जनकवि गिर्दा, नरेंद्र सिंह नेगी समेत 8 अन्य लोगों को धामी सरकार देगी उत्तराखंड गौरव सम्मान

उत्तराखंड की धामी सरकार ने ‘उत्तराखंड गौरव सम्मान 2021-2022’ की घोषणा कर दी है. इस बार यह सम्मान प्रदेश की 10 हस्तियों को दिया जायेगा. इसमें राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोग शामिल हैं. इसमें से 3 हस्तियों को उत्तराखंड गौरव सम्मान मरणोपरांत भी दिया जा रहा है. यह सम्मान 2021 की पांच और 2022 की पांच हस्तियों को दिया जा रहा है.जनकवि गिरीश तिवारी गिर्दा को यह सम्मान उनके निधन के 11 वर्ष बाद दिया जा रहा है. सभी को उत्तराखंड गौरव सम्मान राज्य स्थापन दिवस के मौके पर दिया जायेगा.

इन हस्तियों को मिलगा उत्तराखंड गौरव सम्मान

उत्तराखंड गौरव सम्मान
उत्तराखंड गौरव सम्मान

एनएसए अजीत डोभाल, पूर्व सीडीएस स्वर्गीय जनरल बिपिन सिंह रावत, भारतीय फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी, उत्तराखंड के गीतकार और लेखक स्वर्गीय गिरीश चंद्र तिवारी, स्वर्गीय वीरेंद्र डंगवाल को उत्तराखंड गौरव सम्मान पुरस्कार 2022 के लिए चयनित किया गया है. इसके साथ ही 2021 के गौरव सम्मान के लिए ही 5 लोगों के नाम को चयनित किया गया है जिसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नरेंद्र तिवारी, अनिल जोशी रस्किन बॉन्ड, बछेंद्री पाल और नरेंद्र सिंह नेगी को दिया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने क्या कहा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इन महान विभूतियों को गौरव सम्मान पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है, क्योंकि उन्होंने अपने अपने क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है. इनके कामों से न सिर्फ इनके क्षेत्र का बल्कि उत्तराखंड का नाम पूरे विश्व में विख्यात हुआ है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार हिमाचल में चुनाव प्रचार में डटे हुए हैं. सीएम धामी का कहना है कि उत्तराखंड की तरह हिमाचल में भी प्रचंड बहुमत की सरकार बीजेपी की बनने जा रही है.

राज्य स्थापना दिवस पर दिया जाएगा सम्मान

सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि उत्तराखंड गौरव सम्मान राज्य में पहली बार दिए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने पहले कार्यकाल में इस सम्मान की घोषणा की थी.लेकिन उस समय सम्मान दिया नहीं जा सका था. राज्य स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में नौ नवम्बर को यह सम्मान मुख्यमंत्री धामी के हाथों दिया जाएगा. इसके तहत सम्मानित होने वालों को एक लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.

Leave a Comment