बैंक से स्टेटमेंट निकालने की एप्लीकेशन,Bank Statement Application In Hindi: बैंक स्टेटमेंट हमें हमारे खाते से होने वाली हर ट्रांजैक्शन और लेनदेन की जानकारी को लिखित रूप में देने का काम करती है. हमारी जिंदगी में कई ऐसे मौके आते हैं जब हमें बैंक की स्टेटमेंट की जरूरत पड़ती है और बैंक स्टेटमेंट को कागजात व दस्तावेजों के साथ संलग्न करने की आवश्यकता होती है.
हमें लोन लेने से लेकर इनकम टैक्स पढ़ते हुए और नई कंपनी ज्वाइन करते वक्त स्टेटमेंट को अपने साथ लेकर चलना पड़ता है. इस लेख में बैंक स्टेटमेंट निकालने की एप्लीकेशन के 5 सैंपल आपको दे रहे हैं. जिन्हें आप को हूबहू कॉपी करना है और हमारी व्यक्तिगत जानकारी से अपनी व्यक्तिगत जानकारी की अदला बदली करनी है.
इस लेख में हम आपको Application for 1 year bank statement in hindi,एक साल की बैंक स्टेटमेंट लेने के लिए एप्लीकेशन,bank statement application hindi,application for bank statement in hindi जैसे विषयों पर एप्लीकेशन के सैंपल आपको नीचे दे रहे हैं.
अकाउंट स्टेटमेंट का मतलब क्या होता है?
एक निश्चित समयावधि के भीतर खाते से होने वाली हर एक ट्रांजैक्शन या लेनदेन को एक डॉक्यूमेंट के तौर पर लिखित रूप में प्राप्त करने को बैंक स्टेटमेंट या अकाउंट स्टेटमेंट कहां जाता है.
1.एक साल की बैंक स्टेटमेंट लेने के लिए एप्लीकेशन(Application for 1 year bank statement in hindi)
सेवा में
शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम :- (यहां अपने बैंक का नाम लिखें)
पता :- (यहां अपने बैंक शाखा का पता लिखें)
विषय :- बचत खाते का विवरण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र।
मोहदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (यहां पर अपना नाम लिखे) आपके बैंक का खाताधारक हूँ। ये मेरी खाता संख्या अपना (Account Number लिखें) यह मेरा बचत खाता हैं मुझे ITR फाइल करना हैं इसी कारण से पिछले एक साल का का बैंक स्टेटमेंट निकालना चाहता हूँ | मुझे मेरे बचत खाते की पूरी लेन देन भुगतान एटीएम प्रक्रिया इन सब की जानकारी के लिए मुझे बैंक स्टेटमेंट प्रदान करे जिसके लिए में हमेशा आपका आभारी रहूँगा |
नाम :- अपना नाम लिखे
पता :- अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें
हस्ताक्षर :- अपना हस्ताक्षर करे
दिनांक :- DD-MM-YYYY…
2.बैंक से स्टेटमेंट निकालने की एप्लीकेशन(Bank Statement Application In Hindi)
सेवा में
शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम :- (यहां अपने बैंक का नाम लिखें)
पता :- (यहां अपने बैंक शाखा का पता लिखें)
विषय :- बचत खाते का विवरण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र।
मोहदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (यहां पर अपना नाम लिखे) आपके बैंक का खाताधारक हूँ। ये मेरी खाता संख्या अपना (Account Number लिखें) मुझे लोन लेने के लिए इस साल का बैंक स्टेटमेंट चाहिए मुझे बैंक स्टेटमेंट प्रदान करे जिसके लिए में हमेशा आपका आभारी रहूँगा।
नाम :- अपना नाम लिखे
पता :- अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें
हस्ताक्षर :- अपना हस्ताक्षर करे
दिनांक :- DD-MM-YYYY…
3.बैंक स्टेटमेंट लेने के लिए हिंदी एप्लीकेशन(Application For Bank Statement In Hindi)
सेवा में
शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम :- (यहां अपने बैंक का नाम लिखें)
पता :- (यहां अपने बैंक शाखा का पता लिखें)
विषय :- बचत खाते का विवरण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र।
मोहदय,
मेरा नाम रीना शर्मा है और मेरा आकउंट नंबर १२३४५६७८९० है ।में आपके बैंक की खाताधारक हूँ.मुझे किसी कारण से अपने अकॉउंट का पिछले साल का अथार्थ 04-04-2020 से 04-04-2021 तक का पूरा अकॉउंट स्टेटमेंट चाहिए.इस कार्य का अगर कोई चार्ज है तो वो आप मेरे अकॉउंट से काट सकते है। मैंने आपने आधार कार्ड के एक कॉपी अप्लीकेशन के साथ लगा दी है.
कृपया करके मेरा काम जल्द से जल्द करने की कोशिश करें ।
नाम :- अपना नाम लिखे
पता :- अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें
हस्ताक्षर :- अपना हस्ताक्षर करे
दिनांक :- DD-MM-YYYY
4.बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन(Bank Statement Ke Liye Application)
सेवा में
शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम :- (यहां अपने बैंक का नाम लिखें)
पता :- (यहां अपने बैंक शाखा का पता लिखें)
विषय :- बचत खाते का विवरण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र।
मोहदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं आपके(अपने बैंक का नाम)बैंक का बहुत पुराना खाता धारक हूं. मैं नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से बैंक स्टेटमेंट निकालने में असमर्थ हूं. मैं लोन के लिए अप्लाई करना चाहता हूं जिसमें मुझे दस्तावेजों के साथ बैंक स्टेटमेंट को संलग्न करना है.
अतः मैं आपसे निवेदन करूंगा कि दिनांक( ….) से इस दिनांक(…) तक की बैंक स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करें.
नाम :- अपना नाम लिखे
पता :- अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें
हस्ताक्षर :- अपना हस्ताक्षर करे
दिनांक :- DD-MM-YYYY
5.स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन(Statement Ke Liye Application)
यह किसी भी बैंक की स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन है. आप बस हमारी जानकारी की जगह अपनी व्यक्तिगत जानकारी से बदल लें और बाकि एप्लीकेशन सेम रहने दें.
सेवा में
शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम :- (अपने बैंक का नाम लिखें)
पता :- (यहां अपने बैंक शाखा का पता लिखें)
विषय :- बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन
मोहदय,
निवेदन इस प्रकार है कि मुझे किसी व्यक्तिगत कारणों की वहज से 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट की ज़रूरत है. मैं पिछले 5 वर्षों से ज्यादा समय से आपके बैंक का खाताधारक हूं. मेरी खाता संख्या 123456 है. मेरे खाते में नेट बैंकिंग एक्टिव न होने के कारण मुझे बैंक आकर स्टेटमेंट प्राप्त करना पड़ रही है.
अतः मैं आपसे निवेदन करूंगा कि दिनांक( ….) से इस दिनांक(…) तक की बैंक स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करें.
नाम :- अपना नाम लिखे
पता :- अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें
हस्ताक्षर :- अपना हस्ताक्षर करे
दिनांक :- DD-MM-YYYY
अकाउंट स्टेटमेंट एप्लीकेशन(Account Statement Application In Hindi)
इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी को एप्लीकेशन में जोड़ना होगा.
सेवा में
शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम :- (अपने बैंक का नाम लिखें)
पता :- (यहां अपने बैंक शाखा का पता लिखें)
विषय :- बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन
मोहदय,
निवेदन इस प्रकार है कि मैंने अभी-अभी अपनी जॉब बदली है. मुझे सैलरी प्रूफ के तौर 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट चाहिए. मेरा खाता संख्या 1234455 है. मेरी सैलरी भी इसी खाते में क्रेडिट होती है. मेरे खाते में नेट बैंकिंग एक्टिव न होने के कारण मुझे बैंक स्टेटमेंट के लिए बैंक आना पड़ रहा है.
अतः मैं आपसे निवेदन करूंगा कि दिनांक( ….) से इस दिनांक(…) तक की बैंक स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करें.
नाम :- अपना नाम लिखे
पता :- अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें
हस्ताक्षर :- अपना हस्ताक्षर करे
दिनांक :- DD-MM-YYYY
बैंक स्टेटमेंट निकालने से जुड़े सवाल
बैंक स्टेटमेंट में क्या क्या दिखाया जाता है?
बैंक स्टेटमेंट में आपके खाते की हर एक ट्रांजैक्शन या लेनदेन की जानकारी के अलावा आपका अकाउंट नंबर और आपने पैसे किसको कब ट्रांसफर किए हैं की जानकारी को दिखाया ज्यादा है.
क्या बैंक स्टेटमेंट और अकाउंट स्टेटमेंट एक ही है?
जी हां बैंक स्टेटमेंट और अकाउंट स्टेटमेंट एक ही है. आपको इन दोनों शब्दों के बीच कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है. जब आपसे कोई बैंक स्टेटमेंट मांगे या अकाउंट स्टेटमेंट देने को बोले तो आप समझ जाइए कि वह आपसे एक ही चीज यानी आपके खाते में होने वाली हर एक ट्रांजैक्शन की जानकारी मांग रहा है.
क्या बैंक स्टेटमेंट लेनदेन दिखाते हैं?
जी हां बैंक स्टेटमेंट में लेनदेन की जानकारी मौजूद रहती है. आपने किसको कब और कितने पैसे ट्रांसफर किए हैं इसकी जानकारी भी स्टेटमेंट में रहती है.
निष्कर्ष
इसलिए हमने Bank Statement Application In Hindi, बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए एप्लीकेशन की जानकारी और सैंपल दिए गए हैं. यदि आपको इन सैंपल्स की मदद से एप्लीकेशन लिखने में दिक्कत हो रही है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं