BOB बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले(5तरीके)ǀBank of Baroda Ka Statement Kaise Nikale

Bank of Baroda Ka Statement Kaise Nikale,BOB बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले: आप किसी भी बैंक की स्टेटमेंट आज के वक्त में घर बैठे-बैठे प्राप्त कर सकते हैं. आज के वक्त में बैंक स्टेटमेंट निकालना आसान ही नहीं काफी किफायती भी हो चुका है. लगभग सभी बैंक खाताधारकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने की सहूलियत देते हैं.

अपने खाताधारकों को सहूलियत देने में बैंक ऑफ बड़ौदा भी पीछे नहीं है. बीओबी खाताधारकों को बैंक स्टेटमेंट निकालने के तमाम विकल्प देता है. इस लेख में हम आपको उन तमाम विकल्पों की जानकारी आसान और सिलसिले वाइज बताएंगे.

इस लेख में हमको bank of baroda statement kaise nikale की जानकारी तो देंगे ही साथियों आपको बैंक ऑफ बड़ौदा का 6 महीने का स्टेटमेंट कैसे निकाले की जानकारी भी देंगे. हम आपको bank of baroda online statement kaise nikale और बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमर केयर नंबर की भी जानकारी मुहैया कराएंगे.

Bank of Baroda Ka Statement Kaise Nikale
Bank of Baroda Ka Statement Kaise Nikale

यदि आप भी कम वक्त में और आसानी से बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टेटमेंट कैसे निकाले का जवाब जानना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए एक-एक स्टेप्स को फॉलो करें.

अनुक्रम दिखाएं

BOB बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले(Bank of Baroda Ka Statement Kaise Nikale)

हम एक-एक करके आपको bob ka statement kaise nikale के बारे में बतायेंगे जोकि नीचें हैं.

#1-SMS से बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक का स्टेटमेंट निकालें

S.m.s. द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा की स्टेटमेंट निकालना काफी आसान है. आप किसी भी प्रकार के मोबाइल फोन से स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. आपको इसके लिए इंटरनेट की ज़रूत नहीं है. आपको मोबाइल मैसेज के इनबॉक्स में जाना होगा और MINI स्पेस अकाउंट के अंतिम चार नंबर लिखकर 8422009988 पर भेजना होगा.

इसे एक उदाहरण से समझते हैं माना आपका अकाउंट नंबर है 0089723281947, तो आपको MINI 1947 लिखकर 8422009988 पर भेजना होगा और कुछ ही देर के भीतर आपके मैसेज इनबॉक्स

ध्यान रहे इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपका मोबाइल बैंक ऑफ बड़ौदा में रजिस्टर होना ज़रूरी है.बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें भी पढ़ा जा सकता है यदि आपका नंबर रजिस्टर है.

 #2-मिस्ड कॉल से बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक का स्टेटमेंट चेक करें

यह तरीका बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक का स्टेटमेंट चेक करने का ऑफलाइन तरीका है. इस तरीके से स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको सिर्फ मोबाइल फोन की ज़रूत है. आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8468001122 पर कॉल करना होगा और आपका कुछ ही देर में खुद से कॉल कट जायेगा. इसके कुछ ही मिनट बाद आपके मैसेज इनबॉक्स में स्टेटमेंट का मैसेज आ जायेगा.

#3-ATM जाकर बैंक ऑफ बड़ौदा की स्टेटमेंट निकालें

बैंक ऑफ बड़ौदा की स्टेटमेंट निकालने का तीसरा ऑफलाइन तरीका है. इस तरीके के माध्यम से स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको घर से बाहर जाना पड़ेगा. आपको अपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में जाना होगा. वहां पहुंचने के बाद आपको अपने एटीएम या डेबिट कार्ड को को इंसर्ट करना होगा. इंसर्ट करने के बाद स्क्रीन पर आपको भाषा का चुनाव करने का ऑप्शन दिखाई देगा.

आप जिस भी भाषा में मैं कंफर्टेबल हूं उस भाषा का चुनाव कर ले. इसके बाद आपके सामने पिन डालने का ऑप्शन आएगा. डेबिट कार्ड का पिन डालने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर स्टेटमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा. आपको स्टेटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे क्लिक करेंगे आपके सामने आपकी पुराने ट्रांजैक्शन की डिटेल्स आ जाएगी. आप चाहें तो इसका प्रिंट निकाल सकते हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑनलाइन स्टेटमेंट कैसे निकालें(Bank Of Baroda Online Statement Kaise Nikale)

बैंक ऑफ़ बड़ौदा की स्टेटमेंट ऑनलाइन निकालने के दो तरीके निम्नलिखित हैं.

  • इंटरनेट बैंकिंग से बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑनलाइन स्टेटमेंट निकालें
  • मोबाइल बैंकिंग से बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑनलाइन स्टेटमेंट निकालें

यह बैंक ऑफ बड़ौदा की स्टेटमेंट प्राप्त करने का ऑनलाइन तरीका है. इस तरीके से स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपके पास इंटरनेट का होना ज़रूरी है. आप हमारे द्वारा नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो कर के स्टेटमेंट प्राप्त करें.

#1-ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें

ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टेटमेंट चेक करने के लिए आपको गूगल बैंक ऑफ़ बड़ौदा टाइप करना होगा या https://www.bankofbaroda.in ओपन कीजिये. इसके बाद ऊपर मेनू में Login बटन को चुनें.

Bank Of Baroda Online Statement Kaise Nikale

#2-नेट बैंकिंग पर क्लिक करें

लॉग इन बटन पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको Baroda Connect (Net Banking India) को सेलेक्ट करना होगा.

Bank Of Baroda Online Statement Kaise Nikale

#3-यूजरआईडी और पासवर्ड डालें

सेलेक्ट करने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा. इसके बाद आपको लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

#4-स्टेटमेंट का विकल्प चुने

लॉगिन होने के बाद सर्विस में Statement विकल्प को सेलेक्ट कीजिये.

#5-डेट का चुनाव करें

फिर डेट रेंज चुनें कि आपको किस महीने से किस महीने तक का स्टेटमेंट चाहिए.

#6-व्यू पर क्लिक करें

इसके बाद View विकल्प को सेलेक्ट कीजिये.जैसे ही View करेंगे, बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट स्क्रीन में खुल जायेगा. यहाँ आप अपने अकाउंट का स्टेटमेंट चेक कर सकते है.

बीओबी वर्ड ऐप से स्टेटमेंट कैसे निकालें (BOB App Se Statement Kaise Nikale)

  • सबसे पहले आपको मोबाइल में BOB World ऐप को डाउनलोड करना होगा और लॉगइन करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने बैंक की होम स्अक्बरीन खुल जायगी.
  • इसके बाद आपको My BOB के अंतर्गत Passbook के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपको अपना अकाउंट टाइप सेलेक्ट करना है
  • वैसे सभी का Savings account होता है, आपका जिस टाइप का अकाउंट है उसे सेलेक्ट कर लें.
  • अब आपका अकाउंट नंबर आ जाएगा. और View transaction पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपका अकाउंट स्टेटमेंट खुल जाएगा.
  • इसमें आपके अकाउंट के पिछले कुछ समय की लेनदेन की सारी जानकारी होगी.

बैंक ऑफ बड़ौदा का 6 महीने का स्टेटमेंट कैसे निकालें

आप बैंक ऑफ बड़ौदा की 6 महीने की स्टेटमेंट इंटरनेट बैंकिंग के जरिए निकाल सकते हैं. इसके लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड का होना जरूरी है. फिर आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा. फिर आप यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगइन कर सकते हैं. अब नीचे बताई गई प्रोसेस को फॉलो करें.

  • लॉगइन करते ही आपके सामने एक प्लेन डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा.
  • फिर आपको अकाउंट को सेलेक्ट करना है और मोर डिटेल पर क्लिक करते हुए. अकाउंट समरी पर क्लिक करना है. जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.
बैंक ऑफ बड़ौदा का 6 महीने का स्टेटमेंट कैसे निकालें
  • इसके बाद डैशबोर्ड में सबसे नीचे आपको सेविंग अकाउंट के सामने 3 डॉट्स दिखाई देंगे और आपको इन 3 डॉट्स पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा
  • इसके बाद अकाउंट स्टेटमेंट के जस्ट नीचे आपको ट्रांजैक्शन सर्च का ऑप्शन दिखाएगा, आपको उस पर क्लिक करना है.
बैंक ऑफ बड़ौदा का 6 महीने का स्टेटमेंट कैसे निकालें
  • इसके बाद फिर से एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपनी 6 महीने की डेट यानि कब से कब तक आपको स्टेटमेंट चाहिए उस डेट को डालना होगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा का 6 महीने का स्टेटमेंट कैसे निकालें
  • आप इस स्टेटमेंट को किसी भी फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं चाहे तो पीडीएफ या अन्य कोई फॉर्मेट.
  • इसी तरीके को फॉलो कर के आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा कि 3 महीने की स्टेटमेंट निकाल सकते हैं.

बीओबी का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें(BOB Ka Mini Statement Kaise Nikale)

bOB बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकालना काफी आसान काम है. आप सिर्फ एक SMS की मदद से पिछले कुछ लेनदेन की जानकारी हासिल कर सकते हैं. आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर के BOB Ka Mini Statement प्राप्त कर सकते हैं.

  • सबसे पहले मोबाइल एक मैसेज बॉक्स में जायें.
  • फिर MINI टाइप करें
  • MINI टाइप करने के बाद आपको स्पेस देना है.
  • इसके बाद आपको अपने खाते के अंतिम चार अक्षर टाइप करना है.
  • इतना करने के बाद आपको 8422009988 पर मैसेज भेज देना है.

माना आपका खाता संख्या: 17610400002869 है तो आपको MINI के खाते चार अंतिम नंबर यानि 2869 लिखना होगा. आपको ऐसे लिखना है… MINI 2869 ..फिर इसे 8422009988 पर भेज देना है.

कुछ ही सेकंड के बाद आपको पिछले कुछ लेनदेन की आपको स्टेटमेंट मिल जाएगी.

बैंक ऑफ बड़ौदा का पीडीएफ स्टेटमेंट कैसे खोलें

जब भी हम बैंक ऑफ बड़ौदा की स्टेटमेंट को डाउनलोड करते हैं तो वह पीडीएफ के फोन में या किसी अन्य फॉर्मेट में डाउनलोड होती है. अक्सर लोगों को पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद पीडीएफ को ओपन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड जानना बहुत जरूरी है इसके बिना आप अपनी पीडीएफ को ओपन नहीं कर सकते हैं. आप बैंक ऑफ बड़ौदा का पासवर्ड निम्नलिखित तरीके से बना सकते हैं.

माना आपका नाम kAMAL है और आप की डेट ऑफ बर्थ 11 अगस्त 1994 है यहां पर आपके बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड होगkamal1108. ध्यान रहे आपके नाम के सभी सभी लेटर्स स्मॉल होनी चाहिए.

बैंक ऑफ बड़ौदा की स्टेटमेंट से जुड़े सवाल

बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड

बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड आपके नाम का स्मॉल लेटर्स और आप की डेट ऑफ बर्थ होती है उदाहरण के लिए आपका नाम राजू है और आप की डेट ऑफ बर्थ 5 अगस्त 1995 है तो आपका बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड होगाraju0508..

मैं अपना बॉब बैंक स्टेटमेंट कैसे खोल सकता हूं?

आप बॉब बैंक स्टेटमेंट को पासवर्ड के माध्यम से खोल सकते हैं. इसकी जानकारी हमने लेख में दिए आप लेख पढ़ सकते हैं.

मैं बॉब से अपना 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

आपको 3 महीने की स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपको अकाउंट को सेलेक्ट करना है और मोर डिटेल पर क्लिक करते हुए. अकाउंट समरी पर क्लिक करना है.

मैं बॉब से अपना 1 साल का बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की 1 साल की स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद आपको लॉग इन करना होगा और अकाउंट समरी पर क्लिक करना होगा. बाकी की जानकारी आप लेख में स्क्रीनशॉट की मदद से सीख सकते हैं.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने Bank of Baroda Ka Statement Kaise Nikale की जानकारी को विस्तार से बताने की कोशिश की है. हमने लगभग बैंक ऑफ बड़ौदा की स्टेटमेंट निकालने के सभी तरीकों की जानकारी को विस्तार से दिया है. यहां तक कि हमने बैंक ऑफ बड़ौदा की 6 महीने की स्टेटमेंट और 3 महीने की स्टेटमेंट कैसे निकाले की जानकारी को विस्तार से बताया है. आपको हमारा यह आलेख कैसा लगा इसकी जानकारी आप कमेंट कर कर जरूर बताएं यदि आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की स्टेटमेंट निकालने में कोई दिक्कत हो रही है तो आप कमेंट कर कर हमसे अपने सवाल पूछ सकते हैं.