Application for address change in bank in hindi, बैंक खाते में पता बदलने के लिए एप्लीकेशन
इस पोस्ट के द्वारा आप जानेंगे कि कैसे हम बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं। बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखें.
बैंक में पता कैसे बदले(Bank Me Address Change Kaise Kare)
बैंक में पता बदलना काफी आसान काम है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बैंक में पता बदल सकते हैं. बैंक में पता बदलने की प्रोसेस निम्नलिखित है.
- बैंक में पता बदलने के लिए आपको बैंक जाना होगा
- फिर आपको फॉर्म या एप्लीकेशन के माध्यम से बैंक को नए पते की जानकारी होगी.
- आपको पता बदलने का कारण भी एप्लीकेशन में देना होगा.
- आपको नए पते से जुड़े दस्तावेज़ भी एप्लीकेशन में संग्लन करने होंगे.
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन या फॉर्म को बैंक कर्मचारी को सौंप देना होगा.
- कुछ दिनों बाद आपका बैंक खाते में नया पता अपडेट हो जायेगा.
बैंक में पता बदलने के लिए एप्लीकेशन(Application For Address Change In Bank In Hindi)
सेवा में ,
शाखा प्रबंधक ,
(यहां पर अपने बैंक शाखा का नाम लिखें)
विषय – एड्रेस चेंज करने के लिए आवेदन ।
महोदय ,
सविनय निवेदन है की मैं (अपना नाम लिखे) आपके बैंक का खाताधारक हूँ। मेरा खाता क्रमांक (अपना खाता नंबर लिखे)हैं । मैं अपने पुराने पते से नए पते मे शिफ्ट हो गया हूँ। मैं बैंक मे जो पुराना पता दर्ज है उसे बदलना चाहता हूँ और नया पता डलवाना चाहता हूँ।
अतः महोदय से निवेदन है की मेरे नए पते को मेरे खाते मे दर्ज करने की कृपा करे ।
धन्यवाद
भवदीय
नाम – अपना नाम लिखे.
पुराना पता: ( अपना पुराना पता लिखे )
नया पता: ( अपना नया पता लिखे )
बैंक अकाउंट नंबर –
मोबाइल नंबर –
हस्ताक्षर – अपनी sign करे
बैंक में पता बदलने के लिए एप्लीकेशन(Bank Me Address Change Application In Hindi)
bank me address change application in hindi
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
____ (बैंक का नाम)
____ (शाखा का पता)
दिनांक: _ / _ / __ (तारीख)
विषय – एड्रेस चेंज करने के लिए आवेदन ।
महोदय ,
मैं (आपका नाम)आपकी बैंक शाखा में एक खाताधारक हूँ ।
जिसकी संख्या (खाता नंबर) हैं । मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि हाल ही में मेरी कंपनी द्वारा मेरा ट्रांसफर पंजाब से दिल्ली किया गया है । आपके बैंक में मेरा बचत खाता है । मैं आपसे इस जानकारी को अपने रिकॉर्ड में अपडेट करने का अनुरोध करूंगा ।
भवदीय
नाम – अपना नाम लिखे.
पुराना पता: ( अपना पुराना पता लिखे )
नया पता: ( अपना नया पता लिखे )
बैंक अकाउंट नंबर –
मोबाइल नंबर –
हस्ताक्षर – अपनी sign करे
शादी के बाद बैंक अकाउंट में नाम और पता कैसे बदलें?
शादी के बाद बैंक अकाउंट में नाम और पता बदलने की प्रक्रिया थोड़ी जटिल ज़रूर है लेकिन ज़रूरी है.
- इसके लिए आपके पास मैरिज सर्टिफिकेट का होना ज़रूरी है.
- आपको मैरिज सर्टिफिकेट की कॉपी को बैंक में नाम बदलने की एप्लीकेशन या फॉर्म के साथ संग्लन करना होगा.
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन या फॉर्म को बैंक कर्मचारी को देना होगा.
- शादी के बाद बैंक में नाम बलदने की एप्लीकेशन नीचे दी गयी है.
बैंक में पता बदलने के लिए एप्लीकेशन(Application For Address Change In Bank In Hindi)
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय – एड्रेस चेंज करने के लिए आवेदन ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं रीना आपके बैंक की खाताधारक हूँ। मेरा खाता क्रमांक (अपना खाता नंबर लिखे)हैं । मेरी शादी दिल्ली से पंजाब हो गयी हैं और मेरा खाता आपकी ब्रांच दिल्ली में हैं और नया पता डलवाना चाहती हूँ।
अतः महोदय से निवेदन है की मेरे नए पते को मेरे खाते मे दर्ज करने की कृपा करे ।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
रीना
पुराना पता: ( अपना पुराना पता लिखे )
नया पता: ( अपना नया पता लिखे )
बैंक अकाउंट नंबर –
मोबाइल नंबर –
हस्ताक्षर – अपनी sign करे
बैंक ऑफ बड़ौदा में पता बदलने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में ,
शाखा प्रबंधक ,
बैंक ऑफ बड़ौदा, हल्दूचौड़, हल्द्वानी
विषय – एड्रेस चेंज करने के लिए आवेदन ।
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा खाता बैंक ऑफ़ बड़ौदा (पता) में है. मेरा खाता संख्या ……. है.हमारा परिवार पहले यहां किराये में रहता था लेकिन अब हमने घर बना लिया है इसलिए मेरा पता बदल चूका है.
अतः महोदय में अपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा खाते में एड्रेस बदलना चाहता हूँ.
धन्यवाद
आपका विश्वासी
रीना
पुराना पता: ( अपना पुराना पता लिखे )
नया पता: ( अपना नया पता लिखे )
बैंक अकाउंट नंबर –
मोबाइल नंबर –
हस्ताक्षर – अपनी sign करे
बैंक में एड्रेस चेंज करने से जुड़े सवाल
क्या शादी के बाद बैंक में सरनेम बदलना जरूरी है?
बैंक में सरनेम बदलना ज़रूरी नहीं है. यदि आपने मैरिज सर्टिफिकेट में नाम बदल दिया है तो आपको बैंक या अन्य डॉक्यूमेंट में नाम बदलना पड़ेगा.
क्या भारत में शादी के बाद पता बदलना जरूरी है?
शादी के बाद पता बदलना ज़रूरी नहीं लेकिन यदि आपने आधार कार्ड में पता अपडेट कर दिया है तो आपको पता बदलना पड़ सकता है.
निष्कर्ष
इस लेख में बैंक खाते में एड्रेस बदलने,bank me address change application in hindi से जुड़ी एप्लीकेशन के सैंपल दिए गये हैं. साथ ही शादी के बाद बैंक खाते में पता बलदने से जुड़ी एप्लीकेशन भी दी गयी है.