जानिए पोस्ट ऑफिस की घांसू स्कीम के बारे में, जिसमें करना होगा एक बार निवेश और हर महीने मिलेगी मोटी धनराशि

पोस्ट ऑफिस में बहुत सी सेविंग स्कीम (saving scheme) चला करती है, जिसमें बहुत से लोग निवेश करते हैं और अच्छा खासा प्रॉफिट भी कमाते हैं। पोस्ट ऑफिस में निवेश करना इसलिए ज्यादा सही मानते हैं क्योंकि ये निवेश का सबसे सुरक्षित तरीका है। अगर आप भी निवेश का प्लान बना रहे हैं और चाहते हैं आपको बेहतर रिटर्न मिले, तो आपको हम बताएंगे पोस्ट ऑफिस की ऐसी स्कीम के बारे में, जहां केवल एक बार निवेश करना होगा और आपको हर महीने पैसा मिलेगा।

अगर आपका अकाउंट है इन बैंकों में,पड़ सकते हैं आप मुसीबत में

ये है स्कीम की डिटेल्स

Know about the Ghansu scheme of the post office, in which you will have to invest once and you will get a big amount every month

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम है मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme), जो कि एक स्मॉल सेविंग स्कीम है, जहां पर निवेश करने पर आपको सालाना या मंथली पैसा मिलेगा एक इनकम के रूप में। आप इसे एक तरह की पेंशन स्कीम के रूप में समझ सकते हैं। इसमें आपको एकमुश्त धनराशि जमा करनी होगी जिसके बाद आपको हर महीने इनकम की तरह पैसा मिलेगा। इस स्कीम की समय सीमा 5 वर्ष है, लेकिन अगर आप चाहें तो इसे पांच 5 वर्ष के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं।

इन स्टेप्स को फॉलो कर चुटकियों में बंद कराये एसबीआई क्रेडिट कार्ड

कितना मिलता है ब्याज?

मंथली इनकम स्कीम के अंतर्गत पोस्ट ऑफिस में 6.6 फ़ीसदी का सालाना ब्याज मिलता है। यह स्कीम 5 वर्ष में मैच्योर हो जाती है, जिसके बाद गारंटीड इनकम होती है।

मान लीजिए अगर आपने इस स्कीम में 4.5 लाख रूपए  का निवेश किया, 5 वर्ष बाद ये स्कीम मैच्योर हो जाएगी और इसके बाद सालाना ₹29700 की धनराशि आपको मिलेगी और अगर यही धनराशि आपको मंथली लेनी हो तो आपकी हर महीने की कमाई 2475 रुपए की होगी।

आप इस स्कीम के तहत जॉइंट अकाउंट भी खुला सकते हैं इसके लिए आपको दुगना निवेश करना होगा जिसके बाद जब स्कीम मैच्योर हो जाएगी, उसके बाद आपको सालाना दुगनी धनराशि प्राप्त होगी।

बैंक दे रहे हैं पर्सनल लोन वो भी केवल 1% की ब्याज दर पर, बस खुलवाना होगा ये एकाउंट

स्कीम में है कुछ नियम और शर्तें

मंथली इनकम स्कीम में कुछ नियम और शर्तें भी है जैसे कि आप खाता खुलवाने की 1 वर्ष के अंतर्गत कोई भी पैसा नहीं निकाल सकते। आप 3 से 5 वर्ष के बीच में कोई धनराशि निकालते हैं तो मूलधन से 1% की कटौती की जाएगी।  इसीलिए ये बेहतर रहेगा कि मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद ही धन की निकासी की जाए।

अब सीनियर सिटीजन की होने जा रही है बल्ले-बल्ले, ये स्मॉल बैंक दे रहे हैं FD पर 8.15% तक का ब्याज

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment