दोस्तों आप में से कई लोगों को यह तो पता ही होगा कि UAE देश 2003 से Etihad का संचालन रहा है और एतिहाद एक जानी-मानी एयरवेज है। लेकिन बहुत कम को यह पता होगा कि एतिहाद ने भारतीय बैंक SBI के साथ मिल कर यहाँ के लोगो को क्रेडिट कार्ड की सुविधा से भी रूबरू कराया है। एतिहाद ने एसबीआई के साथ मिल कर जिस क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की है उसका नाम रखा है एसबीआई एतिहाद गेस्ट प्रीमियर क्रेडिट कार्ड (SBI Etihad Guest Premier Credit Card), यह कार्ड VISA के नेटवर्क के साथ आता है, और आज हम इस लेख के माध्यम से आपको इस क्रेडिट कार्ड की सभी जानकारी देंगे।
इस लेख को आगे पढ़े और जाने एसबीआई एतिहाद गेस्ट प्रीमियर क्रेडिट कार्ड के फायदे (SBI Etihad Guest Premier Credit Card benefits in hindi) और अन्य सभी जानकारी।
एसबीआई एतिहाद गेस्ट प्रीमियर क्रेडिट कार्ड के फायदे {SBI Etihad Guest Premier Credit Card benefits}
• एतिहाद गेस्ट प्रीमियर क्रेडिट कार्ड welcome gift: एसबीआई के इस क्रेडिट कार्ड को लेने पर आपको वेलकम गिफ्ट के तौर पर 5000 Etihad Guest Miles की प्राप्ति होती है जिनका इस्तेमाल आप अपनी फ्लाइट की बुकिंग्स के लिए कर सकते है। साथ ही इस प्रीमियर क्रेडिट कार्ड को लेने से आपको Etihad Guest Gold Tier की free membership भी मिलती है।
• एतिहाद गेस्ट प्रीमियर क्रेडिट कार्ड free Wifi voucher: इस क्रेडिट कार्ड से पहली बार बुकिंग करने पर आपको 2 मुफ्त Wifi के वाउचर भी मिलते है।
• एतिहाद गेस्ट प्रीमियर क्रेडिट कार्ड discount scheme: इस क्रेडिट कार्ड के जरिये अगर आप एतिहाद एयरवेज की इकोनॉमी श्रेणी की टिकट बुक करते है तो आपको 3% का डिस्काउंट मिल सकता है और यदि आप बिज़नेस श्रेणी की टिकट बुक करते है तो आपको 10% तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
• international lounge access: इस क्रेडिट कार्ड पर आपको साल में कुल 12 फ्री लाउन्ज एक्सेस मिलती है जिसमे से आप डोमेस्टिक एयरपोर्ट्स पर 8 बार फ्री लाउन्ज की सुविधा का लाभ उठा सकते है और इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर 4 बार मुफ्त लाउन्ज की सुविधा पा सकते है।
• Fuel Surcharge Waiver: अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के जरिये अप्पने वाहन में फ्यूल भरवाते है तो क्रेडिट कार्ड कंपनी आपसे केवल 1% एक्स्ट्रा चार्ज लेती है जबकि कई क्रेडिट कार्ड्स 1.5 से 2% तक भी चार्ज लगा देती है। अगर एक महीने में 500 से 4000 रूपये तक का फ्यूल आप इस क्रेडिट कार्ड से भरवाते है तो आपको 250 रूपये तक का सरचार्ज वेवर मिल सकता है।
एसबीआई एतिहाद गेस्ट प्रीमियर क्रेडिट कार्ड का रिवॉर्ड सिस्टम {SBI Etihad Guest Premier Credit Card reward system}
इस क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर आपको जो रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है उन्हें एक अलग नाम दिया गया है। उपभोक्ता को इस क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से मिलते है एतिहाद गेस्ट माइल्स (Etihad Guest Miles)
• अगर आप अपनी फ्लाइट की बुकिंग Etihad.com के माध्यम से करते है तो हर 100 रूपए के खर्च पर आपको 6 एतिहाद गेस्ट माइल्स प्राप्त होंगे।
• यदि आप इस क्रेडिट कार्ड से अंतर्राष्ट्रीय खर्चे करते है तो आपको हर 100 रूपए के खर्च पर 4 एतिहाद गेस्ट माइल्स मिलेंगे।
एसबीआई एतिहाद गेस्ट प्रीमियर क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क {SBI Etihad Guest Premier Credit Card annual fees}
• क्रेडिट कार्ड का शुल्क- 4,999 रूपए + GST
• न्यूनतम पुनर्भुगतान शुल्क- 4,999 रूपए + GST हर साल लेकिन अगर आप एक साल में 5 लाख या उससे अधिक के खर्च पर इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आपको यह शुल्क नहीं देना होता
एसबीआई एतिहाद गेस्ट प्रीमियर क्रेडिट कार्ड की लिमिट और ब्याज दर {SBI Etihad Guest Premier Credit Card limit and interest rate}
इस क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से आप 1 लाख से 10 लाख तक का खर्चा कर सकते है।
एसबीआई एतिहाद गेस्ट प्रीमियर क्रेडिट कार्ड इंटरेस्ट रेट:
• असुरक्षित(Unsecured) रेलवे टिकट की बुकिंग पर 3.5% हर महीने के हिसाब से ब्याज देना होता है.
• सुरक्षित(Secured) रेलवे टिकट की बुकिंग पर 2.75% हर महीने के हिसाब से ब्याज देना होता है.