलिए जानते हैं Penny Stocks In Hindi 2022 के बारे में विस्तार से..

ये भी पढ़ें-मात्र 35 पैसे में मिलता है 10 लाख का बीमा कवर और वो भी ज़ीरो प्रीमियम पर, जानिए कैसे ?

2022 में मालामाल करने वाले 5 पेनी स्टॉक (5 Best Penny Stocks 2022 in Hindi )


Penny Stock list 2022 in Hindi

Penny Stock list 2022 in Hindi

कैसर कॉर्पोरेशन

कैसर कॉर्पोरेशन के Penny Stocks स्टॉक में इस साल लगभग 2700% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. 31 दिसंबर 2021 को कैसर एक शेयर की कीमत 2.79 रुपए थी, जो आज बढ़कर 77.80 रुपए हो गई है. 6 महीने पहले शेयर खरीदने वालों को भारी मुनाफा मिला है.

ये भी पढ़ें-बिना कुछ किये क्रेडिट कार्ड से चालाकी से कमायें हज़ारों रुपये

गैलोप एंटरप्राइजेज

गैलोप एंटरप्राइजेज शेयर का प्राइस 4.56 रुपए से बढ़कर 107.30 रुपए पर पहुंच गया है. इसे 100 के आंकड़ें को पार करने में मात्र 6 महीने लागे. इस कंपनी के शेयर प्राइस में 2300% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें-क्रेडिट कार्ड की लिमिट से ज्यादा की शॉपिंग करने का धांसू तरीका

हेमांग रिसोर्सेज

हेमांग रिसोर्सेज के एक शेयर की कीमत 31 दिसंबर 2021 को 3.09 रुपए थी, आज बढ़कर 48.90 रुपए पहुंच गई है. इसके स्टॉक प्राइस में लगभग 1400% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. 6 महीने से कम समय में इसने इन्वेस्टर्स को भारी मुनाफा दिया है.

ये भी पढ़ें-यदि आप हैं क्रेडिट कार्ड यूजर, तो चुटकियों में मिलेगा लोन

एलायंस इंटीग्रेटेड मेटालिक

इसके एक शेयर का प्राइस 31 दिसंबर 2021 को 2.71 रुपए था, जो आज बढ़कर 25.50 रुपए पर पहुंच गया है. पिछले 6 महीने में इसके शेयर में तकरीबन 800% की बढ़ोतरी दर्ज की है.

ये भी पढ़ें-लोन के लिए नहीं करनी पड़ेगी मस्कत, एक मिस कॉल पर मिलेगा 14 लाख का लोन

मिड इंडिया इंडस्ट्रीज

पिछले 6 महीने में मिड इंडिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर 3.53 रुपए था जो बढ़कर 22.35 रुपए तक पहुंच चुका है. शेयर के प्राइस में लगभग 500% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें-यदि आपके पास है 5 रूपये का ये नोट आप भी मिनटों में कमा सकते हैं 10 लाख रुपये, जानें पूरा प्रोसेस

Leave a Comment