ऐसो आराम वाली जिंदगी कौन नहीं जीना चाहता, लेकिन ऐसी जिंदगी हर कोई अफोर्ड नहीं कर पाता। आज हम बात करेंगे दुनिया के सबसे महंगे और आलीशान घर की जहां सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान एक रात के लिए ठहरे। ये घर फ्रांस में स्थित है और दुनिया का सबसे महंगा घर है। दूसरे नंबर पर है पैलेस के बाहर लौवेसिएन्स में स्थित हवेली शैटॉ लुई XIV, जिसका निर्माण इसके पास स्थित वर्साय पैलेस को कॉपी करके किया गया। फ्रांसीसी शाही परिवार का ऑफिशियल निवास स्थान था वर्साय पैलेस जो अब म्यूजियम में बदल चुका है। शैटॉ लुई XIV हवेली का मालिक कौन है अभी इसके बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन यह घर बेहद आलीशान और असाधारण विलासिता से भरपूर है। आइए जानते हैं इस घर की बारे में पूरी डिटेल:
विश्व की सबसे महंगी हवेली में है ये सुविधाएं
जानकारी के अनुसार शैटॉ लुई XIV हवेली का विस्तार है 7000 वर्ग मीटर में और ये विश्व की सबसे महंगी हवेली है, जहां पर एक नाइट क्लब, एक सिनेमाघर और एक सोने की पत्ती वाला फव्वारा बनाया गया है, इसके अलावा इस हवेली में एक विशेष कमरा है, जो कांच का बना हुआ है और यह कमरा पानी के नीचे स्थित है। इतना ही नहीं कमरे के अंदर चमड़े से निर्मित सोफा भी रखा गया है। जब इस कमरे के अंदर जाया जाता है, तो यह कमरा एक एक्वेरियम की तरह नजर आता है। शैटॉ लुई XIV का निर्माण 2009 में किया गया, आपको बता दें इस हवेली का निर्माण 19वीं सदी के में एक महल को गिराकर किया गया था।
बैंक दे रहे हैं पर्सनल लोन वो भी केवल 1% की ब्याज दर पर, बस खुलवाना होगा ये एकाउंट
हवेली का कनेक्शन है प्रिंस के कट्टर आलोचक से
शैटॉ लुई XIV का कनेक्शन है, जमाल खशोगी, जो कि सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस के कट्टर आलोचक रह चुके हैं, उनके परिवार से। ऐसा माना जाता है कि जमाल खशोगी के चचेरे भाई इमाद खशोगी ने इस हवेली का निर्माण कराया था। फ्रांस में उनका लग्जरी प्रॉपर्टी डेवलपमेंट का बिजनेस चलता है। आपको बता दें कि इस जमाल खाशेग्गी की हत्या सऊदी दूतावास में कर दी गई थी। ऐसा माना जाता है कि उस समय बहुत से देशों ने यह दावा किया था, कि इस हत्या का आदेश दिया था, मोहम्मद बिन सलमान ने।
सोना बेचने पर भी देना होगा टैक्स, जाने इसकी कैलकुलेशन
क्या सऊदी क्राउन प्रिंस हैं इस हवेली के मालिक?
शैटॉ लुई XIV हवेली को 2015 में 275 मिलीयन यूरो देकर खरीदा गया था, लेकिन इसे किसने खरीदा था, यह रहस्य है। यह घर इतना महंगा बिका था, इसी वजह से फार्च्यून पत्रिका की तरफ से इसे दुनिया का सबसे महंगा घर घोषित किया गया था। 2017 में ‘ द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने इस बात का दावा किया कि इस हवेली को “सऊदी क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान” ने खरीदा है, इसीलिए इस हवेली के मालिक वही है। लेकिन किए गए दावे की ना तो फ्रांस की तरफ से पुष्टि की गई और ना ही सऊदी अरब की तरफ से। इसीलिए अभी तक यह रहस्य है कि इस हवेली के मालिक वास्तव में है कौन?
कुछ समाचार एजेंसियों का मानना है कि बीते गुरुवार को हवेली के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात थे और फ्रांसीसी पुलिस की गाड़ियां भी खड़ी थी, इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलने से पूर्व मोहम्मद बिन सलमान यहां एक रात रूके थे।
अब सीनियर सिटीजन की होने जा रही है बल्ले-बल्ले, ये स्मॉल बैंक दे रहे हैं FD पर 8.15% तक का ब्याज