सरकार की तरफ से जारी की गई पीएम किसान योजना के लिए सरकार ने कुछ सख्त कदम उठाए हैं। किसानों में आए की बढ़ोतरी के लिए भारत सरकार ने पीएम किसान योजना लागू की थी जिसके तहत हर साल किसानों को तीन किस्तों में ₹6000 सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। लेकिन अभी हाल ही में कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि कई अपात्र भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं, इस संदर्भ में सरकार ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है और ऐसे लोगों को सरकार की तरफ से नोटिस भेजकर रिकवरी की जा रही है।
केवल गरीब किसान ही थे योजना के पात्र
सरकार ने यह योजना केवल गरीब और आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों के लिए लागू की थी, लेकिन कई लोगों ने गलत तरीके से इस योजना का लाभ लेने का प्रयास किया। जिसकी वसूली विभाग की तरफ से नोटिस जारी करके की जाएगी। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आप इस योजना का लाभ उठाने के पात्र है या नही, और सरकार के प्रकोप से बचने के लिए आप ऑनलाइन माध्यम से रिफंड कर सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की टॉप 3 धमाकेदार स्कीम, निवेशकों को मिला दुगुने से ज्यादा का रिटर्न
कैसे ऑनलाइन माध्यम से करें रिफंड रिक्वेस्ट?
- सरकार की तरफ से जारी की गई योजना के संबंध में ऑफिशल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- यहां आपको “Refund Online” का एक विकल्प दिखाई देगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करें और दी गई सभी जानकारी को सही सही भरें। इसमें आपको अपने 12 अंकों का आधार नंबर भी सही सही भरना होगा।
- एक कैप्चा कोड दिया होगा जिसे आपको दिए गए रिक्त स्थान में भरना होगा, और इसके बाद ‘ Get Data’ विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा – ‘You Are Not Eligible For Any Refund Amount’ जिसका अर्थ है कि आप किसी भी रिफंड अमाउंट के पात्र नहीं है। यानी कि आपको कोई भी रिफंड नहीं करना है और आप योजना के पात्र हैं और आपको सरकार की तरफ से लाभ मिलता रहेगा।
- इसके विपरीत अगर आपको ‘Refund Online’ का विकल्प दिखाई दे तो इसका अर्थ यह हुआ कि आपको पैसे वापस करने हैं और आप योजना के पात्र नहीं है। आप ऑनलाइन रिफंड कर दें।
सरकार भेजेगी नोटिस
अगर किसी भी व्यक्ति को रिफंड ऑनलाइन का विकल्प दिखाई दे रहा है और उसके बावजूद उसने रिफंड नहीं किया है, तो सरकार उसके खिलाफ नोटिस भी भेजेगी। और उससे सारी धनराशि वसूली जाएगी, जिसका वो पात्र नहीं है।