Skip to content

Kreditkar.Com

  • होम
  • उत्तराखंड की खबरें
  • बैंकिंग
    • ऐप्स
  • क्रेडिट कार्ड
  • बीमा
  • म्यूच्यूअल फण्ड
  • शेयर बाज़ार
  • लोन

बैंक खाता अनफ्रीज करने के लिए 3 सर्वश्रेष्ठ एप्लीकेशन सैंपल ǀ Bank Account Unfreeze Application In Hindi

January 31, 2023 by kamal Joshi

हम में से कई लोगों को बैंक खाता फ्रीज़ की परेशानी का सामना करना पड़ता है. बैंक खाता फ्रीज़ होने के कई कारण हो सकते हैं और आप आसानी से बैंक खाते हो अनफ्रीज़ करा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने बैंक मैनेजर को एक Bank account unfreeze application in hindi लिखनी होगी. जिसके बाद आपका खाता अनफ्रीज़ हो जायेगा..

दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह बताएंगे की  खाता अनफ्रीज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं? ये जानेंगे।

अनुक्रम दिखाएं
1 Bank Account Unfreeze Applications In Hindi
2 खाता अनफ्रीज करने के लिए एप्लीकेशन(Bank Account Unfreeze Applications In Hindi)
3 खाता अनफ्रीज करने के लिए एप्लीकेशन(Bank Account Unfreeze Applications In Hindi)
4 खाता अनफ्रीज करने के लिए एप्लीकेशन(Bank Account Unfreeze Applications In Hindi)
4.1 Related

Bank Account Unfreeze Applications In Hindi

खाता अनफ्रीज करने के लिए एप्लीकेशन(Bank Account Unfreeze Applications In Hindi)

सेवा में,

शाखा प्रबंधक,

____ (बैंक का नाम)

____ (शाखा का पता)

दिनांक: _ / _ / __ (तारीख)

विषय: खाता अनफ्रीज करने के लिए पत्र ।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं सोनू आपके बैंक का एक  खाताधारक हूँ । मेरा बचत खाता संख्या ___ (खाता नंबर) आप की शाखा में पिछले __ (महीने/साल) से चल रहा है। मैं आपको यह पत्र इसलिए लिख रहा हूँ । क्योंकि मेरा खाता गलत चेक इशू होने के कारन कुछ दिनों के लिए मैंने फ्रीज़ करा दिया था । अतः आपसे मेरा विनम निवेदन हैं कृपया मेरे खाते को अनफ्रीज करें ।

सधन्यवाद

दिनांक :

आपका विश्वासी

सोनू

मोबाइल नंबर :-

हस्ताक्षर       

खाता अनफ्रीज करने के लिए एप्लीकेशन(Bank Account Unfreeze Applications In Hindi)

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

____ (बैंक का नाम)

____ (शाखा का पता)

दिनांक: _ / _ / __ (तारीख)

विषय :– खाता अनफ्रीज करने के लिए पत्र ।

महोदय,

सर/मैडम,

मैं यह पत्र अपने ___ (बचत/चालू) खाता संख्या ______ (खाता संख्या) के बारे में लिख रहा हूं।

आदरणीय, मेरा नाम ____ (नाम) है और मैं ___ (पता) में रहता हूँ। उचित सम्मान के साथ मैं यह बताना चाहता हूं कि ___ (तारीख) को मैंने धोखाधड़ी के कारण अपने बैंक खाते को फ्रीज करने का अनुरोध किया था । अब जैसे ही समस्या का समाधान हो गया है, मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि कृपया मेरे खाते को अनफ्रीज करें ।

सधन्यवाद

दिनांक :

आपका विश्वासी

सोनू

मोबाइल नंबर :-

हस्ताक्षर       

खाता अनफ्रीज करने के लिए एप्लीकेशन(Bank Account Unfreeze Applications In Hindi)

सेवा में ,                                                                                                         

श्रीमान शाखा प्रबंधक

(बैंक का नाम, पता)

विषय – खाता अनफ्रीज करने के लिए पत्र ।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं रमेश आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। खाता संख्या(    ) मैं आपको बताना चाहता हूँ ।मेरा डेबिट कार्ड खो जाने पर मैंने आपने खाते को फ्रीज करा दिया था अब मेरा डेबिट कार्ड मुझे मिल गया हैं ।

 मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि कृपया मेरे खाते को अनफ्रीज करें ।

सधन्यवाद

दिनांक :

आपका विश्वासी

मोबाइल नंबर :-

हस्ताक्षर       

Related

अकाउंट होल्डर की मृत्यु के बाद खाता बंद कराने की एप्लीकेशन ǀ Bank account close application after death in Hindi
बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन के 4 सैंपलǀ Application For Address Change In Bank In Hindi

नवीनतम लेख

  • देहरादून :(बड़ी खबर) नैनीताल जिले में प्राधिकरण का विस्तार, यह इलाके भी अब प्राधिकरण की जद में
  • CM के निर्देश, हेलीकॉप्टर संचालन को लेकर बनेगी सख्त SOP
  • उत्तराखंड : यहां खाई में गिरी कार, दो की मौत, आ रहे थे बेटी को छोड़कर
  • उत्तराखंड: प्रकृति प्रेमियों के लिए खुले विश्व धरोहर फूलों की घाटी के द्वार

केटेगरी

हमारें बारें में

हमारी वेबसाइट पर फाइनेंस से जुड़े हर मुद्दे को गहराई के साथ कवर किया जाता है. हमारी वेबसाइट पर लिखें गये लेख सत्यता की हर कसौटी पर खड़ी उतरती हैं.

जरूरी पेज

  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Terms & Conditions
  • उत्तराखंड की ख़बरें

पोपुलर लेख

  • (5 स्टेप्स)योनो से क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें| Yono SBI Se Credit Card Apply
  • जानिए पोस्ट ऑफिस की घांसू स्कीम के बारे में, जिसमें करना होगा एक बार निवेश और हर महीने मिलेगी मोटी धनराशि
  • 1 जुलाई से लागू होगा डेबिट-क्रेडिट का नियम, ऑनलाइन कंपनियां नहीं कर पायेगी आपके कार्ड की डेटल सेव | Card tokenization in hindi
  • 5 सिंपल स्टेप्स में बिना पासबुक के अकाउंट नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका|Bina Passbook Ke Account Number Kaise Pata Kare

©2025 Kreditkar.com