डॉरमेंट अकाउंट को एक्टिव करने के लिए एप्लीकेशन्स के 3 बेहतरीन सैंपल |Dormant Account Application In Hindi

Dormant Account Application In Hindi,application for dormant account activation in hindi,dormant bank account activation application format in hindi

आज के वक़्त में जितना आसान बैंक में खाता खुलवाना हो गया है उतना ही कठिन एक से ज्यादा खातों को मैनेज करना है. जब हम काफी लम्बे समय तक किसी बैंक खाते में कोई ट्रांजैक्शन नहीं करते हैं तो बैंक उस खाते को ‘डॉरमेंट अकाउंट’ (Dormant Account) की श्रेणी में डाल देता है. ‘डॉरमेंट अकाउंट’ एक तरह से निष्क्रिय खाता ही है.

इसका दोबारा से इस्तेमाल के लिए हमें बैंक में application for dormant account activation in hindi की ज़रूरत होती है. इस एप्लीकेशन को हम बैंक मैनेजर को देकर अपना खाता फिर से चालू करा सकते हैं. इस लेख में हम आपको dormant bank account activation application format in hindi की जानकारी देंगें. यदि आपको अपना खाता फिर से खुलवाना है तो आप हमारे लेख Bank Account Reopen Application In Hindi को भी पढ़ सकते हैं.

डॉरमेंट अकाउंट को एक्टिव करने के लिए एप्लीकेशन का पहला सैंम्पल(1st Sample of Dormant Account Application In Hindi)

Dormant Account Application In Hindi
Dormant Account Application In Hindi

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

पंजाब नेशनल बैंक, हल्द्वानी

10 अक्टूबर 2022

विषय :- डॉरमेंट अकाउंट ( 76754378958758 ) चालू कराने हेतु

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं कमलेश पाण्डेय आपके बैंक का खाताधारी हूँ. मेरे पास दो से ज्यादा बैंक खातें होने के कारण पंजाब नेशनल बैंक के खाते में पिछले दो सालों से कोई ट्रांजैक्शन नहीं कर पाया, जिस कारण बैंक ने मेरे खाते को डॉरमेंट अकाउंट(Dormant Account)घोषित कर दिया है. अब मैं फिर से अपना खाता चालू करवाना चाहता हूँ ताकि बैंक की सुविधा का लाभ ले सकूं।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप मेरे बंद खाते को जल्द से जल्द चालू करवा दें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

नाम :- कमलेश पाण्डेय  

बंद खाता संख्या :- 76754378958758

मोबाइल नंबर :-

हस्ताक्षर        :-

डॉरमेंट अकाउंट को एक्टिव करने के लिए एप्लीकेशन का दूसरा सैंम्पल(2st Sample of Dormant Account Application In Hindi)

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, वैशाली

10 अक्टूबर 2022

विषय :- डॉरमेंट अकाउंट ( 12345678 ) चालू कराने हेतु

महोदय ,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा खाता आपके बैंक में है और मेरी आर्थिक हालात सही न होने के कारण में पिछले 2 सालों से इसमें किसी भी प्रकार की ट्रांजैक्शन करने में असमर्थ था. इस कारण बैंक ने मेरे खाते को डॉरमेंट अकाउंट(Dormant Account)घोषित कर दिया है. अब मैं अपने खाते को फिर से चालू करवाना चाहता हूँ ताकि बैंक की सुविधा का लाभ ले सकूं।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप मेरे बंद खाते को जल्द से जल्द चालू करवा दें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

नाम :- रजत जोशी

बंद खाता संख्या :- 1234567

मोबाइल नंबर :-

हस्ताक्षर        :-

डॉरमेंट अकाउंट को एक्टिव करने के लिए एप्लीकेशन का तीसरा सैंम्पल(3rd Sample of Dormant Account Application In Hindi)

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

बैंक ऑफ बड़ौदा, प्रीत विहार

10 अक्टूबर 2022

विषय :- डॉरमेंट अकाउंट ( 12345678 ) चालू कराने हेतु

महोदय ,

मेरा खाता आपके बैंक ….में है जिसकी खाता संख्या …. है. मैं एक सरकारी कर्मचारी तौर पर कार्यरत हूँ जिस कारण मेरी पोस्टिंग देश के अलग-अलग हिस्सों में होती रहती है. पिछले 2 सालों से मेरी पोस्टिंग जम्मू में है और मेरा डेबिट और इंटरनेट बैंकिंग न होने के कारण में अपने खाते में पिछले 2 सालों से इसमें किसी भी प्रकार की ट्रांजैक्शन करने में असमर्थ था.

इस कारण बैंक ने मेरे खाते को डॉरमेंट अकाउंट(Dormant Account)घोषित कर दिया है. अब मैं अपने खाते को फिर से चालू करवाना चाहता हूँ ताकि बैंक की सुविधा का लाभ ले सकूं।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप मेरे बंद खाते को जल्द से जल्द चालू करवा दें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

नाम :- नीरज सुयाल

बंद खाता संख्या :- 1234567000

मोबाइल नंबर :-

हस्ताक्षर        :-

निष्कर्ष

दोस्तों यह लेख Dormant Account Application In Hindi के बारे में था. यह लेख आपको कैसा लगा आप कमेंट या फेसबुक पेज से जुड़कर ज़रूर बताएं. इस लेख में हमने आपको एप्लीकेशन के 3 सैंपल दिए हैं जिन्हें आपको कॉपी करना करना है बस आपको नाम और बाकि जानकारी की जगह अपनी जानकारी को भरना होगा.

FAQ

कितने दिन में डॉरमेंट अकाउंट चालू हो जाता है ?

24 घंटों के भीतर आपका डॉरमेंट अकाउंट चालू हो जायेगा.

डॉरमेंट अकाउंट को एक्टिव कराने के कितने चार्जेज लगते हैं ?

डॉरमेंट अकाउंट को एक्टिव कराने के बैंक कोई चार्ज नहीं वसूलता है आपको इसके लिए एप्लीकेशन और KYC फिर से करनी होगी.

क्या डॉरमेंट अकाउंट में पड़े पैसे सुरक्षित रहते हैं ?

जी हां डॉरमेंट अकाउंट में पड़े पैसे सुरक्षित रहते हैं आप जैसे ही अकाउंट को एक्टिव करायेगे आप पैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Leave a Comment