बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन(5सैंपल)ǀ Bank Me Mobile Number Change Application In Hindi

बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन,bank me mobile number change application in hindi:किसी भी खाताधारक का खाते से लिंक हुआ मोबाइल नंबर बंद हो जाता है या मोबाइल खो जाता है तो या अन्य किसी भी कारणों से वह अपना मोबाइल नंबर जो कि खाते से लिंक है उसे बदलना चाहता है. तो वह बैंक में मोबाइल नंबर बदलने से संबंधित एप्लीकेशन देकर अपना मोबाइल नंबर बदल सकता है.

आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना काफी महत्वपूर्ण है. मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होने पर आप अपने खाते से होने वाले लेनदेन की जानकारी तो हासिल करते ही हैं साथ ही आप इंटरनेट बैंकिंग और अन्य प्रकार के ओटीपी संबंधित काम भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होने के बाद ही कर पाते हैं.

Bank Me Mobile Number Change Application In Hindi
Application for mobile number change in bank in hindi

यदि आप भी बैंक में अपना मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते हैं या बदलना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए कारगर साबित हो सकता है. इस लेख में bank me number change application in hindi केकई सैंपल्स दिए गए हैं. आप अपनी सहूलियत और जरूरत के अनुसार किसी एक सैंपल को हूबहू कॉपी कर ले.

बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन(Bank Me Mobile Number Change Application In Hindi)

हम आपको सिलसिलेवार तरीके से बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने से संबंधित एप्लीकेशन के सैंपल देंगे आपको कांटेक्ट को हुकुम कॉपी करना है और जहां पर बताया गया है वहां पर आपको अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन को भरना होगा.

इस लेख में जिस तरह आवेदन पत्र लिखा जा रहा है इसे पढ़े उसके बाद अपने अनुसार इसमें बदलाव करे अपना नाम बैंक का नाम शाखा का पता अपना खाता सख्या मोबाइल नंबर यहाँ पर लिखे.

#1-सैंपल(Bank Me Number Change Application In Hindi)

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक

 (बैंक का नाम लिखे)

 (यहाँ अपने का पता लिखे)

विषय :- मोबाइल नंबर बदलने हेतु।

महोदय

सविनय निवेदन है कि मैं विजय कुमार आपके बैंक खाताधारक हूँ यह मेरा खाता स०___ है इस खाते से लिंक मोबाइल 2 महीने पहले खो गया है इस नंबर का मैंने रिकवरी करने का प्रयास किया लेकिन हो नहीं पाया जोकि मेरे खाते से यही नंबर लिंक था अब मुझे बैंक से ट्रांसक्शन या किसी प्रकार की नोटिफिकेशन नहीं मिल पाती है इसलिए मैं इस मोबाइल नंबर को हटाकर नया मोबाइल नंबर लिंक करना चाहता हूँ।

श्रीमान जी से अनुरोध है की आप हमारे अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर को हटाकर नया मोबाइल नंबर जोड़ने का कष्ट करे आपका मैं आभार रहूँगा।

धन्यवाद्

दिनांक——

खाताधारक

नाम—-

खाता सं० —-

मो न० —-

पता——

हस्ताक्षर

#2-सैंपल(Bank Me Phone Number Change Application In Hindi)

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक

( बैंक का नाम )

(दिनाँक)

विषय :- मोबाइल नम्बर बदलने हेतु

महोदय ,

                सविनय निवेदन है कि मैं कमल कुमार आपके (बैंक का नाम) का एक खाताधारी हूँ। मुझे किसी कारणवश अपना मोबाइल नंबर बदलना पड़ा था और कुछ दिन पहले ही मैंने अपना नया नंबर प्राप्त किया है जिसे मैं बैंक में भी अपडेट कराना चाहता हूँ. मैं आपसे गुजारिश करूंगा कि आप जल्द से जल्द मेरा मोबाइल नंबर बैंक खाते से जोड़ें जिससे मैं बैंक से लेनदेन की जानकारी हासिल कर सकूं.

नया मोबाइल नम्बर :- 9933 ***

आपका विश्वासी

नाम :- कमल कुमार

खाता संख्या :-

नया नम्बर :-

हस्ताक्षर   :-

आप इस एप्लीकेशन का Picture भी प्राप्त कर सकते हैं।

एसबीआई में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन(SBI Bank Me Mobile Number Change Application In Hindi)

यह एप्लीकेशन एसबीआई में मोबाइल नंबर बदलने के लिए है. अब इसे हूबहू कॉपी कर सकते हैं और हमारी दी की जानकारी पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी अपडेट कर सकते हैं.

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, हल्द्वानी

(दिनाँक)

विषय :- मोबाइल नम्बर बदलने हेतु

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा खाता एसबीआई, हल्द्वानी में पिछले 5 सालों से है. मेरी खाता संख्या…….. है. मैं आपको एप्लीकेशन के माध्यम से यह अवगत कराना चाहता हूं कि किसी कारणवश मेरा मोबाइल नंबर बदल गया है. जिस कारण मैं खाते से ट्रांजैक्शन से संबंधित मैसेज नहीं प्राप्त कर पा रहा हूं और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने पर मुझे ओटीपी भी नहीं प्राप्त हो रहा है. इस समस्या को देखते हुए मैंने अपना मोबाइल नंबर बदलने और अपडेट करने का निर्णय लिया है.

महोदय मैं आपसे निवेदन करूंगा कि कृपया मेरे एसबीआई खाते में मेरा नया नंबर अपडेट करने और बदलने की कृपा करें. जिससे मैं बैंक संबंधित ट्रांजैक्शन के मैसेजेस को प्राप्त कर सकूं और अन्य सुविधाओं का लाभ ले सकूं.

नया मोबाइल नम्बर :- 9933 ***

आपका विश्वासी

नाम :- कमल कुमार

खाता संख्या :-

नया नम्बर :-

हस्ताक्षर   :-

पीएनबी बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन(PNB Bank Me Mobile Number Change Application In Hindi)

यह एप्लीकेशन पीएनबी बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए है. आप इस एप्लीकेशन के सैंपल को कॉपी कर सकते हैं और अपनी जानकारी को अपडेट कर सकते है.

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक

पंजाब नेशनल बैंक, नैनीताल

(दिनाँक)

विषय :- मोबाइल नम्बर बदलने हेतु

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं अपने पीएनबी बैंक के खाते में अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहता हूं. दरअसल मेरा पुराना नंबर बंद हो चुका है. जिस कारण मुझे खाते से होने वाली ट्रांजैक्शन से संबंधित मैसेज नहीं प्राप्त होता है और ना ही मुझे ऑनलाइन पेमेंट करने पर किसी भी प्रकार का ओटीपी प्राप्त होता है. इस वजह से मैं पीएनबी बैंक द्वारा दी जाने वाली बैंकिंग सुविधाओं से अछूता रह जाता हूं. मेरा बैंक खाता संख्या……… है.

श्रीमान मैं आपसे निवेदन करूंगा कि मेरे खाते में नंबर बदलने की कृपा करें और जिससे मैं बैंकिंग सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ ले सकूं.

नया मोबाइल नम्बर :- 9933 ***

आपका विश्वासी

नाम :- कमल कुमार

खाता संख्या :-

नया नम्बर :-

हस्ताक्षर   :

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन(Union Bank Of India Mobile Number Change Application In Hindi)

जो एप्लीकेशन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में मोबाइल नंबर बदलने से संबंधित है. यदि आपका खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में है तो आप इस एप्लीकेशन को कॉपी कर सकते हैं.

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, नैनीताल

(दिनाँक)

विषय :- मोबाइल नम्बर बदलने हेतु

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं अपने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में मोबाइल नंबर बदलना चाहता हूं. मेरा मोबाइल फोन चोरी हो जाने के कारण मुझे नया नंबर खरीदना पड़ा. मेरा नया सिम कार्ड मेरे बैंक और अन्य जगहों पर रजिस्टर्ड नहीं है. जिस कारण में कई प्रकार की बैंकिंग सुविधाओं का लाभ नहीं ले पा रहा हूं. मेरी खाता संख्या…. है.

मेरी आपसे दरख्वास्त है की एप्लीकेशन देने के बाद मेरा मोबाइल नंबर मेरे बैंक खाते में जल्द से जल्द रजिस्टर करने की कृपा करें. जिससे मैं बैंक संबंधित कार्यों को मोबाइल फोन से ही उपयोग कर सकूं.

नया मोबाइल नम्बर :- 9933 ***

आपका विश्वासी

नाम :- कमल कुमार

खाता संख्या :-

नया नम्बर :-

हस्ताक्षर   :

Bank Me Mobile Number Change Application In Hindi

बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदलने से संबंधित सवाल


बैंक में मोबाइल नंबर कितने दिन में अपडेट होता है?

बैंक में 2 से 3 दिनों के भीतर ही आपका मोबाइल नंबर अपडेट और रजिस्टर्ड हो जाता है.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन,Bank Me Mobile Number Change Application In Hindi से संबंधित पांच एप्लीकेशन दिए हुए हैं. आप अपने अनुसार और अपनी सुविधा के अनुसार किसी एप्लीकेशन को कॉपी करके उसमें अपनी व्यक्तिगत जानकारी बदलकर बैंक में सौंप सकते हैं.