इन 5 तरीकों से निकालें केनरा बैंक की स्टेटमेंट, 5वां तरीका सबसे आसानǀ Canara Bank Ki Statement Kaise Nikale

केनरा बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले,Canara Bank Ki Statement Kaise Nikale: केनरा बैंक के देश भर में 10 करोड से ज्यादा खाताधारक हैं. ऐसे में कई खाताधारकों को केनरा बैंक की स्टेटमेंट निकालने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. वो इस परेशानी का समाधान ढूंढने के लिए इंटरनेट का सहारा लेते हैं. फिर भी उन्हें इस परेशानी का जवाब बेहतर तरीके से नहीं मिलता है.

आज के दौर में किसी भी बैंक की स्टेटमेंट निकालना बहुत आसान है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से घर बैठे बैठे बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको बार-बार बन जाने की जरूरत नहीं है और ना ही बैंक की लंबी लाइन में लगने की आवश्यकता है.

Canara Bank Ki Statement Kaise Nikale
Canara Bank Ki Statement Kaise Nikale

इस लेख में हम आपको केनरा बैंक की स्टेटमेंट निकालने के 5 आसान और स्मार्ट तरीके बताएंगे. आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके चुटकियों में केनरा बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.

अनुक्रम दिखाएं

केनरा बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालें(Canara Bank Ki Statement Kaise Nikale)

हम आपको एक-एक करके केनरा बैंक की स्टेटमेंट निकालने के सभी तरीकों की जानकारी दे रहे हैं. आप अपनी सहूलियत और जरूरत के अनुसार किसी भी तरीके से केनरा बैंक की स्टेटमेंट निकालें. यहां हम ऐप के जरिये बैंक स्टेटमेंट निकलना सिखा रहे हैं.

#1-ऑफिसियल ऐप डाउनलोड करें

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा इसके बाद आपको केनरा बैंक की ऑफिसियल ऐप Canara ai1 टाइप करना होगा. इसके बाद आपको ऐप को डाउनलोड करना होगा और फिर इनस्टॉल.

Canara Bank Ki Statement  Nikale app Download kare

#2-नंबर वेरीफाई करें

इसके बाद आपको get started Now पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको Verify Mobile Number का विकल्प दिखाई देगा. आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे सिम के आइकॉन पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेज दिया जायेगा. आपको OTP को वेरीफाई करना होगा.

Canara Bank Ki Statement  Nikale ke liye number verify kare
Canara Bank Ki Statement  Nikale

#3-पासकोड बनाये

मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद आपको पांच नंबर का पासकोड बनाना होगा. यदि आप पहले से ही Canara Ai1 ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. फिर इसके बाद आप ऐप के दूसरे पेज में चले जायेंगे जहाँ आपको कुछ देर पहले बनाया गया पासकोड डालना होगा. हमने स्क्रीनशॉट में दिखाया है.

Canara Bank Ki Statement  Nikale ke liye passcode banaye

#4-टर्म एंड कंडीशन को अग्री करना होगा

पासकोड इंटर करने के बाद आपको Terms & Conditions को अग्री करना होगा. अग्री करते ही आप ऐप के होम पेज में पहुँच जायेंगे.

Canara Bank Ki Statement  Nikale terms and condition par jaaye

#5-माय पोर्टफोलियो पर क्लिक करें

अब आपको होम पेज पर My Portfolio दिखाई देगा. आपको उस पर क्लिक करना है. फिर नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको Active Mobile banking Services पर क्लिक करना होगा.

Canara Bank Ki Statement  Nikale my portfolio
Canara Bank Ki Statement  Nikale 1

#6-MPin बनाये

मोबाइल बैंकिंग पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जायेगा. जहां आपको MPin बनाने का विकल्प आप्शन मिलेगा. आपको 6 नंबर का MPin बनाना है.

Canara Bank Ki Statement  Nikale Mpin banaye

#7- एक्टिवेशन का चुनाव करें

Mpin क्रिएट करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Adhar Card, Debit card जैसे विकल्प दिखाई देंगे. आपके पास जो भी उस दौरान हो उसके जरिये एक्टिव करें. हम डेबिट कार्ड की मदद से एक्टिव कर रहे हैं.

Canara Bank Ki Statement  Nikale select kare

#8-E-Passbook पर क्लिक करें

अब आपके मोबाइल में मोबाइल बैंकिंग एक्टिव हो चुकी है. इसके बाद आपको होम पेज में E-Passbook का विकल्प दिखाई देगा. आपको उस पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेया. इसमें आपको कब से कब तक की स्टेटमेंट चाहिए उसका विकल्प दिखाई देगा.

Canara Bank Ki Statement  Nikale e passbook
Canara Bank Ki Statement  Nikale time ka chunav kare

#9-डाउनलोड करें

ऊपर के स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप आपको अंत में स्टेटमेंट डाउनलोड करने के विकल्प पर पहुँच जायेगे.

केनरा बैंक की स्टेटमेंट निकालने के ऑफलाइन तरीके

#1-मिस्ड कॉल  द्वारा केनरा बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करें

यह केनरा बैंक की स्टेटमेंट निकालने का पहला ऑफलाइन तरीका है. इस तरीके से आपको स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए स्मार्टफोन की जरूरत नहीं है आप नॉर्मल मोबाइल फोन के जरिए भी केनरा बैंक की स्टेटमेंट निकाल सकते हैं. इस तरीके से स्टेटमेंट निकालने के लिए आपका मोबाइल नंबर केनरा बैंक में रजिस्टर होना जरूरी है.

आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09015734734 पर मिस कॉल करनी होगी. कुछ ही मिनटों बाद आपके मोबाइल के इनबॉक्स में आपके आपके पिछले कुछ ट्रांजैक्शन की जानकारी आ जाएगी.

#2-नजदीकी केनरा बैंक एटीएम जाकर स्टेटमेंट प्राप्त करें

यह केनरा बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त करने का दूसरा ऑफलाइन तरीका है. इस तरीके से स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको नजदीकी कैनारा बैंक के एटीएम जाना होगा. यदि केनरा बैंक का एटीएम पास ना हो तो आप किसी भी अन्य बैंक के एटीएम के माध्यम से भी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं.

इस तरीके से बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको पहले अपने एटीएम कार्ड को मशीन में इंसर्ट करना होगा. इंसर्ट करने के बाद आपको स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शन जैसे कि बैंक बैलेंस चेक करने पिन बदलने और स्टेटमेंट प्राप्त करने के ऑप्शन दिखाई देंगे. आपको बैंक स्टेटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और अपना एटीएम पिन डालना होगा. आप इस स्टेटमेंट को प्रिंट भी करवा सकते हैं या सिर्फ स्क्रीन पर देख सकते हैं.

#3-बैंक जाकर बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करें

यह केनरा बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त करने का तीसरा ऑफलाइन तरीका है. इसके लिए आपको अपने नजदीकी केनरा बैंक शाखा जाना होगा. इसके बाद आपको बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन को लिखना होगा. आपको एप्लीकेशन में कब से कब तक की स्टेटमेंट चाहिए, इसकी जानकारी को मेंशन करना होगा. इस एप्लीकेशन को आपको बैंक कर्मचारी को देना होगा.

केनरा बैंक की स्टेटमेंट निकालने का अन्य ऑनलाइन तरीका

#1-इंटरनेट बैंकिंग से स्टेटमेंट कैसे निकाले

यह केनरा बैंक की स्टेटमेंट निकालने के ऑनलाइन तरीकों में से एक है. इस तरीके से स्टेटमेंट निकालने के लिए आपके पास इंटरनेट और मोबाइल फोन या लैपटॉप का होना जरूरी है.

  • सबसे पहले आपको केनरा बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • फिर आपको लॉगइन वाले सेक्शन में नेट बैंकिंग को चुनना होगा.
  • इसके बाद एक नया टैप ओपन होगा जिसमें आपको नेट बैंकिंग का चुनाव करना होगा.
  • फिर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड से पोर्टल में लॉगइन करना होगा.
  • इसके लिए सबसे पहले आपको केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और फिर नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना है. अगर आपने पहले ही केनरा बैंक की नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो फिर ठीक है.
  • केनरा बैंक में नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपने अकाउंट में लॉगिन करना है. अगर आपने Net banking – Desktop Site से लॉगिन किया है तो आपको बायीं तरफ Account के सेक्शन में Account Statement पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको अपने अकाउंट को सेलेक्ट करना है और फिर तिथि चुनकर submit पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने आपके केनरा बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट आ जाएगी.

केनरा बैंक की स्टेटमेंट से जुड़ें सवाल

मैं केनरा बैंक से ई स्टेटमेंट कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

केनरा बैंक की ई स्टेटमेंट मोबाइल एप्लीकेशन और ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से प्राप्त कर सकते हैं. यदि प्रोसेस की जानकारी हासिल करनी है तो आप लेख में बताये गये तरीके से प्राप्त कर सकते हैं.

केनरा बैंक स्टेटमेंट नंबर?

केनरा बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको 09015734734 पर मिस कॉल करनी होगी और कुछ मिनटों के अन्दर आपको मेसेज में स्टेटमेंट प्राप्त हो जाएगी.


केनरा बैंक का मोबाइल ऐप कौन सा है?

केनरा बैंक का ऑफिसियल मोबाइल ऐप Canara Ai1 है. प्लेस्टोर या हमारे लिंक में मदद से डाउनलोड कर सकते हैं.


केनरा बैंक का अकाउंट नंबर कितने अंक का होता है?

केनरा बैंक का अकाउंट नंबर 13 नंबर तक हो सकता है, यदि आपका खाता सिडीकेट बैंक में था फिर केनरा में हो गया तो आपका अकाउंट नंबर 14 अंकों का हो सकता है.


क्या केनरा ai1 ऐप सुरक्षित है?

ai1 ऐप सुरक्षित है इसे बैंक ने काफी सुरक्षा के जरिये तैयार किया है.



केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

canara Bank की ऑफिसियल वेबसाइट https://canarabank.com/ है.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने Canara Bank Ki Statement Kaise Nikale,केनरा बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले की जानकारी को विस्तार से देने की कोशिश की है.यदि हमारे द्वारा बताएं गये के बाद भी आपको स्टेटमेंट प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट में सवाल पूछ सकते हैं. यदि आपको लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ शेयर कर सकते हैं.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

1 thought on “इन 5 तरीकों से निकालें केनरा बैंक की स्टेटमेंट, 5वां तरीका सबसे आसानǀ Canara Bank Ki Statement Kaise Nikale”

Leave a Comment