एक फ़ोन कॉल और डीमैट अकाउंट से  आपके शेयर गायब  

तेजी से लोकप्रिय हो रहे शेयर बाजार में डकैतों के निशाने पर है  आपका डीमैट अकाउंट

जहां  बिना किसी खून-खराबा और हथियार का इस्तेमाल किए ये लूटेरे आपकी जीवन भर की कमाई साफ कर देते हैं

और टेक्नॉलॉजी के जमाने में सिर्फ एक बटन दबाकर आपके डीमैट खाते को हैक कर लेते हैं 

और पलक झपकते ही आपके पोर्टफोलियो के सारे शेयर बेचकर  

उसकी जगह आपके खाते को पेनी स्टॉक, छोटे शेयर या इलिक्विड स्टॉक से भर देते हैं 

डीमैट में सेंधमारी तरीका- 1

ब्रोकर के नाम से हैकर का फोन आएगा 

Anycaller जैसे वेब आधारित कॉलिंग ऐप से हैकर फोन करते हैं. – आपको लगेगा कि आपके ब्रोकर का फोन है

हकीकत में वह फोन ब्रोकर का नहीं, बल्कि हैकर का होगा. आपसे पर्सनल डिटेल की वेरिफिकेशन के नाम पर जानकारी मांगी जाएगी

डिटेल में चेंज के लिए OTP शेयर करने को कहा जाएगा. – OTP शेयर करते ही आपके खाते पर हैकर का नियंत्रण हो जाएगा

बचने का तरीका जानने क्लिक करें