अब गाय का गोमूत्र हुआ महंगा चुकानी होगी इतनी कीमत

बीते 2 वर्षों से छत्तीसगढ़ सरकार गाय का गोबर खरीद रही है, जिसके जरिए बहुत सी चीजों का निर्माण किया जाता है। आपको बता दें हाल ही में आ रही खबर के मुताबिक, छत्तीसगढ़ की सरकार ने अब गोमूत्र खरीदना शुरू कर दिया है। सरकार की तरफ से गोमूत्र की प्रति लीटर के हिसाब से कीमत भी निर्धारित कर दी गई है। छत्तीसगढ़ की सरकार के इस कदम को देखते हुए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी गाय का गोमूत्र और गोबर बिकना शुरू हो गया है।

इन स्टेप्स को फॉलो कर चुटकियों में बंद कराये एसबीआई क्रेडिट कार्ड

अप्रैल 2022 में खरीदा गया इतनी कीमत का गोबर

Now cow urine has become expensive, will have to pay such a price
Now cow urine has become expensive, will have to pay such a price

बीते के महीने में छत्तीसगढ़ की सरकार की तरफ से 2.34 करोड़ रुपए का गोबर खरीदा गया है, जिसका भुगतान पशु पालकों और किसानों को किया जा चुका है। आपको बता दें 16 अप्रैल से 30 अप्रैल सरकार की तरफ से अलग-अलग सोर्स से गोबर खरीदा गया था जिसका भुगतान मई 2022 में किया गया।

अगर आपका अकाउंट है इन बैंकों में,पड़ सकते हैं आप मुसीबत में

मुख्यमंत्री ने की गोमूत्र खरीदने की शुरुआत

गोबर के बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोमूत्र खरीदना शुरू कर दिया है। नहीं गोमूत्र के प्रति लीटर के हिसाब से दाम भी तय किए जा चुके हैं। ₹4 प्रति लीटर के हिसाब से गोमूत्र के दाम निर्धारित किए गए हैं। गोबर की बात करें तो इसकी कीमत है ₹2 प्रति किलो।

बैंक दे रहे हैं पर्सनल लोन वो भी केवल 1% की ब्याज दर पर, बस खुलवाना होगा ये एकाउंट

गोबर से विभिन्न वस्तुओं का निर्माण किया जा रहा है

इस गढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुसार गोबर के जरिए दिये, अगरबत्ती, जैविक खाद और गुलाल सहित बहुत सी वस्तुओं का निर्माण किया जाता है। आपको बता दें कि गोधन से जुड़ी योजना गोधन न्याय योजना की शुरुआत वर्ष 2020 में की गई थी, इसके तहत ग्रामीणों पशुपालकों और गौशाला गोबर की खरीदारी शुरू की गई थी।

इस तरह से योजना को समर्थन भी मिल रहा है और किसानों और पशुपालकों को वित्तीय सहायता भी प्राप्त हो रही है।

अब सीनियर सिटीजन की होने जा रही है बल्ले-बल्ले, ये स्मॉल बैंक दे रहे हैं FD पर 8.15% तक का ब्याज