गूगल पे से कितना पैसा भेज सकते है|Google Pay Se Kitne Paise Bhej Sakte Hain

Google Pay Se Kitne Paise Bhej Sakte Hain,गूगल पे से कितना पैसा भेज सकते है:गूगल पे भारत की टॉप इंस्टेंट मनी ट्रान्सफर ऐप में से एक है. आज लगभग हर भारतीय के मोबाइल फ़ोन में गूगल पे ऐप इनस्टॉल होगा. यह UPI बेस्ड ऐप है. इस ऐप को पहले तेज़ ऐप के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में गूगल ने इसका नाम बदलकर गूगल पे कर दिया.

अपने बेहतरीन इंटरफ़ेस होने के कारण भारतीयों द्वारा इसे खासा पसंद किया जाता है. इस एप के इतने लोकप्रिय होने के बाद एप पैसे ट्रान्सफर करने की लिमिट जानना ज़रूरी है.

लोगो गूगल पर सर्च करते हैं गूगल पे से एक दिन में कितने पैसे ट्रान्सफर किये जा सकते हैं, साथ ही कई लोग गूगल पे से कितना पैसा भेज सकते है और गूगल पे से मैक्सिमम ट्रांसफर लिमिट. इन सब के जवाब लगभग एक ही हैं.

गूगल पे कई काम किये जा सकते हैं जैसे Google Pay Se Recharge Kaise Kare, बिजली के बिल, बिमा बिल, और भी कई.

अनुक्रम दिखाएं

गूगल पे से एक दिन में कितने पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं(Google Pay Se Maximum Transfer Limit In Hindi)

google pay se maximum transfer limit in hindi
google pay se maximum transfer limit in hindi

भारत में UPI बेस्ड सभी एप ने अपने डेली लेनदेन की लिमिट सेट कर दी है. यहां हम आपको गूगल पे से रोजाना कितने का लेनदेन कर सकते उसकी जानकारी आपको देंगे. हालांकि अलग-अलग बैंक ने भी गूगल पे लेनदेन भी लिमिट सेट की हुई है. उसकी जानकारी भी हम आपको लेख में देंगे.

गूगल पे से एक दिन अधिकतम पैसे ट्रान्सफर करने की लिमिट क्या है

गूगल पे के माध्यम से एक दिन में अधिकतम कितने पैसों का लेनदेन किया जा सकता है और बैंक कितनी ट्रांजैक्शन लिमिट की लिमिट देता है. इन दोनों बातों पर निर्भर करता है कि आप गूगल पे माध्यम से कितना पैसा भेज और प्राप्त कर सकते हैं.

गूगल पे से कितना पैसा भेज सकते है(Google Pay Se Kitne Paise Bhej Sakte Hain)

Google Pay से एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये तक भेजे जा सकते हैं. इस पर एक दिन में मैक्सिमम 10 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. यदि आप इससे ज्यादा करते हैं तो आपका UPI 24 घंटे बाद अगली ट्रांजैक्शन की अनुमति देता है. इसमें अलग-अलग बैंक्स ने अलग-अलग लिमिट सेट की हुई है. इसकी जानकारी पोस्ट में नीचे दी गयी है.

यदि आप इस परेशानी से बचना चाहते हैं तो गूगल पे से एक ज्यादा बैंक को लिंक करें और उनमें कुछ पैसे रख दें ताकि आपातकाल की स्थिति में आप दूसरे बैंक की UPI से पैसों का ट्रांजैक्शन कर सकें.

SBI बैंक से लिंक्ड गूगल पे से कितने पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं

SBI बैंक से लिंक्ड गूगल पे से एक लाख रूपये भेज सकते हैं. इसमें UPI transaction limit और UPI daily limit दोनों ही एक लाख रूपये हैं.

Abhyudaya Co-Operative Bank से लिंक्ड गूगल पे से कितने पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं

Abhyudaya Co-Operative Bank बैंक से लिंक्ड गूगल पे से 25000 रूपये भेज सकते हैं. इसमें UPI transaction limit और UPI daily limit दोनों ही 25000 रूपये हैं.

Adarsh Co-Op Bank Ltd से लिंक्ड गूगल पे से कितने पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं

Adarsh Co-Op Bank Ltd बैंक से लिंक्ड गूगल पे से 50000 रूपये भेज सकते हैं. इसमें UPI transaction limit और UPI daily limit दोनों ही 50000 रूपये हैं.

Airtel Payments Bank से लिंक्ड गूगल पे से कितने पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं

Airtel Payments Bank बैंक से लिंक्ड गूगल पे से 100000 रूपये भेज सकते हैं. इसमें UPI transaction limit और UPI daily limit दोनों ही 100000 रूपये हैं.

Axis Bank से लिंक्ड गूगल पे से कितने पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं

Axis Bank बैंक से लिंक्ड गूगल पे से 100000 रूपये भेज सकते हैं. इसमें UPI transaction limit और UPI daily limit दोनों ही 100000 रूपये हैं.

Bandhan Bank से लिंक्ड गूगल पे से कितने पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं

Bandhan Bank बैंक से लिंक्ड गूगल पे से 100000 रूपये भेज सकते हैं. इसमें UPI transaction limit और UPI daily limit दोनों ही 100000 रूपये हैं.

Bank Of Baroda से लिंक्ड गूगल पे से कितने पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं

Bank Of Baroda बैंक से लिंक्ड गूगल पे से 25000 रूपये भेज सकते हैं. इसमें UPI transaction limit की लिमिट 25000 और UPI daily limit सेट नहीं है.

Canara Bank से लिंक्ड गूगल पे से कितने पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं

Canara Bank बैंक से लिंक्ड गूगल पे से 100000 रूपये भेज सकते हैं. इसमें UPI transaction limit में 10000 रुपए है और UPI daily limit 25000 रूपये हैं.

गूगल पे से एक एक दिन में पैसे भेजने से जुड़े सवाल


क्या मैं गूगल पे के जरिए 50000 ट्रांसफर कर सकता हूं?

जी हां, आप गूगल पे के जरिये 50000 ट्रांसफर कर सकते हैं. यदि आपके गूगल पे से एक बार में पूरी रकम ट्रान्सफर नहीं हो रही है तो आप टुकड़ों में पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं.


क्या मैं गूगल पे में 35000 भेज सकता हूं?

जी हां आप 35000 रूपये गूगल पे से भेज सकते हैं.

गूगल पर से 1 दिन में कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं

आप गूगल पे से एक दिन 1 लाख रूपये तक पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं. यह लिमिट बैंक पर निर्भर करती है. कई बैंक कम पैसे भेजने की आज्ञा देते हैं.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने गूगल पे से एक दिन में कितने पैसे ट्रान्सफर किये जा सकते हैं, साथ ही कई लोग गूगल पे से कितना पैसा भेज सकते है और गूगल पे से मैक्सिमम ट्रांसफर लिमिट जैसे सवालों के जवाब देने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें

Google pay/Phone pay:  यूजर्स करेंगे ये गलती तो उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान, अकाउंट हो सकता है खाली

Google Pay से रिचार्ज करने का सबसे आसान तरीका

2 thoughts on “गूगल पे से कितना पैसा भेज सकते है|Google Pay Se Kitne Paise Bhej Sakte Hain”

  1. Pingback: दूसरों के एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकाले|Dusron Ke Atm Se Paise Kaise Nikale » Kreditkar

Leave a Comment