
सीएम पुष्कर सिंह धामी आज पिथौरागढ़ दौरे पर है। सीएम पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को फ्लाईबिग कंपनी के 19 सीटर विमान से पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पर विमान के पहुंचने पर वाटर कैनन से सैल्यूट किया गया। इसके लिए मौके पर फायर ब्रिगेड के दो वाहन वहां मौजूद रहे।
इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने नैनी सैनी एयरपोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर देहरादून के लिए प्रस्तावित नियमित विमान सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऑनलाइन जुड़कर संबोधन किया। कार्यक्रम में संसद अजय टम्टा भी उपस्थित रहे।