UCO Bank Statement Kaise Nikale,यूको बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालें: आज के वक्त में स्टेटमेंट निकालना पहले जैसा मुश्किल नहीं रहा. आज के दौर में आप घर बैठे बैठे भी बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. आपको पहले की तरह लंबी लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है.
यूको बैंक भी नहीं खाताधारकों को घर बैठे-बैठे बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त करने के कई विकल्प देता है. इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रकार के विकल्प शामिल है. आप अपनी सहूलियत के अनुसार किसी भी विकल्प का सकते हैं.
इस लेख में हम आपको यूको बैंक की स्टेटमेंट निकालने के ऐसे ही तरीकों की जानकारी देंगे. आप हमारे द्वारा बताये गये तरीकों को फॉलो कर के चुतिकियों में स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. हमारे बताएं गये तरीकों को अपनानें के बाद आपको फिर कभी uco bank ka statement kaise nikale सवाल गूगल से नहीं पूछना पड़ेगा.
यूको बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालें(UCO Bank Statement Kaise Nikale)
हम आपको एक एक करके आपको यूको बैंक की स्टेटमेंट निकालने के सभी तरीकों को विस्तार से बता रहे हैं.
#1-मिस्ड कॉल से यूको बैंक की स्टेटमेंट निकालें
यदि आप यूको बैंक के ग्राहक है तो आप बैंक में लिंक्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देकर बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है। मिस्ड कॉल से बैंक स्टेटमेंट निकालने यह तरीका बिल्कुल आसान है। बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको बैंक में लिंक्ड मोबाइल नंबर से 1800 274 0123 पर मिस्ड कॉल करना है। मिस्ड कॉल देने के बाद आपके नंबर पर मैसेज आया जिसमे बैंक स्टेटमेंट की पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी।
#2-मोबाइल बैंकिंग से यूको बैंक की स्टेटमेंट निकाले
जिस तरह सभी बैंक की अपनी अपनी ऑफिशियल ऐप है ठीक उसी तरह यूको बैंक भी अपने ग्राहक को mPassbook की सुविधा प्रदान करती है. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.
- आप अपने मोबाइल में UCO mPassbook एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आसानी से बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है।
- सबसे पहले आप UCO mPassbook ऐप को डाउनलोड करे और अपना नेट बैंकिंग लॉगिन करे।
- अकाउंट लॉगिन करने के बाद होम पेज पर आपको a/c Statement का ऑप्शन दिखाई देगा आप इस पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप पेज में आप अपना ईमेल आईडी एंटर करे जिसपर स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है।
- इसके बाद टाइम रेंज सेलेक्ट करे जैसे last six Month और Proceed पर क्लिक करे। इसके बाद आपके ईमेल आईडी पर बैंक स्टेटमेंट प्राप्त हो जायेगा।
#3-एसएमएस द्वारा यूको बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त करें
इस सुविधा का उपयोग बैलेंस जानने के लिये करने के लिये आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “UCOBAL <mPIN>” लिखकर 56161 पर भेजना होता है। जिसके बाद बैलेंस की जानकारी आपको एसएमएस के द्वारा आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर प्राप्त हो जाती है।
#4-इंटरनेट बैंकिंग से यूको स्टेटमेंट निकालें
जिस तरह सभी बैंक अपने यूजर को नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करती है ठीक उसी तरह यूको बैंक भी अपने यूजर के लिए इंटरनेट बैंकिंग की सेवा प्रदान करती है। यदि आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसके जरिए बड़ी आसानी से बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।सबसे पहले आप अपना इंटरनेट बैंकिंग को लॉगिन करे।
- नेट बैंकिंग लॉगिन करने के बाद आपको ऊपर मेनू में My Account ऑप्शन दिखाई देगा आप इस पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर दिखाई देगा आप उसे सेलेक्ट करे और drop down option में Transaction History को सेलेक्ट करे और Go पर क्लिक करे।
- इसके बाद अगले पेज में आपको time range सेलेक्ट करना है और नीचे Save as pdf Format को सेलेक्ट करना है Statement पर क्लिक करना है.
#5-एप्लीकेशन से यूको बैंक की स्टेटमेंट निकालें
यह यूको बैंक की स्टेटमेंट निकालने के ऑफलाइन तरीका है. इस तरीके से स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको बैंक जाना पड़ेगा. आपको बैंक स्टेटमेंट निकालने की एप्लीकेशन लिखनी होगी. एप्लीकेशन में वह डेट मेंशन करनी होगी जब से आपको बैंक की स्टेटमेंट चाहिए.
यूको बैंक का ऐप क्या है?
यूको बैंक भी अन्य बैंक की तरह खुद को अपग्रेड कर रहा है. बैंक ने ग्राहकों कई प्रकार की सुविधाएं देने के लिए ऐप को लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिये बैंक स्टेटमेंट से लेकर पैसे ट्रान्सफर करने जैसी अनेकों सुविधाएं मिलती हैं. यूको बैंक की बैंकिंग के लिए ऑफिसियल ऐप UCO mBanking Plus है. आप इस ऐप की मदद से बैंकिंग से जुड़े कई काम घर बैठें-बैठें कर सकते हैं.
यूको बैंक मोबाइल ऐप कैसे इंस्टॉल करें?
यूको बैंक मोबाइल ऐप का नाम UCO MBanking Plus है. इस ऐप को पहले आपको प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा. फिर ऐप खुद ब खुद इंस्टॉल हो जाएगी. आपको अपने User ID से लॉग इन करना होगा. यदि आपके पास स्मार्ट फ़ोन नहीं होगा तो आप इस ऐप को न ही डाउनलोड कर पायेंगे और न इंस्टॉल कर सकते हैं.
यूको मोबाइल बैंकिंग क्या है?
यूको मोबाइल बैंकिंग एक प्रकार की ऐसी क्रिया है जिसमें आप बैंकिंग से जुड़े सभी कार्य जैसे कि ट्रांजैक्शन या अन्य कार्य मोबाइल की मदद से करते हैं. मोबाइल बैंकिंग ऐप की मदद से की जाती है. हर बैंक की अपनी ऑफिशियल होती है. बैंक हर ग्राहक को अलग से यूजर आईडी पासवर्ड क्रिएट करने की सुविधा देता है. जिसके माध्यम से ग्राहक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकता है.
यूको बैंक स्टेटमेंट से जुड़े सवाल
मैं अपना यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
आप यूको बैंक की मिनी स्टेटमेंट ऑफिशल वेबसाइट की मदद से प्राप्त कर सकते हैं. सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा. अपनी user-id और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा. फिर आपको वेबसाइट के होम पेज पर कई ऑप्शन दिखाई देंगे. आपको मिनी स्टेटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
मैं यूको में अपने पिछले 5 लेनदेन की जांच कैसे कर सकता हूं?
आप यूको में पिछली 5 लेनदेन मिस कॉल और एसएमएस सुविधा के जरिए प्राप्त कर सकते हैं
निष्कर्ष
इस लेख में हमने यूको बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालें,UCO Bank Statement Kaise Nikale की जानकारी को विस्तार से देने की कोशिश की है. हमने UCO Bank Statement Kaise Nikale से जुड़े सभी सवालों को कवर करने की कोशिश की है.यदि लेख पढने के बाद भी आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट कर के सवाल पूछ सकते हैं.