अमेरिका की
क्रिप्टो फर्मों
पर बड़ी कार्यवाही, दिया
झूठे दावे
बंद करने का
ऑर्डर
अमेरिकी रेगुलेटर्स
ने कई बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों पर
बड़ी कार्यवाही
की है
ये
क्रिप्टो एक्सचेंज
निवेशों के फंड पर
सरकारी बीमा
का
झूठा दावा
कर रहे थे
बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज में शुमार
FTX
को अमेरिकी रेगुलेटर ने
झूठे दावे
बंद करने का
आर्डर दिया
है
FTX
बीमा से जुड़ें झूठे और भ्रामक
दावे फैला
रहा था.
FTX के
अमेरिकी बिजनेस के हेड
ने पिछले महीने
एक ट्वीट
किया था जिसमें उसने दावा किया था कि
“एक्सचेंज के पास
फंड
और उसके जरिए खरीदे गए स्टॉक्स के लिए
FDIC से इंश्योरेंस
ली गई है”
रेगुलेटर्स द्वारा कार्यवाही करने के बाद FTX ने
अमेरिकी बिजनेस हेड
ने
माफ़ी मांगी
है
रेगुलेटर्स
ने इससे पहले क्रिप्टो फर्म
Voyager Digita
l को भी इसी तरह का ऑर्डर दिया है
पूरा पढ़ें