Apple के भारतीय ग्राहकों  के लिए बुरी ख़बर

इंडियन बैंक्स के कार्ड से पेमेंट पर लगाई रोक

 जानें वजह  

अमेरिकी टेक दिग्गज ने अपने प्लेटफार्म पर भारतीय बैंक्स से क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड स्वीकार करना बंद कर दिया है

 अब Apple के भारतीय ग्राहक एपल की सेवाओं और सब्सक्रिप्शन के लिए भारतीय बैंक के डेबिट और क्रेडिट दोनों कार्ड्स से ही पेमेंट नहीं कर पायेंगे

 अब एपल उपयोगकर्ता एपल के एप स्टोर या iCoude+ पर सब्सक्रिप्शन और एपल म्यूजिक पर कंटेंट खरीदने के लिए भारतीय डेबिट और क्रेडिट से पेमेंट नहीं कर पायेंगे

इसके पीछे की वजह

Apple के पेमेंट आप्शन से भारतीय कार्ड को हटायें जाने की वजह RBI द्वारा नियमों में किये गये बदलाव हैं

Fill in some text

इसके पीछे की वजह

पिछले साल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ऑटो डेबिट को लेकर नया नियम लागू किया था

इसके पीछे की वजह

इस नियम के चलते एपल का रिकरिंग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का बिजनेस प्रभावित हुआ है

Title 1

एपल के सपोर्ट पेज पर सिर्फ तीन पेमेंट आप्शन

Title 1

एपल के सपोर्ट पेज पर भारतीयों के लिए एक्टिव पेमेंट मेथड में सिर्फ तीन विकल्प रह गये हैं