,
ऑनलाइन ठगी आजकल दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, लोग नए-नए तरीके अपनाकर ऑनलाइन फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं। जैसे-जैसे हर चीज का डिजिटाइजेशन किया जा रहा है वैसे-वैसे फ्रॉड भी बढ़ रहा है। अभी तक ऑनलाइन फ्रॉड सेविंग अकाउंट में हो रहा था, अब स्टॉक मार्केट में भी फ्रॉड होने लगा है और ये फ्रॉड बैंक अकाउंट में होने वाले फ्रॉड से एकदम अलग है। अगर आप भी एक निवेशक है और स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं तो आपको इस बारे में जानकारी होनी चाहिए, ताकि आप होने वाले बड़े नुकसान से बच सके और किसी प्रॉब्लम में न फंसे.
जेरोधा के को-फाउंडर ने किया खुलासा
देश की सबसे बड़ी ब्रोकिंग फर्म जेरोधा के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामत ने चेतावनी देते हुए इस बात का खुलासा किया है कि शेयर बाजार में बहुत गड़बड़ी हो रही है. उन्होंने बताया कि निवेशकों के डीमैट अकाउंट से पैसे अपने आप गायब हो रहे हैं। नितिन कामत के अनुसार डीमैट अकाउंट से पैसे उड़ाने का काम जालसाज कर रहे हैं और उनका तरीका इतना शातिर होता है कि अकाउंट होल्डर को इस बारे में जब तक पता चलता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।
जालसाज अपना रहे हैं ठगी का एकदम नया तरीका
स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट नितिन कामत के अनुसार जालसाज जब ठगी को अंजाम देने जाते हैं, तो खुद को शेयर मार्केट का एक्सपर्ट बताते हैं और निवेशकों यानि डीमैट अकाउंट होल्डर को अपनी जालसाजी में फंसा लेते हैं। सबसे पहले वह अकाउंट होल्डर से लॉगइन डीटेल्स प्राप्त करते हैं उसके बाद अपनी ठगी को अंजाम देते हैं।
ब्लॉग में दी पूरी जानकारी
नितिन कामत ने इस पूरे इंसिडेंट पर एक ब्लॉग लिखा है जिसके जरिए उन्होंने लोगों को सचेत करने की कोशिश की है और बताया है कि बहुत से ऐसे मामले हैं, जिसमें पेनी शेयर ( ऐसे शेयर जिनकी मार्केट कैपिटल कम होती है और इनकी कीमत ₹10 से कम होती है) या इलिक्विड ( ऐसे शेयर जिन्हें जल्दी बेचा नहीं जा सकता) जैसे विकल्प का इस्तेमाल करके निवेशकों को यह झूठा विश्वास दिलाया जाता है कि उनके डीमैट अकाउंट में नुकसान हो रहा है। इसके बाद सारी डिटेल्स प्राप्त करके जालसाज निवेशक के अकाउंट से सारा पैसा निकाल लेते हैं।
खुद को बताते हैं मार्केट एक्सपर्ट
जब निवेशकों को यह पता चलता है कि उन्हें नुकसान हो रहा है तो वह किसी भी विशेषज्ञ कहे जाने वाले की सलाह पर अमल कर लेते हैं। लेकिन वास्तव में सलाहकार नहीं जालसाज होते हैं और इस तरह से निवेशक उनके जाल में फंस जाता है।