वन टाइम इन्वेस्टमेंट के बाद पायें ₹12,000 मासिक पेंशन, जानें LIC की ज़बरदस्त स्कीम के बारे में|Saral Pension Yojana Kya Hai

Saral Pension Yojana Kya Hai,Saral Pension Yojana in hindi,क्या है सरल पेंशन योजना

अगर आप भी रिटायरमेंट के बाद सुकून से ज़िन्दगी बिताना चाहते हैं, तो LIC की सरल पेंशन योजना आपकी मदद करेगी.  LIC SARAL PENSION योजना में निवेश कर आप कम समय में ज्यादा पेंशन का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपको 60 साल की उम्र का इंतजार नहीं करना होगा. 40 साल की उम्र से भी पेंशन मिलना शुरू हो जाती है. इस पालिसी में आपको बार-बार प्रीमियम भरने का झंझट भी नहीं होता है. इस योजना में आपको एक बार ही प्रीमियम भरना होता है.

 एन्यूटी हासिल करने के लिए 2 ऑप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट करना होता है. जिसके बाद आपको पेंशन मिलती रहती है. अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को सारी राशि लौटा दी जाती है

Indian Old Currency: यदि आपके पास भी है 2 रुपये का ऐसा सिक्का तो पलक झपकते ही कमा लेंगे 10 लाख रुपये, जानें पूरी प्रोसेस

क्या है सरल पेंशन योजना(Saral Pension Yojana Kya Hai)

Saral Pension Yojana Kya Hai
Saral Pension Yojana Kya Hai

Saral Pension Yojana के तहत किसी भी व्यक्ति को पॉलिसी खरीदते वक्त ही प्रीमियम का भुगतान करना होता है. पॉलिसी होल्डर को प्रीमियम के भुगतान के बाद से ही पेंशन मिलने लगती है. सरल पेंशन योजना एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है. इस प्लान में पूरी जिंदगी पॉलिसी होल्डर को पेंशन मिलती है, अगर उपभोक्ता का निधन हो जाता है तो उसके नॉमिनी को सिंगल प्रीमियम की पूरी राशि लौटा दी जाती है. सरल पेंशन योजना एक इमीडिएट एन्यूटी प्लान है, इसका मतलब पॉलिसी लेते ही आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाता है. इस पॉलिसी में शुरुआत में जितनी पेंशन मिलेगी, उतनी ही पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है. 

क्रेडिट कार्ड की लिमिट से ज्यादा की शॉपिंग करने का धांसू तरीका

कैसे योजना का लाभ लें

. 1.    सिंगल लाइफ पॉलिसी यह किसी एक व्यक्ति के नाम पर रहेगी. पॉलिसी होल्डर के रहते यह पेंशन के रूप में उसे मिलती रहेगी. पेंशन होल्डर की मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की रकम नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी.
2.    जॉइंट लाइफ पॉलिसी इस स्कीम में दोनों जीवनसाथी को पेंशन का लाभ मिलता है. जब तक प्राइमरी पेंशन होल्डर जिन्दा हैं उन्हें पेंशन हासिल होती रहेगी, उनकी मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की रकम नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी.

योजना लेने की पात्रता क्या है ?

इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपकी उम्र कम से 40 साल और अधिकतम 80 साल होनी ज़रूरी है. यह एक होल लाइफ policy प्लान होता है, इसलिए इसके शुरू होने के बाद पेंशन होल्डर को पूरी लाइफ पेंशन मिलती है. पॉलिसी लेने के 6 महीने बाद इसे कभी भी सरेंडर किया जा सकता है.

कितना करना होगा इन्वेस्ट

सरल पेंशन योजना में आपको कम से कम 1,000 रूपये की पेंशन लेना जरूरी है. यानी कि 3 महीने की 3,000रुपए 6 महीने की 6,000 और 12 महीने की 12,000 रुपए. यहां अधिकतम की कोई सीमा नहीं होती है. LIC कैलकुलेटर के हिसाब से 42 साल के व्यक्ति अगर 20 लाख रूपए की एन्यूटी खरीदते हैं तो उन्हें हर महीने 12,388 रूपए पेंशन मिलेगी.


Leave a Comment