Skip to content

Kreditkar.Com

  • होम
  • उत्तराखंड की खबरें
  • बैंकिंग
    • ऐप्स
  • क्रेडिट कार्ड
  • बीमा
  • म्यूच्यूअल फण्ड
  • शेयर बाज़ार
  • लोन

SBI में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें| SBI Me Online account Kaise Khole

January 14, 2023 by kamal Joshi

SBI Me Online account Kaise Khole,SBI में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें, SBI Ka online Khata Kaise Khole

आज के समय में ऑनलाइन अकाउंट खोलना काफी आसान हो गया है. बैंक अपने ग्राहकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं देना चाहते हैं इसी लिए समय-समय पर खुद को अपडेट करते रहते हैं. इस तरह देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ने भी खाताधारकों ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा दे दी है. इस लेख में हम आपको SBI में ऑनलाइन खाता के तीन सबसे आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं.

आपको स्क्रीनशॉट की मदद से समझाया जायेगा की कैसे आप ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं. आप एक एक स्टेप को फॉलो कर चुटकियों में अकाउंट खोल सकते हैं. SBI Me Online account योनो की मदद से, इंटरनेट बैंकिंग की मदद से और एक कॉल के माध्यम से खोला जा सकता है.

अनुक्रम दिखाएं
1 SBI में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें(SBI me online Account kaise khole)
2 इंटरनेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें (How to activate Internet Banking in Hindi)
3 SBI में ऑनलाइन अकाउंट के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for SBI Online Account)
3.1 Related

SBI में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें(SBI me online Account kaise khole)

SBI में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए आपको सबसे पहले YONO By SBI app को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद एप्लीकेशन इंस्टॉल करना होगा.

new-to-sbi

इसके अब्द आपको “Open a Digital Account” क्लिक करना होगा. फिर आपको दो आप्शन दिखाई देंगे जिसमें पहला SBI Digital Saving Account और दूसरा SBI Insta Saving Account का होगा. दोनों अकाउंट को ओपन करने का तरीका एक जैसा ही है  Apply Now के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे जिनमे पहला Apply Now और दूसरा Resume का है, अगर आप पहली बार अकाउंटओपन कर रहे हैं तो आपको Apply  Now सेलेक्ट करना है और यदि आपने पहले अकाउंट ओपन करने की कोशिश की थी लेकिन किसी भी कारण से वह पूरा नहीं हो पाया तो उसे वही से शुरू करने के लिए Resume सेलेक्ट करना होगा।

apply-now

इस स्टेप में आपको अपनी Email-Id और Mobile Number डालने है, अगर आपको OTP प्राप्त ना होने या फिर किसी अन्य प्रकार का error आता है तो आपको यहाँ वही नंबर डालना है जो आपके आधार कार्ड के साथ लिंक है।

enter-mobile-number

अगले स्टेप में यहां पर एप्लीकेशन का एक पासवर्ड क्रिएट करने का ऑप्शन आ जाता है। यहां पर आपको 8 अंक या इससे ज्यादा का कोई भी एक अच्छा सा पासवर्ड सेट करना है, जैसे –nil 1234.

पासवर्ड सेट करने के बाद में आपको फिर से पासवर्ड एंटर कर देना है। इसके बाद में नेक्स्ट ऑप्शन में जाने पर security question दिखाई देता है। इसमें आपको ऑप्शन सेलेक्ट करके security answer टाइप कर नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

create-account-password

नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने पर्सनल डिटेल पढ़ने का विकल्प आएगा। इसे ध्यान से पढ़ने के बाद next ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

अब आपको आधार कार्ड को यूज करने के लिए तीन ऑप्शन दिए गए हैं। आप आधार कार्ड का क्यूआर कोड स्कैन कर सकते हैं। सेकंड ऑप्शन में आप अपना आधार नंबर खुद ही टाइप कर सकते हैं। तीसरे ऑप्शन में वर्चुअल आईडी जो आधार कार्ड पर आपको मिलती है उसे फिल करना है।

enter-aadhaar-number

नेक्स्ट स्टेप में आपको अपने पर्सनल डिटेल्स डालनी है जैसे की आपके जन्म का स्थान, आप किस देश के निवासी हो और सिटीजनशिप के ऑप्शन में आना है, यहां पर भी आपको इंडिया टाइप कर देना है, nationality में भी इंडिया टाइप करके नेक्स्ट ऑप्शन पर जाना है। इसके बाद देखेंगे आपके सामने आपके जो आधार कार्ड पर एड्रेस है आ चुका है।

fill-personal-details

इस स्टेप में आपको अपने Pan Card का नंबर और आधार कार्ड में आपकी जो फोटोग्राफ है वो दिखाई देगी। अगले स्टेप में आपसे कुछ सिंपल प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें आपकी एजुकेशन क्या है? आप मैरिड है या अनमैरिड है? जो भी है आपको सेलेक्ट कर लेना है। इतना करते ही आपके सामने फादर की डिटेल और मदर की डिटेल भरने का ऑप्शन आएगा। यहां पर आपको फादर का टाइटल उसके बाद में फादर का फर्स्ट नेम, सेकंड नेम और लास्ट नाम भरना है। सभी डिटेल भरने के बाद नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।और अपनी educational qualification एंटर करनी है।

submit-pan-card-number

अगले स्टेप में आपको आपकी सालाना इनकम, आपका ऑक्यूपेशन और धर्म आदि सेलेक्ट करना है।

submit-income-details

आपको अपने Nominee की डिटेल डालनी है, Nominee का मतलब होता है की आपके बाद अकाउंट का सारा पैसा किसके अकाउंट में जायेगा, या फिर यु कहे आपके अकाउंट का एक्सेस किसे मिलेगा।

select-nominee-name

अब आपको अपने पास की SBI Branch (शाखा) सेलेक्ट करके Terms and Conditions को एक्सेप्ट करना है।

select-bank-branch-name

इसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे ध्यान से भरकर सबमिट कर दें। अब आपको अपने डेबिट कार्ड की डिटेल चेक करके Done पर क्लिक करना है।

enter-debit-card-detail

सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपको आपके नंबर पर एक Temporary Username मिलेगा, इस Username और पासवर्ड जो आपने क्रिएट किया था उसकी हेल्प से आप SBI इंटरनेट बैंकिंग में लॉग-इन कर सकते हैं|

आपको इस Temporary Username को चेंज करना होता है, इसके आलावा आपका डेबिट कार्ड आपके एड्रेस पर 15 दिनों के अंदर डिलीवर कर दिया जायेगा, जिसके बाद आपको उसका पिन बनाना होता है|

इंटरनेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें (How to activate Internet Banking in Hindi)

अकाउंट में ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए इस अकाउंट को एक्टिवेट करना होगा।

एक्टिवेट करने के लिए एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट www.onlinesbi.com लिंक पर क्लिक करना है।

अपनी आईडी को एक्टिवेट करने के लिए आपको पर्सनल बैंकिंग की सेक्शन में आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगइन पेज डिस्प्ले हो जाएगा। यहाँ पर New User? Register here/Activate के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

SBI में ऑनलाइन अकाउंट के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for SBI Online Account)

3 Photos (Passport size)

Pan Card

Mobile Number

Aadhaar card, Voter ID card, राशन कार्ड, बिजली का बिल (एड्रेस प्रूफ के लिए इनमें से कोई एक)

आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस (आइडेंटी प्रूफ के लिए इनमें से कोई एक)

Related

जानें, क्रेडिट कार्ड डिफॉल्टरों के लिए आरबीआई के दिशानिर्देश| RBI Guidelines For Credit Card Defaulters In Hindi
केनरा बैंक में सैलरी अकाउंट खुलवाने के फायदेǀ Canara Bank Salary Account Benefits in Hindi

नवीनतम लेख

  • देहरादून :(बड़ी खबर) कैबिनेट के साथ साथ दायित्वधारियों की निकल सकती है लाटरी
  • देहरादून : भाजपा जल्द करेगी नये प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा
  • देहरादून :(बड़ी खबर) धामी कैबिनेट ने दी भू कानून को मंजूरी
  • भारत क्यों बिछा रहा है टनल का जाल ?| Upcoming Tunnels In India

केटेगरी

हमारें बारें में

हमारी वेबसाइट पर फाइनेंस से जुड़े हर मुद्दे को गहराई के साथ कवर किया जाता है. हमारी वेबसाइट पर लिखें गये लेख सत्यता की हर कसौटी पर खड़ी उतरती हैं.

जरूरी पेज

  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Terms & Conditions
  • उत्तराखंड की ख़बरें

पोपुलर लेख

  • (5 स्टेप्स)योनो से क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें| Yono SBI Se Credit Card Apply
  • जानिए पोस्ट ऑफिस की घांसू स्कीम के बारे में, जिसमें करना होगा एक बार निवेश और हर महीने मिलेगी मोटी धनराशि
  • 1 जुलाई से लागू होगा डेबिट-क्रेडिट का नियम, ऑनलाइन कंपनियां नहीं कर पायेगी आपके कार्ड की डेटल सेव | Card tokenization in hindi
  • 5 सिंपल स्टेप्स में बिना पासबुक के अकाउंट नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका|Bina Passbook Ke Account Number Kaise Pata Kare

©2025 Kreditkar.com