स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शुमार देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में होता है। इस बैंक में फिक्स डिपॉजिट या रिकरिंग डिपॉजिट जैसे स्मॉल सेविंग्स के बहुत से ऑप्शन है, लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में म्यूचुअल फंड भी संचालित किया जाता है, जिसमें अलग-अलग सेगमेंट है और निवेश करने के बहुत से विकल्प है। SBI म्यूच्यूअल फंड निवेश करने वालों की उम्र, उनकी रिस्क प्रोफाइल और जरूरतों का ध्यान रखते हुए बहुत सी कैटेगरी में अलग-अलग स्कीम ऑफर कर रहा है।
लॉन्ग टर्म में करें निवेश होगा बहुत फायदा
बात करें एसबीआई म्यूचुअल फंड की तो इसमें लॉन्ग टर्म का निवेश करना फायदेमंद होता है। अगर निवेशक एकमुश्त निवेश करते हैं तो उनको 10 वर्ष के टाइम पीरियड में लगभग 10 गुना तक का रिटर्न भी मिल सकता है। इतना ही नहीं जो निवेशक इसमें SIP के जरिए निवेश करते हैं, वो भी मोटा फंड इकट्ठा कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं एसबीआई म्यूचुअल फंड की इन 3 स्कीमों के बारे में.
ये है LIC की सुपरहिट पॉलिसी, बचत के साथ मिलेगा 22 लाख का कवर
SBI Magnum Midcap स्कीम में करें निवेश होगा दुगने से भी ज्यादा का फायदा
इस स्कीम में 10 साल का रिटर्न है 21% CAGR। यानी कि अगर 1 लाख का निवेश किया जाए तो 10 साल में इसकी वैल्यू होगी 6.47 लाख रुपए। अगर इस स्कीम के अंतर्गत SIP के माध्यम से ₹5000 मंथली SIP का निवेश किया जाए तो 10 साल में इसकी वैल्यू होगी 15.36 लाख रुपए। इस स्कीम में कम से कम ₹5000 का निवेश कर सकते हैं और स्कीम का एक्सपेंस रेशियो 30 जून, 2022 तक है 1.85%।
25 पैसे के सिक्के आपको बना सकते हैं करोड़पति, जानिए कैसे ?
बेहतरीन रिटर्न प्राप्त करने के लिए निवेश करें SBI Small Cap में
इस स्कीम का 10 साल का रिटर्न है 25% CAGR। अगर इस स्कीम में 1 लाख रुपए का निवेश किया जाए तो 10 साल में उसकी वैल्यू हो जाएगी 9.57 लाख रुपए। ₹5000 मंथली SIP के माध्यम से निवेश करने पर 10 साल में इसकी वैल्यू हो सकती है 20.36 लाख रुपए। SBI Small Cap का एक्सपेंस रेश्यो है 1.744%.
SBI Magnum Global स्कीम के तहत भी निवेशकों को मिल रहा है अच्छा रिटर्न
बात करें 10 साल के रिटर्न की तो इस स्कीम में 17% का रिटर्न मिल रहा है। स्कीम में एक लाख रुपए निवेश की 10 साल की वैल्यू होगी 4.86 लाख रुपए। SIP के जरिए निवेश किया जाए तो ₹5000 मंथली एसआईपी की 10 साल की वैल्यू होगी 12.8 लाख रुपए। एक्सपेंस रेश्यो है 1.94%।
जानकारों के मुताबिक एसबीआई म्युचुअल फंड में बीते 10 सालों में जिस स्कीम ने निवेशकों को सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है उसका नाम है एसबीआई स्मॉल कैप फंड स्कीम। इस स्कीम में बीते 10 वर्षों में 25% CAGR रिटर्न दिया है। जिन निवेशकों ने इस स्कीम में एक लाख का इकट्ठा निवेश किया उनको 10 वर्षो में 9.57 लाख रुपए का रिटर्न मिला।