UPI पेमेंट करने पर चुकाना पड़ेगा 2% शुल्क, Rupay कार्ड धारकों से वसूला जायेगा MDR

विभिन्न बैंकों और NPCI (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) की तरफ से RUPAY-UPI (unified payments interface) के ऊपर क्रेडिट कार्ड के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शन पर कितना चार्ज लगेगा, इस संबंध में एक खाका तैयार कर लिया है। बीते हफ्ते दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई और इस बात पर सहमति बनी थी रुपे यूपीआई ट्रांजैक्शन पर 2 फ़ीसदी का एमडीआर लगेगा, चलिए जानते हैं क्या है यह MDR और इसे कैसे अप्लाई किया जाता है!

जानिए पोस्ट ऑफिस की घांसू स्कीम के बारे में, जिसमें करना होगा एक बार निवेश और हर महीने मिलेगी मोटी धनराशि

क्या अर्थ है MDR का?

UPI payment will have to pay 2% fee, MDR will be charged from Rupay card holders
UPI payment will have to pay 2% fee, MDR will be charged from Rupay card holders

अगर आप यह समझ रहे हैं कि MDR किसी प्रकार का टैक्स है तो हम आपको बता दें कि MDR का अर्थ है- Merchant Discount Rate! एक ऐसा रेट जो किसी मर्चेंट की तरफ से credit card, debit card, net banking या किसी डिजिटल वॉलेट के माध्यम से पेमेंट एक्सेप्ट होने पर चार्ज देना पड़ता है। MDR लगाया कैसे जाता है तो आपको बता दें कि किसी भी ट्रांजैक्शन अमाउंट का 2 से 3% होता है MDR.

उदाहरण के तौर पर समझा जाए तो अगर कोई व्यक्ति किसी मर्चेंट को 10000 रुपए का पेमेंट करता है तो इस पर 2% का MDR लगेगा, यानी मर्चेंट को ₹200 का भुगतान करना पड़ेगा।

World’s Most Expensive House:हजार बार सोचना पड़ेगा इस घर में ठहरने के लिए, ये है दुनिया का सबसे महंगा और आलीशान घर

करेंगे ₹2000 तक का ट्रांजैक्शन, तो नहीं लगेगा MDR

मौजूदा समय में अगर ₹2000 का ट्रांजैक्शन किया जाता है तो कोई भी MDR चार्ज नहीं देना पड़ेगा। जिन लोगों का सालाना कारोबार 20 लाख तक का होगा तो उनको कोई भी MDR चार्ज नहीं देना पड़ेगा, लेकिन वह एक बार में सिर्फ 2000 से 5000 रूपए तक ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। दिन में कितना ट्रांजैक्शन होगा इसकी सीमा नहीं निर्धारित की गई है।

अब सीनियर सिटीजन की होने जा रही है बल्ले-बल्ले, ये स्मॉल बैंक दे रहे हैं FD पर 8.15% तक का ब्याज

Rupay क्रेडिट कार्ड से करेंगे ट्रांजैक्शन तो देना होगा 2% का MDR

अगर Rupay क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन किया गया तो उस पर 2 फ़ीसदी का MDR चार्ज होगा इस तरह की सहमति बन चुकी है। इसमें 1.5% भाग जाएगा कार्ड जारी करने वाले बैंक को और बाकी का जितना बचा हिस्सा होगा वो Rupay या फिर बैंक को जाएगा जिस के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं।

अभी इस योजना को पूरी तरह से आरबीआई की मंजूरी नहीं मिली है इस योजना को अभी आरबीआई में भेजा जाएगा मंजूरी मिलने के बाद Rupay UPI क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन सितंबर माह से शुरू हो जाएंगे।

चाहिए भारी भरकम ब्याज दरें, तो कराएं इन बैंकों में FD

Leave a Comment