पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री को नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने बताया कि आगामी 21 अक्टूबर को प्रातः 7:45 पर लालकुआं से मुंबई के लिए शुरू होने वाली नई ट्रेन सेवा को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
सांसद श्री भट्ट ने बताया कि कुमाऊं वासियों के लिए नई ट्रेन की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद व केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के प्रयास के बाद कुमाऊं मंडल से मुंबई के लिए एक और नई ट्रेन सेवा संचालित हो रही है जिसका शुभारंभ 21 अक्टूबर को सुबह 7:45 पर लालकुआं रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। श्री भट्ट ने बताया कि उनकी दूरभाष पर केंद्रीय रेल मंत्री जी व मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से बातचीत हुई है जिस पर आगामी 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री लालकुआं पहुंचकर मुंबई के लिए संचालित होने वाली नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन से न सिर्फ बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में पर्यटक आएगा बल्कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को लंबी दूरी की ट्रेन मिलेगी और मुंबई में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडियो को भी फायदा मिलेगा।