नेट बैंकिंग के लिए एप्लीकेशन|Bank Application For Net Banking in Hindi

नेट बैंकिंग के लिए एप्लीकेशन Bank Application For Net Banking in Hindi

आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे की नेट बैंकिंग के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है| क्योंकि आजकल के युग में नेट बैंकिंग बहुत जरुरी हो गया है|  यहाँ पर हम हिंदी   में Application(आवेदन) लिखना सीखेंगे|

नेट बैंकिंग के लिए एप्लीकेशन|

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम)
(बैंक शाखा का पूरा पता)

विषय -नेट बैंकिंग शुरू करने हेतु आवेदन पत्र.

सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। मैं अपने खाते में नेट बैंकिंग की सुविधा चालू करवाना चाहता हूं । अतः आपसे निवेदन हैं कि मेरे खाते पर जल्द से जल्द नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध करा दे।

धन्यवाद
आपका विश्वासी
नाम – अपना नाम लिखे.
पता – अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर –
मोबाइल नंबर –
हस्ताक्षर – अपनी sign करे.

नेट बैंकिंग के लिए एप्लीकेशन |

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

(बैंक का नाम)
(बैंक शाखा का पूरा पता)

विषय -नेट बैंकिंग शुरू करने हेतु आवेदन पत्र.

श्रीमानजी,

मेरा बचत खाता आपकी शाखा में है, जिसका खाता संख्या नंबर __________ (खाता नंबर) है। मैं अपने इस खाते के लिए इंटरनेट बैंकिंग सुविधा लेना चाहता हूं क्योंकि आजकल अधिकतर कार्य ऑनलाइन हो गया है।

मेरा बचत खाता आपकी शाखा में है, जिसका खाता संख्या नंबर __________ (खाता नंबर) है। मैं अपने इस खाते के लिए इंटरनेट बैंकिंग सुविधा लेना चाहता हूं क्योंकि आजकल अधिकतर कार्य ऑनलाइन हो गया है।

अतः आपसे प्रार्थना है कि मुझे अपने खाते के लिए इंटरनेट बैंकिंग सुविधा प्रदान की जाए।

धन्यवाद,                                                                   

आपका विश्वासी
नाम – अपना नाम लिखे.
पता – अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर –
मोबाइल नंबर –
हस्ताक्षर – अपनी sign करे.

नेट बैंकिंग के लिए एप्लीकेशन |

सेवा में,

बैंक मैनेजर,

(बैंक का नाम, पता)

विषय: नेट बैंकिंग शुरू करने हेतु आवेदन पत्र ।

महोदय,

विनम्र निवेदन हैं मैं आपके बैंक का खाताधारक हूँ।

मेरा आपकी बैंक शाखा में एक बचत खाता है जिसकी संख्या नंबर है। A/C: 123456789 है ।मैं अपने बैंक खाते में नेट बैंकिंग की सुविधा चाहता हूं। नेट बैंकिंग के अभाव के कारण मुझे ऑनलाइन लेनदेन करने में असुविधा हो रही है। 

अतः आपसे अनुरोध है कि आप मेरे बैंक खाते में जल्द से जल्द नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध करा दें।

धन्यवाद

भवदीय

नाम – अपना नाम लिखे.

बैंक अकाउंट नंबर –

मोबाइल नंबर –

हस्ताक्षर – अपनी sign करे.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

1 thought on “नेट बैंकिंग के लिए एप्लीकेशन|Bank Application For Net Banking in Hindi”

Leave a Comment