एजुकेशनल संस्थान के लिए टेलिकालिंग स्क्रिप्ट ǀ Tele -calling script for education in Hindi

दोस्तों, आज के लेख में हम आप लोगों को एजुकेशनल संस्थान के लिएटेलिकालिंग स्क्रिप्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो सकती है बस आपको अंत तक इस लेख के साथ बने रहना है।

एजुकेशनल संस्थान क्या है  ( What is Educational institute in Hindi )

एजुकेशनल संस्थान को हम एक ऐसी संस्था के रुप में परिभाषित कर सकते हैं जिसका उद्देश्य होता है देश के प्रत्येक क्षेत्र में लोगों को शिक्षित करना। एजुकेशनल संस्थान के माध्यम से छोटे गांव से लेकर शहरों तक बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है। किसी भी छात्र के जीवन में स्कूल या विद्यालय का काफी महत्व होता है क्योंकि आगे जाकर एक छात्र भविष्य इस पर निर्भर करता है।,

एजुकेशनल संस्थान के लिए टेलिकालिंग स्क्रिप्ट के फायदे। (Benefits of telecalling script for an Educational institute in Hindi )

एक अच्छी स्क्रिप्ट ग्राहकों को एजुकेशनल संस्थान के बारे में अच्छे तरीके से समझाने में मदद करती है।

एक अच्छी स्क्रिप्ट मे ज्यादा से ज्यादा एड्मिशन होने की संभावना होती हैं।

एक अच्छी स्क्रिप्ट लीड बढ़ने मे मदद करती है।

ज्यादा लोग एजुकेशनल संस्थान मे विजिट करते हैं।

अपने कस्टमर के साथ अच्छा रिलेशन बना सकती है।

एक अच्छी स्क्रिप्ट एजुकेशनल संस्थान की पब्लिसिटी करती है एक अच्छी स्क्रिप्ट लोगो को एजुकेशनल संस्थान की सारी जानकारी उपलब्ध करवाती हैं जिसे कस्टमर सही समय पर सही चुनाव कर सकते हैं ।

ग्राहक आपका कॉल डिसकनेक्ट नहीं कर पाता है।

एजुकेशनल संस्थान के लिए टेलिकालिंग स्क्रिप्ट सैम्पल। (samples of telecalling script for an Educational institute in Hindi )

गुडमॉर्निंग मैम, क्या मेरी बात मीना जी से हो रही है। मैं रमेश XYZ कांचिग सैंटर से बात कर रहा हूं। (आपकी आवाज में आत्मविश्वास और ठहराव झलकना चाहिए, सुनने वाले को लगना चाहिए आपका कॉल कुछ बेचने के लिए नहीं किया है)

मैम कैसे हैं आप..?

जवाब का वेट करें

मैम आपने शहर/ गांव के बेस्ट कोचिंग सेंटर की तलाश में कोई ऑनलाइन क्विरी डाली थी ..क्या..?

यहां पर आपको उनके जवाब का वेट करना है औऱ हां या न के जवाब के अनुसार ही अलगा सवाल तैयार करना है.

यदि सवाल हां हुआ तो आपको उनसे बच्चे की क्लास के बारे में सवाल करना है.

मैम क्या मैं जान सकता हूँ आपका बच्चा कौन सी क्लास में पढ़ता है और किस स्कूल में..

यहां पर आपको स्कूलों की जानकारी होना ज़रूरी है ताकि आप पेरेंट्स से स्कूलों की पढ़ाई के स्तर को डिस्कस कर सकें.

आपको ध्यान रखना है कि आप कोचिंग क्लास में एडमिशन के लिए किसी भी प्रकार का दबाव न बनाये और न ही ये प्रतीत होने दे की आप एक सेल्स पर्सन के तौर पर बात कर रहे हैं.

याद रहे आपको उन्हें ऐसा प्रतीत कराना है जैसे आप उनके शुभचिंतक हैं

मैम हमारें सेंटर वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस हैं. हमारे टीचर्स प्रोफेशनल होने के साथ ही वैल क्वालीफाई हैं. उनकी टीचिंग स्किल न केवल सर्वश्रेष्ठ हैं बल्कि अन्य की तुलना में आसान बेहतरीन भी हैं.

जब पेरेंट्स का जवाब न में हो तब आपको कोचिंग सेन्टर के बारे में बता के छोड़ देना है

आपको बताते हुऐ बढ़ी खुशी हो रही है, कि अब आपके गांव/शहर में नया कांचिग सैंटर खुल गया है। यहां पर आपके बच्चें को बेहतरहीन तरीके से ट्यूशन पढ़ाया जाएगा।

बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए हमारे पास बेहतरीन Teachers है।इसके बिना हमारे कोचिंग सेंटर पर बच्चों के लिए विशेष प्रबंध किया गया है जैसे:-

1.बदलते मौसम के साथ ठंडे और गर्म पानी का खास प्रबंध।

2. लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग Bathroom ।

3.हमारे कोचिंग सेंटर में लाइट चले जाने के बाद इनवर्टर का खास तौर पर प्रबंध है।

4.सर्दियों में बच्चों के लिए हीटर और गर्मियों में बच्चों के लिए AC का खास प्रबंध है। आप इसमें  दिलचस्पी  रखते है तो में आपको इसकी सारी जानकारी मेल कर देता हूँ ।

“आपसे बात करके बहुत अच्छा लगा और आपका दिन मंगलमय हो”

स्क्रिप्ट 2: गुडमॉर्निंग मेम, मैं धीरज ABC स्कूल से बात कर रहा हूं। मे आपको बताना चाहूंगा की हमारे  स्कूल मे  एडमिशन पर  15% तक की छूट है। यदि आप अपने बच्चे का एडमिशन इस माह की तारीख तक करवाते हैं तो हमारे स्कूल मे रेगुलर कोर्स के साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटी भी करवाई जाती हैं। बच्चे की प्रतिभा को तराशा जाता हैं। एक्स्ट्रा क्लास की व्यवस्था भी है। यदि आप अपने बच्चे का एडमिशन करने मे रूचि रखते हैं। तो हमारे स्कूल मे विजिट करें। धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।