LIC ने ग्राहकों को दी बड़ी सौगात
By: Kreditkar Team
LIC के पॉलिसीधारकों के लिए अच्छी खबर है,
क्योंकि उन्हें कई सेवाएं अब WhatsApp पर ही मिल जाएंगी
लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने इसकी इसकी शुरुआत कर दी है
Whatsapp पर मिलेंगी ये सेवाएं
WhatsApp पर पॉलिसीधारकों को किस तरह की सुविधाएं मिलेंगी इसकी एक पूरी लिस्ट भी LIC ने जारी की है
लोन की योग्यता पता कर पाएंगे, लोन रीपेमेंट की जानकारी, लोन इंटरेस्ट बकाया, प्रीमियम पेड सर्टिफिकेट शामिल है
ऐसी कुल 11 सर्विसेज हैं जो LIC ने पेश की है. पॉलिसीधारक को जो भी सर्विस चाहिए उसे सिर्फ उसका नंबर लिखना है
ऐसे एक्टिवेट करें LIC WhatsApp सर्विस
पॉलिसीधारक जिन्होंने अपनी पॉलिसीज को LIC पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया है वो घर बैठे WhatsApp की लिस्टेड सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे
इसके लिए उन्हें सिर्फ अपने रजिस्टर्डर मोबाइल नंबर से 8976862090 पर 'Hi' लिखकर भेजना होगा
पूरा पढ़ने के वेबसाइट पर जायें
यहां क्लिक करें
ऐसी जानकारी के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
क्लिक करें