केनरा बैंक का क्रेडिट कार्ड बनाने से पहले जान लें नियम और शर्ते |Canara Bank credit card terms and conditions in Hindi

हमें किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने से पहले नियम और शर्तों को जान लेना चाहिए. इससे ना केवल हमें क्रेडिट कार्ड का सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करने की जानकारी हासिल होती है, बल्कि हम अनधिकृत पैसा कटने की शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं.

इस लेख में Kreditkar.com की टीम आपको Canara Bank credit card terms and conditions in Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देगी. ये नियम और शर्ते केनरा बैंक के सभी क्रेडिट कार्ड पर लागू होती हैं.

केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़ी नियम और शर्ते जानना क्यों ज़रूरी (Why do know canara bank card terms and conditions)

नियम और शर्तों में एक उपयोगकर्ता के रूप में आपके अधिकारों और जिम्मदारियों की जानकारी दी गयी होती है. यदि आप केनरा बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इन नियम और शर्तों को मना होता है. तभी आप सही तरीके से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर पाते हैं.

यदि आप क्रेडिट कार्ड की नियम और शर्तों को नहीं मानते हैं तो आपको उसके के लिए पेंलैटी के तौर हर्जाना भरना होता है.इसे कम्पनी और ग्राहक के बीच किसी भी प्रकार की गलतफहमी होने की गुंजाइश कम हो जाती है. एक तरीके से नियम और शर्तें ग्राहक और कंपनी के बीच का कॉन्ट्रैक्ट है.

केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़ी नियम और शर्ते (Canara Bank credit card terms and conditions in Hindi)

  • कार्ड घरेलू और अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर उपयोग की वैधता के साथ प्रदान किया जाता है, लेकिन अन्तर्राष्ट्रीय कार्ड के लिए अनुरोध करना अनिवार्य.
  • यदि आपकी सैलरी 10 से कम या वार्षिक आय एक लाख तक है, तब भी आप केनरा बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  • आपकी सैलरी का 30% की क्रेडिट लिमिट के साथ कार्ड दिया जाता है, और ये सब बैंक पर निर्भर करता है.
  • आप क्रेडिट कार्ड से केवल 50% कैश निकाल सकते हैं और अधिकतम आप 50 हज़ार रूपये ही कैश निकाल सकते हैं.
  • क्रेडिट कार्ड की राशि को 20-50 दिनों के भीतर चुकाने पर किसी भी प्रकार का व्याज नहीं चुकाना होगा.
  • आप क्रेडिट कार्ड की राशि को अन्य किसी भी बैंक के ATM से निकाल सकते हैं.
  • आपको या पति/पत्नी को एक्सीडेंट बीमा प्रदान किया जाता है.
  • कार्ड खो जाने पर हज़ार रूपये का कार्ड सुरक्षा के तौर पर देने होंगे.
  • लेनदेन की सभी जानकारी एसएमएस के द्वारा निशुल्क प्रदान की जायेगा.
  • 100 रूपये की हर खरीद पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान किये जायेंगे.

केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट(Canara Bank Credit card reward points)

केनरा बैंक अपने क्रेडिट कार्डधारको को प्रति 100 रूपये खर्च पर दो रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान करता है. एक रिवॉर्ड पॉइंट की वेल्यू 25 रूपये होती है. आप अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स www.canararewardz.com पर जाकर देख सकते हैं.