बिना पासबुक के अकाउंट नंबर कैसे पता करें,Bina Passbook Ke Account Number Kaise Pata Kare का जवाब आपको इस लेख में दिया जायेगा. हम सभी कभी न कभी ऐसी परिस्थितियों से गुजरते है जब हमें अपना बैंक खाता संख्या की ज़रूरत होती है. लेकिन इस दौरान हमें न तो पासबुक मिल रही होती है और न हम ऐप या नहीं किसी तरीके से अपना अकाउंट नंबर पता कर पाने में सफल होते हैं.
इस लेख में हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपना अकाउंट नंबर कभी भी और कहीं भी पता कर पायेंगे. इस तरीके से अकाउंट नंबर जाने के लिए आपके पास स्मार्ट फोन और इंटरनेट का होना सबसे ज्यादा ज़रूरी है. आप इन दोनों की मदद से सिर्फ 6 स्टेप्स में बिना पासबुक के अकाउंट नंबर पता कर लेंगे.
तो चलिए ज्यादा न लिख के अब प्रैक्टिकल की तरफ बढ़ते हैं और आपको बिना पासबुक के अकाउंट नंबर जानने का मजेदार और आसान तरीका बताते हैं. ध्यान रहे आपको लेख के हर एक स्टेप को अच्छे से पढ़ना है और उसके बाद अप्लाई करना है.
बिना पासबुक के अकाउंट नंबर कैसे पता करें(Bina Passbook Ke Account Number Kaise Pata Kare)
यहां आपको हम सिलसिलेवार तरीके से पासबुक के बिना अकाउंट नंबर जानना सिखा रहे हैं. हम आपको स्क्रीनशॉट भी दिखायेंगे ताकि आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
#1-प्लेस्टोर से इस एप को डाउनलोड करें
हम आपको यहां किसी खास ऐप को डाउनलोड करने को नहीं बोलने वाले. हम से अधिकतर लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं. इस ऐप का नाम है ‘पेटीएम’..जी हाँ अब आप सोच रहे होंगे की पेटीएम की मदद से कैसे बिना पासबुक के अकाउंट नंबर जाना जा सकता है. थोड़ा धर्य रखें हम इसी की जानकारी देने के लिए लेख लिख रहे हैं.
यदि आप पेटीएम ऐप को पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप इस स्टेप को इग्नोर कर सकते हैं. यदि आपके फ़ोन में यह ऐप नहीं है तो आप प्लेस्टोर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.
#2-मोबाइल नंबर को OTP से वेरीफाई करें
जैसा की हम पहले ही बता चुके हैं कि पहला और दूसरा स्टेप उन लोगों के ज़रूरी है जो पहले से पेटीएम ऐप का उपयोग नहीं कर रहे हैं. यदि आप पहले से ही इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इस स्टेप को इग्नोर करना होगा . जैसे ही आप ऐप को डाउनलोड और इंस्टाल कर लेंगे आपको मोबाइल नंबर वेरीफाई करने को कहा जायेगा. इसके लिए आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा. ध्यान रहे आपको उसी नंबर से ऐप में लॉग इन करना है जिस नंबर को आपने बैंक में रजिस्टर कराया है.
यदि आपको मोबाइल नंबर रजिस्टर करने में दिक्कत आ रही है तो आप हमारे बैंक में मोबाइल कैसे रजिस्टर करे लेख को पढ़ सकते हैं. हम इस लेख में बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कराने के 3 नायब तरीके बताएं हैं. इस तरीकों की मदद से आप 5 मिनट से भी कम वक़्त में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कर सकते हैं.
#3-Balance & History पर क्लिक करें
जैसे ही आप नंबर वेरीफाई कर लेंगे. आप ऐप के होम पेज में पहुँच जायेंगे. यहाँ आपको कई विकल्प दिखाई देंगे. लेकिन आपको सिर्फ एक आप्शन पर क्लिक करना है. ये आप्शन है Balance & History का. ये विकल्प आपको स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है. आपको उसी पर क्लिक करें.
#4-बैंक के नाम पर क्लिक करें
ऊपर के स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपके सामने दूसरा पेज खुल जायेगा. यहाँ आपका नंबर जिस भी बैंक में रजिस्टर्ड होगा वो सभी बैंक दिख जायेगे. आपको जिस भी बैंक का अकाउंट नंबर जानना है उसके ऊपर क्लिक करना है. ध्यान रहे (<) ब्रकेट के अन्दर के एरो पर क्लिक नहीं करना है.
#5-बैंक अकाउंट डिटेल्स पर क्लिक करें
जैसे ही आप बैंक के नाम पर क्लिक करेंगे फिर से एक नया पेज खुल जायेगा. जिसमें आपको बैंक अकाउंट डिटेल्स पर क्लिक करना है. फिर आपको अकाउंट डिटेल्स शेयर करने और कॉपी करने के विकल्प आयेगा. आप चाहे डिटेल्स को कॉपी करें या शेयर आपको आपका अकाउंट नंबर मिल जायेगा.
बिना पासबुक के अकाउंट नंबर जाने से जुड़े सवाल
बिना पासबुक के मैं अपना अकाउंट नंबर कैसे ढूंढूं?
आप पेटीएम की मदद बिना पासबुक की मदद से अकाउंट नंबर ढूंढ सकते हैं. आपको सिर्फ 5 स्टेप्स में अकाउंट नंबर में मिल जायेगा जिसकी प्रोसस लेख में दी गयी है.
निष्कर्ष
इस लेख में हमने 5 आसान स्टेप्स में बिना पासबुक के अकाउंट नंबर जानने के तरीका बताया है. बिना पासबुक के अकाउंट नंबर कैसे पता करें,Bina Passbook Ke Account Number Kaise Pata Kare या ढूढ़े का जवाब कैसा लगा कमेंट कर के ज़रूर बताएं. यदि लेख अच्छा लगा हो तो लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
ऐसी और जानकारी पर गूगल पर Kreditkar कर ज़रूर सर्च करें.