ज़ेरोधा काइट में आईपीओ कैसे खरीदें| Zerodha Kite me IPO Kaise Khariden
दोस्तों, भारत में कई निवेश और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं जिनमे से एक ज़ेरोधा काइट भी है जो ज़ेरोधा नामक भारतीय वित्तीय सर्विस कंपनी जो खुदरा ब्रोकरेज, कमोडिटी ट्रेडिंग, म्यूचुअल फंड जैसी सर्विस प्रदान करती है, उसकी एक एप्लिकेशन है, यहा विस्तार से जानिए ज़ेरोधा काइट क्या है और ज़ेरोधा काइट में आईपीओ कैसे खरीदें?
ज़ेरोधा काइट क्या है? (What is Zerodha kite in hindi)
ज़ेरोधा काइट एक निवेश और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जो उत्कृष्ट उपयोगिता के साथ शेयर बाजारों में आसानी से निवेश करने के काम आता है, इसके इस्तेमाल से पोर्टफोलियो को खरीदना & बेचना, उसका विश्लेषण करना और मैनेज करना, इसमें सब कुछ करना बहुत आसान होता है।जेरोधा काइट एक प्रकार का वेब ट्रेडिंग एप्लिकेशन है जो निवेशको को कई फील्ड में Invest और Trading करने की अनुमति प्रदान करता है। इसकी ख़ास बात यह है कि इसमे निरंतर नये-नये इनोवेटिव अपडेट आते रहते है।
ज़ेरोधा काइट में आईपीओ कैसे खरीदें (How to purchase Ipo in Zerodha kite in hindi)
अब बात करते है की ज़ेरोधा के द्वारा आईपीओ कैसे खरीदें? इसके लिए आपको 4 चीजों की जरुरत होगी
Zerodha Account
जाहिर ही बात है की ज़ेरोधा में आईपीओ खरीदने के लिए आपके पास ज़ेरोधा का डीमेट अकाउंट होना चाहिये|
UPI ID & App
पेमेंट करने के लिए आपको एक UPI ID और Payment App की भी जरुरत होगी|
Kite App
IPO में Apply करने के लिए आपके पास Zerodha का Kite App भी होना जरुरी है|
Bank Account
आपके पास एक अच्छा सेविंग अकाउंट होना भी जरुरी है|
आईपीओ में आवेदन करने के लिए नीचे दी गई Process को Follow करे –
- सबसे पहले अपने Kite App में Login करे।
- उसके बाद अपने Account पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपको Console में IPO के लिंक पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपके Browser में एक पेज खुल जायेगा, जहाँ यह लिखा होगा की IPO ट्रेडिंग दिनों के दौरान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहते है ।
- उसके नीचे ही आपको उन सभी IPO की लिस्ट मिल जाएगी, जो आवेदन करने के लिए खुले है ।
- उस लिस्ट में से आप जिस भी IPO को ख़रीदना चाहते है, उस आईपीओ को सेलेक्ट कर ले।
- जिसके बाद आपके समाने उस आईपीओ की Issue Date, Issue Close Date, Issue Size, Market Lot, Price आदि की सारी जानकारी आ जाएगी ।
- अब अपनी UPI ID Enter करे और Verify पर क्लिक कर देना है|
- फिर Individual Investor को सेलेक्ट करे|
- अब आप जितने शेयर्स के Lot ख़रीदना चाहते है उसकी संख्या लिखे|
- Cut-off Price पर टिक करने का मतलब है की आपको Final Price पर शेयर्स प्राप्त हो जायेंगे।
- यहाँ आप तीनों कॉलम में अलग अलग Lot Size और Price भर सकते है लेकिन सभी का मूल्य Rs. 2 लाख से अधिक नहीं होना चाहिये।
- अब सबसे नीचे बने चेकबॉक्स पर टिक कर देना है और Submit कर देना है।
- आखिर में अपने Payment App को खोले और Pending Request में जाकर IPO के लिए भुगतान करे।
- पेमेंट करने के दिन ही आपको SMS प्राप्त होगा, जो यह बताएगा की आपकी IPO Application जमा हो गई है।