SBI बैंक में अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए हिंदी एप्लीकेशन ǀ SBI account transfer application in Hindi

SBI बैंक में खाता ट्रांसफर करने की एप्पलीकेशन,SBI account transfer application in hindi, SBI account transfer karne ke liye application

दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ( SBI Account Transfer Application in hindi) के बारे में सीखने वाले हैं।

कई बार हमारा अपने जॉब से ट्रांसफर हो जाता है या फिर हम कहीं दूसरी जगह पर रहने के लिए चले जाते हैं। इस बीच हमें अपने बैंक के खाते का स्थान्तरण वहां की ब्रांच में करना पड़ता है। इस लेख में हम एस बी आईबैंक में खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ये जानेंगे।

SBI Account Transfer Application In Hindi

एस बी आई बैंक में खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन

Case 1

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

भारतीय स्टेट बैंक , (लखनऊ )

29 अक्टूबर 2020

विषय :- खाता संख्या (45895758 ) भोपाल ट्रांसफर करने हेतु

महोदय ,

 सविनय निवेदन है कि मैं मोहन सिंह आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैं अपना बैंक खाता आपके भोपाल शहर के नागर रोड ब्रांच में ट्रांसफर करवाना चाहता हूँ क्योंकि हम सभी परिवार लखनऊ से भोपाल शिफ्ट हो रहे हैं।

अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते को जल्द से जल्द ट्रांसफर करवा दें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

नाम :- मोहन सिंह

खाता संख्या :- 45895758         

मोबाइल नंबर :-

हस्ताक्षर

एस बी आई बैंक में खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन Case 2

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,

मॉडल टाउन, रामपुर

विषय – बचत खाता दूसरी शाखा में स्थानांतरित करने हेतु आवेदन।

महोदय,

सविनय नम्र निवेदन है कि मैं सुरेश कुमार और मेरा खाता आपकी शाखा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, शाखा मॉडल टाउन, रामपुर

में है। अभी मेरा स्थान्तरण दिल्ली में हो गया है, जिसके कारण में अपने खाते से नियमित लेनदेन करने में असमर्थ हूँ। आप मेरा खाता गाँधी नगर, स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया, दिल्ली के ब्रांच में स्थान्तरण करवा दें, जिससे कि मैं अपने खाते का लेनदेन नियमित रूप से कर सकूं।

मेरे खाते की जानकारी निम्न है:

नाम- सुरेश कुमार

खाता नंबर (A/C No.)-

CIF No.- (CIF No. आपकी बैंक पासबुक में लिखा होगा)

मोबाइल नंबर-

पता-

अतः आपसे मेरा निवेदन है कि आप मेरा बचत खाता जल्दी ही यहां से ट्रांसफर करवाने की कृपा करें। इसके लिए आपका आभरी रहूँगा।

धन्यवाद

आपका विश्वासी

सुरेश कुमार

दिनांक

हस्ताक्षर

एस बी आई बैंक में खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन Case 3

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

ICICI बैंक, रामनगर

पंजाब

विषय – अपना बचत खाता ट्रांसफर करवाने हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन हैं कि मेरा नाम अमित है और मेरा आपकी बैंक मैं पिछले 2 वर्षों से बचत खाता चल रहा है। मैं आपकी सर्विस से बहुत खुश हूँ। लेकिन अब मैं हमेशा के लिए दिल्ली में रहने के लिए जा रहा हूँ। इसलिए आप मेरा खाता वहां की ब्रांच में ट्रांसफर कर दें।

अतः आपसे मेरा निवेदन हैं कि आप मेरा बचत खाता जल्द से जल्द स्थान्तरण करवाएं ।

धन्यवाद

नाम- अमित

खाता नंबर (A/C No.)-

CIF No.- (CIF No. आपकी बैंक पासबुक में लिखा होगा)

मोबाइल नंबर-

पता-

आपका विश्वासी

अमित

दिनांक

हस्ताक्षर

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment