घर बैठें-बैठें कोटक महिंद्रा बैंक की स्टेटमेंट निकालने के 4 सबसे आसान तरीके ǀ Kotak Mahindra Bank Ka Statement Kaise Nikale

Kotak Mahindra Bank Ka Statement Kaise Nikale, कोटक बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालें

कोटक बैंक की स्टेटमेंट निकालने के बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन बहुत से कोटक ग्राहक को इसकी जानकारी नहीं है. यदि आप घर बैठे-बैठें कोटक बैंक की स्टेटमेंट निकलना चाहते हिं नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

कोटक बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालें(Kotak Mahindra Bank Ka Statement Kaise Nikale)

Kotak Mahindra Bank Ka Statement Kaise Nikale
Kotak Mahindra Bank Ka Statement Kaise Nikale

नीचें Kotak Mahindra Bank Ka Statement Kaise Nikale सवाल का जवाब दिया गया है. आप भी घर बैठें-बैठें इन चार तरीकों से कोटक बैंक की स्टेटमेंट निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से कोई भी चार्जेज नहीं देने होते हैं. आपको बस मोबाइल या इंटरनेट ज़रूरत होगी.

एसएमएस द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक का स्टेटमेंट प्राप्त करें (SMS Dwara Kotak Bank Ki Statement Nikale)

SMS Dwara Kotak Bank Ki Statement Nikale
SMS Dwara Kotak Bank Ki Statement Nikale

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में पंजीकृत होना चाहिए. एसएमएस सेवा द्वारा Kotak Mahindra Bank Ki Statement Nikalne के लिए आपको मोबाइल के मैसेजिंग आप्शन पर जाना होगा. फिर आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर से एसएमएस करना होगा. SMS में आपको TXN लिखना होगा और फिर स्पेस दबाकर अपने अकाउंट नंबर के आखरी चार अंकों को दर्ज करना होगा. इसके बाद SMS को बैंक द्वारा प्रदान किये गये नंबर 9971056767 और 5676788 पर भेजना होगा.

SMS भेजते ही आपको बैंक की तरफ से SMS प्राप्त होगा जिसमें आपके पुराने कुछ लेनदेन की जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-यदि आपके पास है 10 रूपये का ये नोट, आप भी चुटकियों में कमा सकते हैं 10 लाख रूपये, जानें बिक्री का तरीका

इंटरनेट बैंकिंग से कोटक महिंद्रा बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालेǀ (Internet Banking Ke Madhyam Se Bank Statment Nikale)

  • अपने कंप्यूटर या फ़ोन के ब्राउज़र में कोटक नेट बैंकिंग की वेबसाइट ओपन करे https://netbanking.kotak.com/knb2/
  • अब अपना username और password दर्ज कर के लॉग इन करे। मोबाइल नंबर पे प्राप्त हुआ OTP दर्ज कर के लॉग इन को वेरीफाई कर ले।
  • अपने अकाउंट डैशबोर्ड से अब स्टेटमेंट आप्शन पे क्लिक करे।
  • नए मेनू से “बैंक स्टेटमेंट” के विकल्प पे क्लिक करे।
  • अब नए पेज पे आपको स्टेटमेंट दिखाई देगा. इसी पेज पे date customize करने के आप्शन पे क्लिक करे और “Custom Dates” पे क्लिक करे।
  •  पॉप अप में अब “From” और “To” में स्टेटमेंट का शुरुवात की तारीख और आखरी तारीख दर्ज करे। Apply बटन पे क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन पर स्टेटमेंट दिखाई देगा। यहाँ पर अब “Download स्टेटमेंट “आप्शन पे क्लिक करे।
  • sub-menu से “Download” आप्शन को चुने और आगे “PDF” पे क्लिक करे।
  • स्टेटमेंट अब आपके कंप्यूटर में सेव हो जायेगा, कोई भी PDF Reader App के मदद से आप अपना कोटक बैंक का स्टेटमेंट देख सकते है।

ये भी पढ़ें-मात्र 35 पैसे में मिलता है 10 लाख का बीमा कवर और वो भी ज़ीरो प्रीमियम पर, जानिए कैसे ?

 मिस्ड कॉल  द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें(Miss Call Dwara Kotak Bank Ki Statement Nikale)

जो उपयोगकर्ता मिस कॉल सुविधा का लाभ उठाकर बैंक स्टेटमेंट के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, वह अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से बैंक द्वारा प्रदान किए गए टोल फ्री नंबर 1860 266 2666 पर मिस कॉल दे सकते हैं। मिस कॉल देने के पश्चात कॉल स्वचालित रूप से कट जाएगी और एसएमएस के माध्यम से बैंक स्टेटमेंट की जानकारी पंजीकृत नंबर पर प्राप्त होगी। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उपयोगकर्ता का मोबाइल नंबर कोटक महिंद्रा बैंक में लिंक होना चाहिए अन्यथा उपयोगकर्ता इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

ये भी पढ़ें-इस तरीके से आवेदन करने पर चुटकियों में बनेगा एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड

मोबाइल बैंकिंग से कोटक महिंद्रा बैंक स्टेटमेंट निकाले(Mobile Banking Se Kotak Bank Ki Statement Nikale)

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Kotak – 811 & Mobile Banking ऐप को डाउनलोड करें.
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद आप अपना अकाउंट रजिस्टर करें.
  • इसके बाद आप अपना MPin एंटर करके ऐप में लॉगिन करें.
  • अकाउंट लॉगिन करने के बाद E-statement पेज से Accounts आप्शन को चुनें.
  • फिर Account Level Statement ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद टाइम रेंज सेलेक्ट करके email पर क्लिक करें.
  • फिर आपको एक मेल आएगा जिसमे आपको एक पासवर्ड भी दिया जायेगा आप इस पासवर्ड को एंटर करके पीडीएफ फाइल को ओपन करे और अपना अकाउंट स्टेटमेंट चेक करें.

ये भी पढ़ें-क्रेडिट कार्ड सेल्स जॉब के इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये सवाल

Leave a Comment