फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लाभ, विशेषता और ऑफर्स | Flipkart Axis Bank Credit Card Benefits in Hindi

Flipkart Axis Bank Credit Card Benefits in Hindi,फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लाभ

दोस्तों! वर्तमान समय में क्रेडिट कार्ड का प्रचलन काफी बढ़ चुका है। ऐसे में सभी बैंक अलग-अलग प्रकार के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाने की होड़ में लगे हैं। आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में भी हम आपको फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे और अन्य जानकारी विस्तार से उपलब्ध कराने जा रहे हैं। यदि आप भी एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड बेनिफिट के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के साथ अंत तक जुड़े रहे।

अनुक्रम दिखाएं

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लाभ(Flipkart Axis Bank Credit Card Benefits in Hindi)

नीचें आपको Flipkart Axis Bank Credit Card Benefits in Hindi से जुडी सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है. हमारी टीम ने सभी लाभ और फायदों को अलग-अलग पॉइंटर बनाकर समझाने की कोशिश की है.

अब बच्चों को टू व्हीलर पर घुमाने पर लगेगा 1000 का जुर्मना, जानें क्या है जुर्माने से जुड़ा यातायात का अपडेटेड नियम ?

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है? (Flipkart Axis Bank Credit Card in Hindi)

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड, एक्सिस बैंक द्वारा दिया जाने वाला एक बेहतरीन ऑफर है। दरअसल इस कार्ड के माध्यम से एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को ट्रैवल, एंटरटेनमेंट और शॉपिंग आदि के लिए बेहतरीन सुविधा प्रदान करता है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट आदि के अलावा ग्राहकों को अन्य लाभ भी देता है।

सरकार की इस सुपर डुपर हिट स्कीम में करना होगा मात्र 55 रूपये का निवेश, एक साल के अंदर होगा 36000 का फायदा

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे (Flipkart Axis Bank Credit Card Benefits)

Flipkart Axis Bank Credit Card Benefits in Hindi
Flipkart Axis Bank Credit Card Benefits in Hindi

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड द्वारा मिलने वाले लाभ इस प्रकार हैं:

1.वेलकम बेनिफिट्स

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कई प्रकार के  वेलकम बेनिफिट्स के माध्यम से भी ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड  एक्टिवेशन के उपरांत 30 दिन के भीतर की गई पहली ट्रांजैक्शन पर ₹500 के फ्लिपकार्ट वाउचर भी दिए जाते हैं।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का प्रयोग आप गाना डॉट कॉम, गोइबिबो, मेक माई ट्रिप और मिंत्रा आदि पर भी सफलतापूर्वक कर सकते हैं। इन सभी प्लेटफार्म पर आपको कई प्रकार के कैशबैक और वेलकम बेनिफिट्स मिलते हैं।

एसबीआई एतिहाद गेस्ट प्रीमियर क्रेडिट कार्ड के फायदे 

2. कैशबैक

लगभग हर ट्रांजैक्शन पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड द्वारा कैशबैक का लाभ दिया जाता है। फ्लिपकार्ट और मिंत्रा पर आपको 5% तक का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा  सभी फेवरेट मरचेंट्स पर भी 4% तक कैशबैक देने का प्रावधान है।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की फेवरेट मर्चेंट सूची में क्लियरट्रीप, पीवीआर, स्विग्गी, उबर, टाटा स्काई, टाटा 1mg और क्योर डॉट फिट शामिल है। इसके अलावा अन्य सभी मर्चेंट पर भी 0.15% का कैशबैक मिलता है.

क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने से पहले जान लें नियम

3. एयरपोर्ट लाउंज

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के द्वारा आप एयरपोर्ट लाउंज में कंप्लीमेंट्री यात्रा का फायदा ले सकते हैं। यह सुविधा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड धारक को 1 कैलेंडर वर्ष में चार बार मुहैया कराई जाती है।

4. ईंधन सरचार्ज छूट

फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड के द्वारा पेट्रोल और डीजल की खरीद पर भी 1%की छूट फ्यूल सरचार्ज के रूप में दी जाती है। परंतु इसके लिए आपकी न्यूनतम खरीद ₹400 से लेकर अधिकतम ₹4000 की होनी चाहिए।

5. डायनिंग डिलाइट्स

डायनिंग डिलाइट्स के रूप में भी फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड द्वारा अपने पार्टनर रेस्टोरेंट में 20% तक की छूट दी जाती है।

6.  ईएमआई ऑफर

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का सबसे खास फायदा यह भी है कि आप इसके माध्यम से अपनी खरीदारी को ईएमआई में बदल सकते हैं।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड फीस और शुल्क (Flipkart Axis Bank Credit Card Charges in Hindi)

श्रेणी शुल्क
जॉइनिंग  शुल्क ₹500
वार्षिक शुल्कप्रथम वर्ष: कोई शुल्क नहीं,   द्वितीय वर्ष: ₹500   200000 रुपए से अधिक के वार्षिक खर्च पर: कोई शुल्क नहीं 
कार्ड रिप्लेसमेंट शुल्क ₹100
Flipkart Axis Bank Credit Card Charges in Hindi

एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड हिडन चार्जेज (Axis Bank Flipkart Credit Card Hidden Charges in Hindi)

एक्सिस बैंक द्वारा फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड धारक से किसी प्रकार के हिडन चार्ज नहीं लिए जाते हैं। परंतु कुछ अन्य प्रकार के शुल्क शामिल हैं जिनके बारे में आपको जरूर जान लेना चाहिए।

  • फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड रिप्लेसमेंट के लिए ₹100 का शुल्क वसूल किया जाता है।
  • इसके अलावा नगद भुगतान शुल्क भी ₹100 ही निर्धारित किया गया है।
  • साथ ही नकद निकासी शुल्क के रूप में न्यूनतम ₹500 या कुल नकद राशि का 2.5 प्रतिशत हिस्सा वसूला जाता है।
  • विदेशी मुद्रा ट्रांजैक्शन में राशि के आधार पर 3. 5%का शुल्क लिया जाता है।
  • बैंक द्वारा ओवर लिमिट पेनल्टी के लिए न्यूनतम ₹500 या ओवर लिमिट राशि का 2.5% वसूला जाता है।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर लेट पेमेंट चार्जेज (Flipkart Axis Bank Credit Card Late Payment Charges in Hindi)

एक्सिस बैंक द्वारा फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड पर अलग-अलग ओवरड्यू पेनल्टी या लेट पेमेंट चार्ज वसूल किए जाते हैं जो कि निम्नलिखित है:

  • फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड धारक को ₹300 तक के भुगतान पर किसी प्रकार की ओवरड्यू पेनल्टी या लेट पेमेंट फीस नहीं देनी होगी।
  • ₹301 से लेकर ₹500 तक के भुगतान पर ₹100 तथा ₹501 से लेकर ₹1000 तक के भुगतान पर ₹500 तक का शुल्क देना होगा।
  • ₹1001 से लेकर ₹10000 तक के भुगतान पर ₹500 तथा ₹10001 से लेकर ₹25000 तक के भुगतान पर ₹750 शुल्क वसूला जाता है।
  • वही फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ₹25001 से लेकर ₹50000 तक के भुगतान पर ₹1000 तथा 50000 या उससे अधिक के भुगतान पर ₹1000 तक लेट पेमेंट फीस देनी होगी।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता (Eligibility For Flipkart Axis Bank Credit Card)

  • फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर्ता का भारतीय नागरिक होना भी जरूरी है।
  • नौकरीपेशा और स्वरोजगार व्यक्ति की निम्नतम आय क्रमशः ₹15000 तथा ₹30000 मासिक होनी चाहिए।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए  जरूरी दस्तावेज (Documents Required For Flipkart Axis Bank Credit Card)

एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं:

  • पहचान प्रमाण पत्र : पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट साइज फोटो, फार्म 60.
  • निवास स्थान प्रमाण पत्र: पासपोर्ट, आधार कार्ड या बिजली का बिल।
  • आय प्रमाण:  बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप, फॉर्म 16.

निष्कर्ष

तो दोस्तों! आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हमने आपको फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड(Flipkart Axis Bank Credit Card Benefits in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से उपलब्ध करवाई है। हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ सोशल मीडिया द्वारा अवश्य साझा करें।

हालांकि हमने इस आर्टिकल को लिखने में पूरी सावधानी बरती है। यदि फिर भी वर्तनी या आंकड़ों संबंधित कोई भी त्रुटि पाई जाती है तो हम आपसे क्षमा याचना का अनुरोध करते हैं। इसके अलावा यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में आपका स्वागत है।

Leave a Comment