Jammu Kashmir Election: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को निशाने पर लिया।
उन्होंने कहा कि सत्ता के लालच में देश की एकता और सुरक्षा के साथ खेलने वाली कांग्रेस ने कश्मीर में चुनाव में यह गठबंधन कर अपने मंसूबे देश के सामने रख दिया है। मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस से सवाल भी पूछे।
सीएम धामी ने यह बताने को कहा कि पार्टी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और अब्दुल्ला परिवार के साथ गठबंधन क्यों किया? उन्होंने आरोप लगाया कि अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर को तीन दशकों तक पीछे धकेला और इसे बर्बाद कर दिया।
अनुक्रम
दिखाएं
सीएम धामी ने पूछे यह सवाल
- नेशनल कॉन्फ्रेंस को जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी बताते हुए धामी ने कहा, कि राहुल गांधी को देश को स्पष्टीकरण देना होगा कि क्या नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करके वह पार्टी के जम्मू-कश्मीर के लिए एक अलग झंडा और अनुच्छेद 370 की बहाली के वादे का समर्थन करते हैं।
- सीएम धामी ने राहुल गांधी से सवाल पूछते हुए कहा- क्या कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू कश्मीर में अलग झंडे की घोषणा का समर्थन करती है?
- क्या राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी धारा 370 और आर्टिकल 35 (A) को वापस लाकर जम्मू कश्मीर को फिर आतंकवाद के युग में ढकेलना के एसी के समर्थन की घोषणा करती है?
- क्या कांग्रेस जम्मू कश्मीर के युवाओं के बदले पाकिस्तान के साथ वार्ता करके फिर अलगाववादी ताकतों का समर्थन करती है?
- क्या कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी, पाकिस्तान के साथ ‘LoC ट्रेड’ शुरू करने के नेशनल कॉन्फ्रेंस के निर्णय से फिर से बॉर्डर पार से आतंकवाद और उसके इकोसिस्टम का पोषण करने का समर्थन करते हैं?
जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए तीन चरणों में मतदान
90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए मतदान तीन चरणों 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे। वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।