ग्रामीण बैंक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखेंǀ Gramin bank application in Hindi

Gramin bank application in Hindi,ग्रामीण बैंक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

दोस्तों हम से कई लोगों के खाते राष्ट्रीय बैंक में न हो कर ग्रामीण बैंक्स में होते हैं. ऐसे लोगों को बैंक से सभी सुविधाएं मिलती है लेकिन बैंक से जुड़ी परेशानियों का समाधान गूगल पर नहीं मिलता है. यह लेख उन लोगों के लिए ही लिखा गया है जिनका खाता ग्रामीण बैंक में है. इस लेख में उन्हें ग्रामीण बैंक्स के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं और उनके सैंपल दिए गये हैं.

आधार कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

ग्रामीण बैंक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें( Gramin bank application in Hindi)

Gramin bank application in Hindi
ग्रामीण बैंक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

ग्रामीण बैंक के लिए एप्लीकेशन लिखना बहुत आसान होने के साथ -साथ कठिन भी है. आसान इसलिए क्योंकि हमने इसके बारे में जानकारी दे दी है और कठिन इसलिए क्योंकि गूगल पर इस से जुड़ी कोई भी जानकारी उपस्थित नहीं है. आप नीचे दिए गये सैंपल की मदद से ग्रामीण बैंक के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं. आपको केवल नाम,पता और अन्य व्यक्तिगत जानकारी की जगह पर खुद की जानकारी डालनी होगी.

वन टाइम इन्वेस्टमेंट के बाद पायें ₹12,000 मासिक पेंशन, जानें LIC की ज़बरदस्त स्कीम के बारे 

सैंपल 1

ग्रामीण बैंक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें( Gramin bank application in Hindi)

सेवा में,
शाखा प्रबंधक
ग्रामीण बैंक
(बैंक शाखा का पूरा पता)

विषय : ATM कार्ड के लिए आवेदन पत्र।

महोदय,

विनम्र निवेदन हैं कि मेरा आपके बैंक में बचत खाता हैं। जिसकी संख्या 123456789 हैं। बैंक से जुड़े कुछ भी लेन-देन के लिए मुझे हर बार बैंक में आना पड़ता हैं।इस समस्या के निदान के लिए मैं आपसे अनुग्रह करता हैं कि मुझे बैंक की और से कृपया एटीएम कार्ड उपलब्ध करवाया जाये। मैंने सभी जरुरी दस्तावेज एटीएम फॉर्म के साथ संलग्न कर दिए हैं।

नाम :-खाता संख्या :-

पता :-

मोबाइल नम्बर :-

हस्ताक्षर :-

दिनांक :-

यदि आपके पास है ₹50 का ये नोट आप भी चुटकियों में कमा सकते हैं लाखों रूपये, जानें पूरा प्रोसेस

सैंपल 2

ग्रामीण बैंक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें( Gramin bank application in Hindi)

सेवा में,,

श्रीमान शाखा प्रबंधक
ग्रामीण बैंक

आजाद नगर रामपुर ( अपने गांव/शहर का नाम लिखें)

विषय :- मोबाइल नंबर बदलने हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम –(अपना नाम लिखें) है, आपकी बैंक शाखा में मेरा बचत खाता है जिसका अकाउंट नंबर________ ( आपका अकाउंट नंबर लिखें) । मैं अपने बचत खाते का मोबाइल नंबर बदलना चाहता हूं।

अत: आपसे निवेदन है कि मेरे बचत खाते का मोबाइल नंबर________( अपना पुराना मोबाइल नंबर लिखें) से बदलकर यह कर दें________( अपना नया नंबर लिखें) ।

धन्यवाद

 नाम :-

खाता संख्या :-

पता :-

मोबाइल नम्बर :-

हस्ताक्षर :-

घर बैठें-बैठें 3 तरीकों से निकालें आईसीआईसीआई बैंक की स्टेटमेंट 

सैंपल 3

ग्रामीण बैंक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें( Gramin bank application in Hindi) 

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक
ग्रामीण बैंक जयपुर ( अपने गांव/शहर का नाम लिखें)

विषय :- चेक बुक हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सोहन (अपना नाम लिखें) है और मैं आपके बैंक का खाता धारी हूं। उसमें से मुझे अधिक राशि के लेन-देन में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।इसलिए मैं चाहता हूं कि आप मेरे खाते के लिए एक चेक बुक जारी करें।

अतः आपसे निवेदन है कि मेरी खाते के लिए एक चेक बुक प्रदान करें और इस सेवा के लिए मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

सोहन

खाता संख्या :-

पता :-

मोबाइल नम्बर :-

हस्ताक्षर :

 

Leave a Comment