स्लाइस VS यूएनआई: जानें कौन सा है बेहतर और मिलेगा सबसे ज़्यादा कैश बैक 

स्लाइस और यूएनआई कार्ड क्रेडिट कार्ड बाजार में लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं

ये नए पे-लेटर कार्ड कम वक्त में लोगों की जेब में जगह बनाने में सफल हुए हैं  

इन कार्ड्स को क्रेडिट स्कोर न होने पर भी बनाया जा सकता है 

स्लाइस और यूएनआई दोनों पारंपरिक क्रेडिट कार्ड नहीं हैं 

ये दोनों ‘Buy Now and Pay Later ‘ कार्ड हैं जो

एक फाइनेंसिंग पार्टनर से लोन अकाउंट क्रेडिट लाइन पर काम करते हैं 

इस पोस्ट में, हम स्लाइस और यूएनआई कार्ड की तुलना करेंगे  और इनके बारे में विस्तार से बतायंगे 

जिसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि कौन सा क्रेडिट कार्ड आपको बनाना चाहिए 

पूरी जानकारी हासिल करने के लिए नीचे क्लिक करें