केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा बोले, काठगोदाम नैनीताल टू लेन, कैची बायपास सहित इन प्रोजेक्ट में होगा काम

Union Minister of State Ajay Tamta said, work will be done in these projects including Kathgodam, Nainital two lane, Kaichi bypass.

केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने इन 100 दिनों में 15 लाख करोड़ के डेवलपमेंट के कार्य किए हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने बताया कि सड़क परिवहन विभाग में भी हजार करोड़ रुपए विकास कार्य हो रहे हैं उत्तराखंड में सामरिक दृष्टि से कई राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण और बाईपास के साथ ही टनल बाईपास बनाए जाने की बात भी कहीं।

इसके अलावा नैनीताल में कैंची धाम में टनल बाईपास और एलिवेटेड बाईपास बनाने के साथ ही काठगोदाम नैनीताल राजमार्ग को 2 लाइन किए जाने के भविष्य में प्रस्ताव लाए जाने का भी दावा किया। अजय टम्टा ने बताया कि पिछले दिनों बरसात में काफी राष्ट्रीय राजमार्ग और राजमार्ग बाधित हुए हैं जिनको दिन-रात खोले जाने का काम किया जा रहा है। उन्हें हल्द्वानी के गौला पुल को भी जल्द रिस्टोर कर पब्लिक के लिए खोलने की बात कही है।