यूनी क्रेडिट कार्ड पर मिलते हैं कई बेनिफिट ǀ Uni Credit Card Benefits in Hindi

Uni Credit Card Benefits in Hindi | यूनी क्रेडिट कार्ड के फायदे

दोस्तों, कुछ नए कॉन्सेप्ट के साथ युनि कार्ड अब भारतीय बाजार में उपलब्ध है। लोग इस कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं और इसकी मुफ्त सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। इस कार्ड को लेकर आपके मन में कई सवाल और शंकाएं हो सकती हैं और हम इस लेख में उन सभी का जवाब देने की कोशिश करेंगे आज हम आपको इस क्रेडिट कार्ड से जुडी कुछ ख़ास विशेषताएं और जानकारियां देंगे तो आप हमारे साथ इस लेख के अंत तक बने रहे जिससे की आपको इस क्रेडिट कार्ड की पूर्ण जानकारी हो सके।

यूनी क्रेडिट कार्ड क्या है?(What is Uni Credit Card in Hindi)

Uni Card भारत में SBM Bank द्वारा Design किया गया एक तरह का क्रेडिट कार्ड हैं जो अपने 1/3rd features के लिए प्रसिद्ध हैं। कार्ड का उद्देश्य कि जो लोग एक बार में फुल पेमेंट नहीं कर पाते हैं वह बिना किसी ब्याज के 3 महीनों की बराबर किस्तों में पेमेंट कर सकते हैं अगर वह एक बार में पेमेंट करते हैं तो उन्हें 1% कैशबैक का भी लाभ मिलता है

इस कार्ड के अंतर्गत कोई भी उपभोक्ता अगर शॉपिंग करता है तो जितने भी अमाउंट की शॉपिंग करता है यह कार्ड उसको 3 बराबर भागों में बांट देता है यानी कि ग्राहक को 3 महीनों में पेमेंट करना होता है बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के अगर उपभोक्ता फुल पेमेंट करना चाहता है तो उससे बदले में 1% कैशबैक भी यूनी क्रेडिट कार्डदेता है इसलिए इसका नाम Uni 1/3rd Card भी हैं।

यूनी क्रेडिट कार्ड के शुल्क और चार्ज।(Uni Credit Card Charges and fees in Hindi)

यूनी क्रेडिट कार्ड जॉइनिंग के लिए आपको किसी प्रकार की कोई जॉइनिंग फीस नहीं देनी पड़ती और यह बिल्कुल फ्री है और लाइफटाइम फ्री ही रहता है ।

यूनी क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं ( Uni Card in hindi)

  • बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के हर महीने 1/3 का भुगतान सकते है ।
  • कोई ज्वाइनिंग फीस नहीं होती है ।
  • कोई सालाना फीस नहीं होती है ।
  • जब आप पूरा भुगतान करते हैं तो 1% कैशबैक मिलता है ।
  • कम से कम दस्तावेज की जरूरत होती है ।
  • कोई physical दस्तावेज की जरूरत नहीं होती है।
  • इस कार्ड को किसी भी मॉल ,दुकान पर Online और Offline दोनो तरह से यूज कर सकते है।

यूनी क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं?(Uni credit card benefits in Hindi)

कोई ब्याज नहीं

 यूनी क्रेडिट कार्डआपके द्वारा खर्च किए हुए पैसे को 3 महीने में वापस लेता है। अगर आप टाइम पर पैसा नहीं दे पाए तो आपको ब्याज नहीं लगेगा आपको सिर्फ लेट फीस देनी होगी।

ट्रांजैक्शन सुविधा

आप यूनी क्रेडिट कार्डसे Online और offline दोनों तरह से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

कैशबैक सुविधा

सबसे बड़ा फायदा अगर आप पूरे पैसे को 1 महीने के बाद वापिस करते हो तो आपको अलग से 1% परसेंट कैशबैक  मिलेगा।

घर बैठे करें अप्लाई

यूनी क्रेडिट कार्डअप्लाई घर बैठे अपने फोन से ही अप्लाई कर सकते हैं।

उपयोग किए हुए पैसे का लेनदेन चेक करने के लिए आपको यूनि कार्ड (Uni Credit Card Application) की ऐप भी उपलब्ध होती है।

लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड

यह एक लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड (Lifetime free credit card) है। इस कार्ड को दुनिया की किसी भी कंट्री में प्रयोग कर सकते हैं।

यूनी क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कौन–कौन आवेदन कर सकता है(Who Is Eligible To Apply For Uni credit card in Hindi )

  • यूनी क्रेडिट कार्ड के लिए आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए।
  • आप India के निवासी होने चाहिए।
  • यूनी क्रेडिट कार्ड के लिए आपका सिबिल स्कोर  750 होना चाहिए।

यूनी क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कौन–कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है( Document For Uni Credit Card in Hindi )

  • आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए ।
  • आपको अपनी पर्सनल जानकारी नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर, ई -मेल आई डी, जैसी जानकारी देनी होती है ।