आटा, गेहूं और दाल की खुली
बिक्री पर नहीं लगेगा जीएसट,
चेक कर लें पूरी लिस्ट
और पढ़ें
सरकार ने साफ किया है कि
दाल, गेहूं और आटा की खुली बिक्री पर कोई
जीएसटी (GST) नहीं लगेगा
प्रीपैकेज्ड अनाज, दाल, आटा, छाछ और दही पनीर
पर हाल में पांच फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला किया गया था
क्या-क्या महंगा हुआ?
प्री-पैकेज्ड,, लेबल युक्त दही, लस्सी और पनीर
पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा.
टेट्रा पैक और बैंक
की तरफ से चेक जारी करने पर
18 प्रतिशत
Learn more
एटलस समेत नक्शे तथा चार्ट
पर
12 प्रतिशत जीएसटी
लगेगा
5,000 रुपये से अधिक किराये
वाले अस्पताल के कमरों पर भी जीएसटी देना होगा
सौर वॉटर हीटर पर अब 12 प्रतिशत
जीएसटी लगेगा जबकि पहले पांच प्रतिशत कर लगता था
और पढ़ें