गूगल पे से नेपाल पैसे कैसे भेजें,Google Pay Se Nepal Paise Kaise Bheje: आज के डिजिटल युग में एक देश से दूसरे देश में पैसे भेजना कभी आसान हो गया. आप ऐप की मदद से एक देश से दूसरे देश में पैसे भेज सकते हैं. पैसे भेजने के लिए आपके पास स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्शन का होना ज़रूरी है.
इस लेख में हम आपको स्टेप बाय स्टेप इंडिया से नेपाल ऑनलाइन पैसे भेजना सिखायेंगे. यदि आप सिर्फ 5 मिनट के भीतर ही भारत से नेपाल पैसे भेजना चाहते हैं तो आपको हमारे लेख को पूरा पढ़ना होगा साथ ही आपको लेख में बताएं गये एक एक स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करना होगा. यदि आप एक भी स्टेप को स्किप करते हैं तो आपको पैसे भेजने में दिक्कत हो सकती है साथ ही आपके पैसे फंसने के चांस भी होंगे.
गूगल पे से पैसे भेजेना केवल नेपाल ही नहीं बल्कि अमेरिका और सिंगापुर जैसे देशों में भी संभव है. गूगल पे इंस्टेंट मनी ट्रांसफर एप है जिसकी मदद से रियल टाइम में पैसा भेजना संभव है. यह ऐप बनाई तो गूगल ने लेकिन यह ऐप काम भारत के UPI सिस्टम पर करती है.
गूगल पे से नेपाल पैसे कैसे भेजें(Google Pay Se Nepal Paise Kaise Bheje)
गूगल पे से नेपाल पैसे भेजने की जानकारी को सिलसिलेवार तरीके से आपको दे रहे हैं. गूगल पे से नेपाल पैसे भेजने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें.
#1-डीसेवा ऐप को डाउनलोड करें
सबसे पहले आप को प्ले स्टोर में जाना होगा. वहां आपको डी सेवा सर्च करना होगा. सर्च करने के बाद आपको ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा.
#2-ऐप मोबाइल नंबर रजिस्टर करें या आईडी बनाएं
यह भारत से नेपाल पैसे भेजने का दूसरा स्टेप है. ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको ऐप में मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा. साथ ही आपको ऐप में लॉगइन आईडी क्रिएट करनी होगी.
#3-पैसे ऐड करें
इतना करने के बाद आप ऐप के होमपेज में पहुंच जाएंगे. जहां आपको पैसे ऐड करने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. आपको जितना पैसा नेपाल भेजना वो राशि को ऐड करना होगा. यहां पैसे ऐड करने के लिए आपको यूपीआई का ऑप्शन दिखाई देगा. आपको यूपीआई के विकल्प पर क्लिक करना होगा. फिर आपको एमपिन डालना होगा. एम पिन डालते ही आपके पैसे ऐड हो जायेंगे.
#4-गूगल पे का विकल्प चुने
पैसे ऐड करने के लिए एमपिन डालने के बाद आपके सामने कई विकल्प आएंगे जहां से आपको डी सेवा में पैसे ऐड करने होंगे लेकिन आपको गूगल पे के आप्शन का चुनाव करना होगा. गूगल पे को चुनते ही आप रीडायरेक्ट हो जाएंगे गूगल पे ऐप पर. यहां आपको प्रोसीड टू पे के आप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको UPI पिन डालने का आप्शन दिखाई देगा. आपको UPI पिन डालना होगा. पिन डालते ही पैसे आपके डीसेवा ऐप पर ऐड हो जायेंगे.
#5-डीसेवा ऐप ओपन करें
अब आपको डीसेवा ऐप को फिर से ओपन करना है. ऐप के होम पेज पर आपको IME का विकल्प दिखाई देगा जिसमें पर आपको क्लिक करना है. IME करने के लिए आपको जिस भी नेपाली भाई को पैसे भेजने हैं उसकी नागरिकता मंगनी होगी. नागरिकता आप व्हाट्सएप के जरिये मांग सकते हैं. नागरिकता में नेपाली भाई की पूरी डेटल होगी. IME के विकल्प पर क्लिक करते ही आपको अपना मोबाइल नंबर ऐड करने का आप्शन दिखाई देगा.
आपको अपना मोबाइल नंबर ऐड करना होगा. मोबाइल नंबर ऐड करने के बाद आपको सम्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक नया भेजा पसंद खुल जाएगा. जिसमें कई सारी जानकारी आपको भरनी होगी. आपको यहां पर वही जानकारी भरनी है जो नागरिकता में दी गई है. पेमेंट मोड में आपको कैश पेमेंट के ऑप्शन को चुनना होगा. आपको नागरिकता में देखकर सारी डिटेल्स को अच्छे से भरना होगा.
#6-सेंड के विकल्प को चुने
सारी जानकारी को भरने के बाद आपको सेंड के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल फोन में ओटीपी भेजा जाएगा. ओटीपी सबमिट करने के बाद के बाद आपका पैसा ट्रांसफर हो जाएगा.
गूगल पे से नेपाल पैसे भेजने से जुड़े सवाल
क्या मैं गूगल पे से नेपाल में पैसे ट्रांसफर कर सकता हूं?
जी हाँ आप गूगल पे डायरेक्ट तो नहीं लेकिन गूगल पे की मदद से नेपाल पैसे ज़रूर भेज सकते हैं.
नेपाल में गूगल पर चलता है क्या?
कुछ समय पहले ही नेपाल में गूगल पे से जुड़ी डील हुई है जिसके बाद स्कैन कर के नेपाल में गूगल पे यूज कर सकते हैं.
नेपाल को पैसे भेजने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?
गूगल पे और डी सेवा के जरिये पैसे भेजना सबसे अच्छा तरीका है.
क्या मैं एसबीआई इंडिया से नेपाल में पैसे ट्रांसफर कर सकता हूं?
जी हाँ आप एसबीआई इंडिया से नेपाल पैसे भेज सकते हैं.
निष्कर्ष
इस लेख में हमने गूगल पे से नेपाल पैसे कैसे भेजें,Google Pay Se Nepal Paise Kaise Bheje की जानकारी को विस्तार से बताने की कोशिश की है. इस लेख को पढने के बाद भी यदि आपको गूगल पे से नेपाल पैसे भेजने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप हम से कमेंट में सवाल पूछ सकते हैं.
आपको हमारा लेख कैसा लगा कमेंट कर के ज़रूर बताएं. यदि लेख पसंद आया हो तो लेख को दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर ज़रूर करें.
इसी ही जानकारी जानने के लिए गूगल पर Kreditkar सर्च करें.