ATM कार्ड पर मिलता है 5 लाख का मुफ़्त इंश्योरेंस, बैंक नहीं देते इसकी जानकारी, जानिए क्लेम का तरीका

आज जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं शायद ही उसके बारे में आपको पता हो कि एटीएम कार्ड पर भी इंश्योरेंस दिया जाता है, वो भी पूरे 5 लाख रुपए का। फाइनेंस के बारे में कम जानकारी होने की वजह से बहुत कम ही लोग इस इंश्योरेंस का क्लेम कर पाते हैं। बैंक की तरफ से भी खाताधारकों को एटीएम से जुड़े इंश्योरेंस के बारे में जानकारी नहीं दी जाती और ना ही इससे जुड़े नियम और शर्तों के बारे में लोगो को जानकारी होती है।

प्रधानमंत्री की इस योजना से लगभग हर व्यक्ति को मिला ATM कार्ड का लाभ

5 lakh free insurance is available on ATM card, banks do not give information about this, know the method of claim
5 lakh free insurance is available on ATM card, banks do not give information about this, know the method of claim

जब से प्रधानमंत्री की जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna) आई तब से लगभग हर एक व्यक्ति को एटीएम कार्ड(ATM Card)  की सुविधा का लाभ मिला। अब रुपे कार्ड (Rupay Card) की बदौलत आम जनता कैश पर कम निर्भर रहती है और पेमेंट करने के लिए एटीएम कार्ड का ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जाता है। कैश निकालने के अलावा एटीएम कार्ड में बहुत सी ऐसी सुविधाएं मिलती हैं जिनकी जानकारी बहुत से लोगों को नहीं है चलिए जानते हैं उन सुविधाओं के बारे में.

जानिए पोस्ट ऑफिस की घांसू स्कीम के बारे में, जिसमें करना होगा एक बार निवेश और हर महीने मिलेगी मोटी धनराशि

ATM कार्ड में दी जाती है इंश्योरेंस की सुविधा

एटीएम कार्ड के साथ जो सुविधाएं मिलती हैं, उनमें से सबसे महत्वपूर्ण सुविधा है इंश्योरेंस की सुविधा। एटीएम कार्ड इश्यू करते समय बैंक भी इसकी जानकारी ग्राहकों को नहीं देता। एटीएम कार्ड के साथ ग्राहकों को दुर्घटना बीमा (accidental insurance) या जीवन बीमा (life insurance) का कवर मिल जाता है। लेकिन इसका क्लेम बहुत ही कम लोग कर पाते हैं जिसके पीछे मुख्य कारण हैं, जानकारी का ना होना।

World’s Most Expensive House:हजार बार सोचना पड़ेगा इस घर में ठहरने के लिए, ये है दुनिया का सबसे महंगा और आलीशान घर

ATM कार्ड जैसा होगा उसी के अनुसार मिलेगा इंश्योरेंस

अगर कोई भी व्यक्ति नेशनलाइज्ड या प्राइवेट सेक्टर की बैंक की तरफ से इश्यू किए गए एटीएम का उपयोग 45 दिनों से कर रहे हैं तो वो इस बीमा का हकदार हो जाता है। बैंक की तरफ से ग्राहकों को कई तरह के एटीएम कार्ड इश्यू कराए जाते हैं और उस एटीएम कार्ड की कैटेगरी के अनुसार बीमा दिया जाता है। आइए जानते हैं कटागिरी के हिसाब से किस एटीएम कार्ड पर कितने का बीमा कवरेज मिलता है:

  • क्लासिक कार्ड( Classic Card): 1 लाख रुपए का बीमा कवरेज
  • प्लेटिनम कार्ड (Platinum Card): 2 लाख का बीमा कवरेज
  • सामान्य मास्टर कार्ड ( Master Card): 50 हजार का बीमा कवरेज
  • वीजा कार्ड (Visa Card):  1.5 से 2 लाख रुपए का बीमा कवरेज
  • प्लेटिनम मास्टर कार्ड(Platinum Mastercard): 05 लाख का बीमा कवरेज

जिन लोगों के पास प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत मिलने वाले रुपे कार्ड है उस पर सरकार की तरफ से 1=से 2 लाख रुपए का बीमा कवरेज दिया जाता है।

बैंक दे रहे हैं पर्सनल लोन वो भी केवल 1% की ब्याज दर पर, बस खुलवाना होगा ये एकाउंट

कैसे किया जा सकता है क्लेम?

अगर ATM कार्ड का धारा किसी दुर्घटना में दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है, और वह एक हाथ या एक पैर से दिव्यांग हो जाता है, तो उसे ₹50000 का कवरेज मिलता है।

किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो कार्ड के हिसाब से 1लाख से 5 लाख रुपए तक का बीमा कवरेज मिलता है।

आवेदक को संबंधित बैंक में जाना होगा और इंश्योरेंस क्लेम का आवेदन करना होगा।

कागजात में आपको चाहिए होगा एफ आई आर की कॉपी और अस्पताल में इलाज के प्रमाण पत्र या फिर वृद्धि प्रमाण पत्र, सारे डॉक्यूमेंट सही सही जमा करने पर क्लीन बैंक की तरफ से प्रोवाइड करा दिया जाता है।

अब सीनियर सिटीजन की होने जा रही है बल्ले-बल्ले, ये स्मॉल बैंक दे रहे हैं FD पर 8.15% तक का ब्याज

Leave a Comment