क्रेडिट कार्ड की ईएमआई कैसे बनायें.Credit Card Ki Emi Kaise Banaye: आज देश में 8 करोड़ से ज्यादा एक्टिव क्रेडिट कार्ड यूजर्स है. ये क्रेडिट कार्डधारक महीने में एक बार तो अवश्य ही कार्ड से खरीदारी करते ही हैं. कई बार इन्हें किसी महंगे सामान को क्रेडिट कार्ड से खरीदना पड़ता है. सामान की कीमत ज्यादा होने के कारण क्रेडिट कार्ड की राशि को एक बार में नहीं चूका पाते हैं.
अब ऐसे में बकाया राशि की फुल पेमेंट न कर के हमें बकाया राशि को EMI में कन्वर्ट करने का विकल्प खोजते हैं. देश के अधिकतर बैंक क्रेडिट कार्ड की राशि को EMI में कन्वर्ट करने की सुविधा देते हैं. आपके पास किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड क्यों न हो आप उसकी राशि को EMI में बदल सकते हैं.
यदि आप क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को EMI में बदलना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए वरदान साबित हो सकता है. हम इस लेख में आपको क्रेडिट कार्ड की ईएमआई कैसे बनायें का जवाब तो देंगे ही साथ ही आपको कितना ब्याज चुकाना होगा. उसकी भी जानकारी देंगे.
यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड की EMI करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताएं गये स्टेप्स को फॉलो करें. हमारे द्वारा बताये गये तरीकों से आप क्रेडिट कार्ड की EMI कुछ मिनटों में कर पाएंगे. इस लेख में हमने टोटल क्रेडिट कार्ड अमाउंट को ईएमआई में कैसे बदलें, क्रेडिट कार्ड बकाया को ईएमआई में कैसे बदलें, की जानकारी भी दी है.
ईएमआई प्रक्रिया कैसे काम करती है?
बैंक हमें क्रेडिट के माध्यम से पैसे खर्च करने की एक लिमिट देता है. यह लिमिट एक प्रकार से लोन ही होता है. अब जब हम क्रेडिट कार्ड की मदद से कुछ खरीदते हैं तो हम स्टोर या मर्चेंट को पूरा पैसा पे कर देते हैं. लेकिन क्रेडिट कार्ड से खर्च पैसे को बैंक को किस्तों में चुकाते हैं.
क्या EMI में कन्वर्ट करने पर ब्याज चुकाना होता है ?
कुछ बैंक ऐसे हैं जो क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को EMI में कन्वर्ट करने पर ब्याज नहीं वसूलते हैं लेकिन अधिकतर बैंक EMI में कन्वर्ट करने पर ब्याज वसूलते हैं. अच्छी बात यह है कि हम बहुत कम ब्याज चुका कर बड़ी रकम को आसान किस्तों में बदल सकते हैं. हमें प्रोसेसिंग फी भी EMI में कन्वर्ट करते वक़्त चुकानी पड़ती है.
क्रेडिट कार्ड की ईएमआई कैसे बनायें(Credit Card Ki Emi Kaise Banaye)
देश में 8 करोड़ से ज्यादा एक्टिव क्रेडिट कार्ड यूजर्स हैं. ऐसे में कई क्रेडिट कार्डधारकों को EMI बनाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. यदि आप भी इसी प्रकार की किसी परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आपको यहां जवाब मिलेगा. आमतौर पर क्रेडिट कार्ड की राशि को EMI में बदलने के 3 तरीके हैं और ये निम्नलिखित हैं.
- कस्टमर केयर से बात कर के क्रेडिट कार्ड राशि को EMI में बदलें.
- क्रेडिट कार्ड की ऑफिसियल ऐप से क्रेडिट कार्ड राशि को EMI में बदलें.
- नेट बैंकिंग से क्रेडिट कार्ड राशि को EMI में बदलें
#1-कस्टमर केयर से बात कर के क्रेडिट कार्ड राशि को EMI में बदलें
यह क्रेडिट कार्ड राशि को EMI में बदलने का सबसे आसान और ऑफलाइन तरीका है. इस तरीके से क्रेडिट कार्ड राशि को EMI में बदलने के लिए आपको इन्टरनेट और स्मार्ट फोन की भी ज़रूत नहीं है. आप सामान्य मोबाइल फोन की मदद से भी क्रेडिट कार्ड राशि को EMI में बदल सकते हैं.
इसके लिए आपका जिस भी बैंक का क्रेडिट कार्ड है उसके कस्टमर केयर में कॉल करना होगा. उनसे आपके द्वारा क्रेडिट कार्ड से खर्च की गयी राशि को EMI में कन्वर्ट करने की रिक्वेस्ट करनी होगी. हम आपको सभी बैंक के कस्टमर केयर के नंबर की लिस्ट दे रहे हैं. आप इसकी मदद से उन्हें कॉल करे और राशि को EMI में बदले.
#2-क्रेडिट कार्ड की ऑफिसियल ऐप से क्रेडिट कार्ड राशि को EMI में बदलें
यह क्रेडिट कार्ड राशि को EMI में बदलने का ऑनलाइन तरीका है. इस तरीके से क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को EMI में बदलने के लिए आपके पास स्मार्ट फोन का होना ज़रूरी है साथ ही उसमें इंटरनेट भी होना चाहिए. इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें.
#1-ऐप डाउनलोड करें
आपका क्रेडिट कार्ड जिस भी बैंक का है आपको उस कंपनी की ऐप को डाउनलोड करना होगा. ऐप को आप अपने मोबाइल फोन से ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार कर सकते हैं. यदि आपके फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड है तो आप ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और यदि आपका ऑपरेटिंग सिस्टम IOS का है तो आप एप्पल स्टोर से ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.
#2-यूजर आईडी और एमपिन से लॉग इन करें
डाउनलोड करने के बाद आपको ऐप में यूजर आईडी या एमपिन की मदद से लॉग इन करना होगा.
#3-कन्वर्ट टू ईएमआई पर क्लिक करें
यह तीसरा स्टेप है इसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि EMI में कन्वर्ट हो जाएगी.
इसके बाद नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको जिस कार्ड की बकाया राशि को EMI में कन्वर्ट करना है उसका चुनाव है.
इसके बाद आपको ट्रांजैक्शन के अमाउंट को EMI में कन्वर्ट करने का आप्शन दिखाई देगा. आपको उस पर क्लिक करना होगा.
अब आपकी राशि EMI में बदल जाएगी.
EMI राशि को कैसे कैलकुलेट किया है
अधिकतर बैंक क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को EMI में कन्वर्ट करने पर वार्षिक 13-14% तक ब्याज वसूलते हैं. यह ब्याज प्रति माह के अनुसार 1% से थोड़ा ही ज्यादा होता है. यदि आप 10000 रूपये की EMI बनाते हैं तो आपको 100 रूपये से थोड़े ही ज्यादा पैसे ब्याज के तौर पर चुकाने होंगे. आप EMI को 3 महीने, 6 महीने 9 महीने के विकल्प में चूका सकते हैं. आपको प्रोसेसिंग फी के तौर पर भी रकम चुकानी होती है.
क्रेडिट कार्ड की EMI से जुड़े सवाल
क्या हम क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई बना सकते हैं?
जी हां आप आसानी से क्रेडिट कार्ड पर EMI बना सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर कितना ब्याज लगता है?
आमतौर पर क्रेडिट कार्ड पर EMI करने पर सालाना 12-14% तक ब्याज वसूला जाता है.
क्या ईएमआई प्रोसेसिंग फीस हर महीने ली जाती है?
जी नहीं यह फीस आपको एक ही बार EMI कन्वर्ट करते वक़्त देनी होती है.
निष्कर्ष
इस लेख में हमने क्रेडिट कार्ड की ईएमआई कैसे बनायें.Credit Card Ki Emi Kaise Banaye,क्रेडिट कार्ड बकाया को ईएमआई में कैसे बदलें जैसे सवालों के जवाब आसान भाषा में देने की कोशिश की है. यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट कर के बताएं.
यदि आपको लेख पढने के बाद भी EMI में बदलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट कर के अपने सवाल पूछ सकते हैं. क्रेडिट कार्ड से जुड़ी ऐसी ही जानकारी के लिए गूगल पर kreditkar.com सर्च करें.