इंडसइंड बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालें,Indusind Bank Ka Statement Kaise Nikale: इंडसइंड बैंक अपने खाताधारकों को कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराता है. यदि आप भी इंडसइंड बैंक के खाता धारक हैं तो आपको घर बैठे बैठे बैंक द्वारा कई सुविधाएं दी जाएंगी.
इंडसइंड बैंक अपने ग्राहकों को घर बैठे बैठे स्टेटमेंट प्राप्त करने के कई विकल्प देता है. इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही विकल्प मौजूद है. आप अपनी सहूलियत के अनुसार किसी भी तरीके से इंडसइंड बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.
इसलिए में हम आपको सिलसिलेवार इंडसइंड बैंक की स्टेटमेंट निकालने के तरीकों की जानकारी विस्तार से देंगे.
इंडसइंड बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालें(Indusind Bank Ka Statement Kaise Nikale)
इंडसइंड बैंक की स्टेटमेंट निकालना काफी आसान है आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके छुट्टियों में इंडसइंड बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.
#1-एसएमएस से इंडसइंड बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करें
इंडसइंड बैंक स्टेटमेंट निकालने का पहला ऑफलाइन तरीका है. इस तरीके से इंडसइंड बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको मोबाइल फोन की जरूरत होगी.
आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स को खोलना होगा. मैसेज बॉक्स में आपको कैपिटल लेटर में MINI टाइप करना होगा. इसके बाद आपको मैसेज को 9212299955 पर भेज देना है. मैसेज भेजने की कुछ ही मिनटों के भीतर आपके इनबॉक्स में आपकी आप ही कुछ ट्रांजैक्शन की स्टेटमेंट प्राप्त हो जाएगी.
इस तरीके से इंडसइंड बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें- इन स्टेप्स को फॉलो कर चुटकियों में बंद कराये एसबीआई क्रेडिट कार्ड
#2-इंटरनेट बैंकिंग से इंडसइंड बैंक स्टेटमेंट निकालें
इंडसइंड बैंक की स्टेटमेंट निकालने का ऑनलाइन तरीका है. इस तरीके से स्टेटमेंट निकालने के लिए आपके पास इंटरनेट का होना जरूरी है.
- सबसे पहले आपको इंडसइंड बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.
- उसके बाद आपको लॉगिन पर क्लिक करना होगा.
- लॉगिन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको यूजर आईडी पासवर्ड जैसी चीजों को भरना होगा.
- लॉग इन करने के बाद आपके सामने बैंक की होम पेज दिखाई देगा जिसमें आपको सेविंग एंड करंट अकाउंट पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको सामने ही स्टेटमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको स्टेटमेंट का ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- यहां पर स्टेटमेंट का ऑप्शन दिखाई दिया था उसी जगह पर मंथली स्टेटमेंट का ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपको कब से कब तक की स्टेटमेंट चाहिए उस डेट को सेलेक्ट करना है.
- गो बटन पर क्लिक करना है, आप चाहे तो स्टेटमेंट को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
#3-ऐप से इंडसइंड बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त करें
इंडसइंड बैंक की स्टेटमेंट निकालने का यह ऑनलाइन तरीका है. इस तरीके से इंडसइंड बैंक की स्टेटमेंट निकालने के लिए आपके पास स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्शन का होना जरूरी है.
- सबसे पहले आपको इंडसइंड बैंक की ऑफिशियल ऐप को डाउनलोड करना होगा.
- ऐप ओपन करते ही सबसे नीचे कोने पर सर्विस रिक्वेस्ट का ऑप्शन दिखाई देगा.
- आपको सर्विस रिक्वेस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- सर्विस रिक्वेस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपसे ऑथेंटिकेशन के तौर पर आपका पासवर्ड या फिंगरप्रिंट मांगे आ जाएगा.
- आपको खुद को ऑथेंटिकेट करना होगा.
- जैसी क्लिक करेंगे उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जिस पर पहले ही नंबर पर बैंक स्टेटमेंट की रिक्वेस्ट का ऑप्शन दिखाई देगा.
- उसके बाद आपको फिर से 3 ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें स्टेटमेंट प्रतिमाह क्वार्टरली और साल भर की स्टेटमेंट का ऑप्शन होगा.
- आपको कब से कब तक की स्टेटमेंट चाहिए आपको उस दिनांक को सिलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद आप चाहे तो स्टेटमेंट को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
#4-ATM से इंडसइंड बैंक की स्टेटमेंट निकालें
इंडसइंड बैंक की स्टेटमेंट निकालने का ऑफलाइन तरीका है. इस तरीके से इंडसइंड बैंक की स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको नजदीकी इंडसइंड बैंक के एटीएम जाना होगा. एटीएम जाने के बाद आपको कार्ड को मशीन में इंसर्ट करना होगा. इंसर्ट कर दिया आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें आपको स्टेटमेंट वाले ऑप्शन को चुनना है. इसके बाद आपके स्क्रीन पर कुछ पिछले ट्रांजैक्शन की डिटेल्स आ जाएगी. आप चाहे तो इसे प्रिंटआउट भी करवा सकते हैं.
#5-एप्लीकेशन से इंडसइंड बैंक की स्टेटमेंट निकालें
यह भी इंडसइंड बैंक की स्टेटमेंट निकालने का ऑफलाइन तरीका है. इस तरीके से इंडसइंड बैंक की स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको एक एप्लीकेशन लिखने की जरूरत होगी. बैंक स्टेट की एप्लीकेशन में आपको कब से कब तक की स्टेटमेंट चाहिए उसका ब्यौरा देना होगा. इसके बाद यह एप्लीकेशन को आपको बैंक कर्मचारी को सौंप देना होगा.
इंडसइंड बैंक की स्टेटमेंट से जुड़े सवाल
मैं इंडसइंड बैंक से पीडीएफ स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?
आप इंडसइंड बैंक की स्टेटमेंट को पीडीएफ के तौर पर इंटरनेट बैंकिंग के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. इंटरनेट बैंकिंग कैसे चलाएं उसकी जानकारी हमें लेख में दी है अगले को पढ़ सकते हैं.
क्या मैं अपना बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता हूं?
जी हां आप इंडसइंड बैंक की स्टेटमेंट को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
इंडसइंड बैंक स्टेटमेंट के लिए पासवर्ड क्या है?
इंडसइंड बैंक की स्टेटमेंट का पासवर्ड दो हिस्सों में बंटा हुआ है. पहला हिस्सा आपके नाम के शुरू के चार अक्षर और और दूसरा हिस्सा आप की डेट ऑफ बर्थ का होगा.
इसे उदाहरण से समझते हैं. मेरा नाम कमल है और मेरी डेट ऑफ बर्थ 12 जनवरी 1990. तो पासवर्ड होगा kama1201
निष्कर्ष
इसलिए एक में हमने Indusind Bank Ka Statement Kaise Nikale के सभी तरीकों की जानकारी को विस्तार में समझाने की कोशिश की है. यदि लेख पढ़ने के बाद भी आपको स्टेटमेंट निकालने में दिक्कत आ रही है तो आप कमेंट करके हमसे सवाल या परेशानी पूछ सकते हैं. यह लेख आपको कैसा लगा आप कमेंट करके जरूर बताएं.